गूगल मीट क्या हैं और कैसे प्रयोग करें | Google Meet App Download कैसे करें | Google Meet Join कैसे करें | Google Meet Download कैसे करें | Google Meet Use कैसे करें | Google Meet Features क्या हैं | Google Meet App Kya Hai in Hindi
आज
आप इस लेख के माध्यम से गूगल मीट
कैसे काम करता हैं, गूगल मीट से
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें, Google
Meet Online, Google Meet Login, Google Meet Download for Windows 11, Google
Meet Classroom,
Is Google Meet free एवं Google Meet App Download for PC के
बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.
यह
भी पढ़ें - इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या
हैं और कैसे इस्तेमाल करें
गूगल
मीट हिंदी में - Google Meet in Hindi
कोरोना
महामारी की परिस्थिति में अधिकांश कंपनियां अपने कार्य यथा - कॉन्फ्रेंस, मीटिंग्स आदि
कार्य वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के द्वारा कर रही हैं.
वही
अधिकांश स्कूल, कालेज, कोचिंग जैसे
शिक्षण संस्थान भी शैक्षणिक कार्य वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप
के द्वारा ही कर रहे हैं.
इस
स्थिति को देखते हुए एवं भविष्य में बदलने वाली व्यवस्था के लिए गूगल ने वीडियो
कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल गूगल मीट को लांच कर दिया हैं .
हम
सभी इन्टरनेट से सम्बंधित काम बहुत आसानी और सुचारू रूप से कर सके इसके लिए गूगल हमारी सर्विस के लिए लेटेस्ट प्रोडक्ट को
लांच करता रहता हैं .
गूगल
मीट एक बहुत
बेहतरीन टूल हैं जिसकी सहायता से आप वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बहुत
ही आसानी से कर सकते हैं.
गूगल
ने विशेष फीचर्स के साथ वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल Google Meet Launch
किया हैं.
क्या
है गूगल मीट और गूगल मीट की विशेषताएं क्या
हैं एवं गूगल मीट ऐप क्या हैं के बारें में इस लेख के द्वारा विस्तार
से जानते हैं.
यह
भी पढ़ें - गूगल बार्ड एआई क्या हैं और
कैसे इस्तेमाल करें
गूगल मीट की जानकारी हिंदी में - Google Meet information in Hindi
लेख का नाम |
गूगल मीट क्या हैं |
प्रोग्राम का नाम |
गूगल मीट |
ऐप का नाम |
गूगल मीट ऐप |
कब घोषणा हुई |
09 मार्च 2017 |
कब लॉन्च हुआ |
09 मार्च 2017 |
किसने लॉन्च किया |
गूगल |
घोषणा किसने की |
गूगल सीईओ द्वारा |
किसने विकसित किया |
गूगल अल्फाबेट |
किस प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगा |
आईओएस, एंड्राइड, विंडोज |
प्रतिस्पर्धा / प्रतियोगी |
ज़ूम, जिओ
मीट, व्हाट्सएप्प |
लॉग इन विधि |
जीमेल आईडी, G Suite द्वारा |
किस डिवाइस पर काम करेगा |
स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप |
श्रेणी |
|
गूगल मीट लिंक |
https://meet.google.com/ |
आधिकारिक वेबसाइट |
https://www.google.com/ |
यह
भी पढ़ें - टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं
गूगल मीट क्या हैं - What is Google Meet in Hindi
गूगल
मीट गूगल की वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस हैं जिसका प्रयोग आप
अपनी जीमेल ईमेल आईडी के जरिये बहुत आसानी से कर सकते हैं.
गूगल
मीट वीडियो कॉफ्रेंस कालिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसे
प्रोफेशनल रूप में इस्तेमाल करने के लिए डिजाईन किया गया हैं.
गूगल
अपने दो उत्पाद गूगल हैंगआउट्स एवं गूगल चैट को बंद कर
रहा हैं, यूज़र्स अब इन दोनों प्लेटफ़ॉर्म की सेवाएँ गूगल मीट में प्राप्त कर सकते
हैं.
सामान्यता
हम किसी मित्र, रिश्तेदार से
वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस के लिए WhatsApp App,
JIO Meet, ज़ूम वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का प्रयोग करते हैं परन्तु यदि हमें अपने कार्यालय (Office) के सहकर्मी
से वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस के जरिये जुड़ना हो तो हम गूगल
मीट की सहायता से बहुत आसानी से GMail ईमेल के
जरिये उनसे जुड़कर अपना काम कर सकते हैं.
अन्य
वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस जैसे - WhatsApp App, JIO Meet, ज़ूम
वीडियो कॉलिंग ऐप GMail ईमेल के
जरिये नहीं काम करते हैं इसलिए Google Meet वीडियो
कॉलिंग सर्विस कॉन्फ्रेंस, मीटिंग्स, स्कूल, कालेज, कोचिंग जैसे
शिक्षण संस्थान के लिए बहुत ही अच्छी सर्विस हैं.
गूगल
मीट को WhatsApp, JIO Meet, ज़ूम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप से बहुत अच्छे रूप में देखा जा रहा हैं. गूगल मीट वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस में आप एक साथ 250
लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, वही WhatsApp App,
JIO Meet, ज़ूम वीडियो कॉलिंग ऐप से आप एक साथ
100 लोगों के
साथ जुड़ सकते हैं.
गूगल ने गूगल मीट की
सभी सेवाओं को अभी निःशुल्क (Is
Google Meet free) ही रखा हैं इसलिए गूगल मीट वीडियो
कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस में आप एक साथ 250 लोगों के साथ
जुड़कर चाहे जितनी देर वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं.
वही
ज़ूम वीडियो कॉलिंग ऐप में आप 40 मिनट तक ही फ्री
सेवा का लाभ उठा
सकते हैं. ज़ूम वीडियो कॉलिंग ऐप का प्रयोग 40
मिनट से ज्यादा करने के लिए आपको ज़ूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन
प्लान लेना पड़ेगा.
यह
भी पढ़ें - Blogger में Multiple Author कैसे Add करें
गूगल मीट की घोषणा कब की गई - When was Google Meet announced
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई
ने गूगल एआई बार्ड की घोषणा दिनांक 09 मार्च 2017 दिन सोमवार को की थी.
यह
भी पढ़ें - Blogger में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें
गूगल मीट कब लॉन्च हुआ - Google Meet Launch Date
गूगल मीट को दिनांक 09 मार्च 2017 दिन को गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा
लॉन्च किया गया हैं.
यह
भी पढ़ें - मेटावर्स क्या हैं और कैसे
काम करता हैं
गूगल
मीट किस देश का हैं - Google Meet Developed by which country
गूगल
मीट सबसे बड़ी अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल का प्रोडक्ट हैं इसलिए गूगल मीट संयुक्त
राज्य अमेरिका देश का हैं.
यह
भी पढ़ें - Twitter Video Download कैसे करें
गूगल मीट का मालिक कौन हैं -
Google Meet Owner in
Hindi
गूगल मीट संयुक्त राज्य अमेरिक की
प्रमुख टेक कंपनी गूगल द्वारा विकसित किया गया वीडियो कालिंग अथवा वीडियो
कांफ्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं इसलिए गूगल मीट का स्वामित्व गूगल अल्फाबेट के पास
हैं.
यह
भी पढ़ें - Signal Messenger Group क्या हैं
गूगल
मीट ऐप क्या हैं - What is Google Meet App in Hindi
गूगलने
Google Meet App भी
लांच किया हैं. गूगल मीट ऐप एक Enterprise Grade Video Conferencing App हैं
जिसकी सहायता से कोई भी जीमेल यूजर बहुत आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के
लिए ऑनलाइन मीटिंग क्रिएट कर सकता हैं. गूगल मीट ऐप एंड्राइड और आईओएस प्लेटफ़ॉर्म
पर चलेगा.
यह
भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें
गूगल
मीट ऐप डाउनलोड कैसे करें - How to Download Google Meet App in Hindi
आपके
स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग
सिस्टम के अनुसार गूगल
मीट एप्लीकेशन उपलब्ध हैं.
यदि आपके स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग
सिस्टम एंड्राइड हैं तो आप गूगल
मीट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से तथा यदि आपके स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग
सिस्टम iOS हैं
तो आप गूगल मीट ऐप को एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं .
Google Meet Android App Download Link - Download
Google Meet iOS App Download Link - Download
यह
भी पढ़ें - IRCTC क्या हैं और कैसे एकाउंट बनाये
विंडोज
के लिए गूगल मीट कैसे डाउनलोड करें - How
to Download Google Meet for Windows, Google Meet Download for Windows
गूगल
मीट का कोई सॉफ्टवेयर नहीं हैं इसलिए आपको गूगल मीट डाउनलोड करने की
आवश्यकता नहीं हैं. आप दिए गए लिंक की सहायता से गूगल मीट का प्रयोग अपने
लैपटॉप और कंप्यूटर के ब्राउज़र पर भी कर सकते हैं.
गूगल
मीट वीडियो कॉलिंग सर्विस लैपटॉप एवं डेस्कटॉप में प्रयोग होने वाले मैक ओएस एवं विंडोज
प्लेटफ़ॉर्म पर भी चलेगा. यदि आप गूगल मीट का प्रयोग लैपटॉप एवं डेस्कटॉप में करना
चाहते हैं तो आप को कैमरा एवं माइक की
आवश्यकता होगी.
आप
अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर गूगल मीट का
प्रयोग करना चाहते हैं तो निम्नलिखित लिंक का प्रयोग करें.
Google Meet Link for Windows - https://meet.google.com/
यह
भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
गूगल
मीट की विशेषताएं क्या हैं - What are the features of Google Meet in
Hindi
गूगल
मीट एक वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्महैं, जिससे ऑनलाइन
शिक्षा, पारिवारिक सदस्यों, दोस्तों और ऑफिस मीटिंग के लिए ऑनलाइन वीडियो
कांफ्रेंसिंग की जा सकती हैं. गूगल मीट फीचर्स निम्न लिखित हैं.
यह
भी पढ़ें - कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर क्या हैं
1 - वीडियो
कांफ्रेंस फीचर्स - Google Meet Video Conference Features
गूगल
मीट का मुख्य फीचर्स वीडियो कांफ्रेंस का हैं. इस फीचर्स की सहायता से आप बिना
किसी सॉफ्टवेयर के अपने कम्प्यूटर अथवा
लैपटॉप से किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - JioMart क्या है, JioMart से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे
2 - प्रेसेंटेशन
फीचर्स - Google Meet Presentation Features
गूगल
मीट में आप अपनी स्क्रीन शेयर करके अपनी टीम मेट अथवा क्लाइंट को अपने प्रोजेक्ट
का प्रेसेंटेशन दे सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप
लॉक कैसे लगायें
3 - G Suite इंटीग्रेशन
फीचर्स - Google Meet G Suite integration Features
G Suite एक विशेष
प्रकार का पैकेज हैं जिसमे गूगल द्वारा क्लाउड बेस्ड सर्विस दी जाती हैं. G Suite Package में
एक डोमेन दिया जाता हैं जिसमे जीमेल, गूगल मीट, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेण्डर एवं
गूगल की अन्य सेवाएँ फ्री में एक्सेस करने की सुविधा प्रदान की जाती हैं. इसी
पैकेज में गूगल मीट के द्वारा आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक डायल फ़ोन नंबर
भी प्रदान किया जाता हैं.
यह
भी पढ़ें - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे लिंक करें
4 - प्रश्न उत्तर
फीचर्स - Google Meet Q & A Features, Google Meet
Question Answer Features
गूगल
मीट ने नए क्वेश्चन आंसर फीचर्स को ऐड किया हैं. इस फीचर्स के द्वारा टीम मेट अथवा
क्लाइंट अथवा विद्यार्थी वीडियो कांफ्रेंस को डिस्टर्ब नहीं करते हुए अलग से अपने
प्रश्नों को पूछ सकते हैं. जिसका उत्तर होस्ट इस फीचर के द्वारा प्रश्नकर्ता को
अलग से दे सकता हैं.
यह
भी पढ़ें - WhatsApp Delete Message Recovery कैसे करें
5 - पोल फीचर्स - Google Meet Poll Features
यह
गूगल मीट का नया फीचर्स हैं जिसमे लोग होस्ट पोल क्रिएट करके लोगों से उनके सुझाव
को जान सकते हैं. पोल के द्वारा कई प्रकार के ऑनलाइन क्विज गेम खेल सकते हैं साथ
ही विद्यार्थियों एवं कस्टमर्स का फीडबैक भी जान सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Instagram Video Download कैसे करें
6 - कंपेनियन मोड
चेक इन फीचर्स - Companion Mode Check in Features
यह
गूगल मीट का लेटेस्ट फीचर्स हैं जिसमे अगर कोई कांफ्रेंस रूम से मीटिंग में शामिल
होता हैं तो वे उस स्पेसिफिक रूम में चेक इन करने के लिए अपने पर्सनल डिवाइस पर
कंपेनियन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. रूम चेक इन यह सुनिश्चित करने में मदद करता
हैं कि मीटिंग में शामिल प्रत्येक व्यक्ति अपना नाम देख सकता हैं. रूम चेक इन
डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध होगा, लेकिन एडमिन इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - रक्षा बंधन कब है और क्यों मनाया जाता है
गूगल
मीट की आईडी कैसे बनाये - How to create Google Meet Id
गूगल
मीट पर अपनी ID कैसे
बनाये की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप
पर्सनल उपयोग के लिए, व्यावसायिक उपयोग के लिए एवं G Suite Admin के उपयोग के लिए गूगल मीट आईडी
बना सकते हैं. गूगल मीट आईडी बनाने के बाद आप गूगल मीट लॉग इन करके वीडियो
कांफ्रेंस कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - रथयात्रा क्या है और क्यों
मनाया जाता हैं
पर्सनल
उपयोग के लिए गूगल मीट आईडी कैसे बनाये - How
to create Google Meet id for personal use
यदि
आप गूगल मीट का उपयोग व्यक्तिगत रूप से करना चाहते हैं अर्थात् गूगल मीट का
इस्तेमाल स्वयं के लिए करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले जीमेल आईडी बनाइए. इसके बाद
आप जीमेल आईडी की सहायता से गूगल मीट लॉग इन कीजिये और मीटिंग क्रिएट
कीजिये.
यह
भी पढ़ें - WhatsApp Video Call Record कैसे करें
व्यावसायिक
उपयोग के लिए गूगल मीट आईडी कैसे बनाये - How
to create Google Meet id for commercial use
यदि
आप गूगल मीट का उपयोग व्यावसायिक रूप से करना चाहते हैं अर्थात् गूगल मीट का
इस्तेमाल ऑफिस अथवा कंपनी के लिए करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको G Suite यूजर बनना
पड़ेगा. जिन लोगों की प्रोफेशनल आईडी होती हैं उन्हें G Suite यूजर कहा
जाता हैं.
यहाँ
पर लोगों को ज्यादा डाटा सेव करने के लिए ज्यादा स्पेस मिलता हैं और लोग गूगल के
अन्य एप्लीकेशन का भी प्रयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं.
G Suite यूजर अपनी
आईडी से गूगल मीट लॉग इन करके वीडियो कांफ्रेंस अथवा वीडियो कॉल कर सकते
है.
यह
भी पढ़ें - WhatsApp Call Record कैसे करें
G Suite Admin के
उपयोग के लिए गूगल मीट आईडी कैसे बनाये - How
to Create a Google Meet ID to Use G Suite Admin
गूगल
ने G Suite एवं
G Suite for Education में गूगल मीट
को अपडेट करके अटैच कर दिया हैं. अब कोई भी G
Suite यूजर अपनी आईडी से गूगल मीट लॉग इन
करके वीडियो कॉल कर सकते है.
यह
भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 में Screenshot कैसे लें
गूगल
मीट कैसे काम करता हैं - How Google Meet works in Hindi
गूगल
मीट प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से आप अपने से दूर किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉल कर
सकते हैं. आप गूगल मीट प्लेटफ़ॉर्म अथवा गूगल मीट ऐप पर जीमेल आई डी द्वारा लॉग इन
कीजिये और स्टार्ट ऑप्शन पर क्लिक करके मीटिंग शुरू कर सकते हैं. आप मीटिंग लिंक
को शेयर करके अन्य लोगो को भी ऐड कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 क्या है
गूगल
मीट का इस्तेमाल क्यों करें - Why use Google Meet in Hindi
गूगल मीट का प्रमुख उद्देश्य आपके
वीडियो मीटिंग एक्सपीरियंस को बहुत आसान बनाना हैं. किसी भी डिवाइस के द्वारा लोग
बहुत आसानी से वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा ऑनलाइन जुड़कर अपना काम कर सकें.
गूगल मीट ऐप बहुत ही लाइट एवं फ़ास्ट इंटरफ़ेस वाला
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप हैं जिसे आप जीमेल आईडी के द्वारा बिलकुल फ्री में प्रयोग
कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Telegram में अपना Mobile Number कैसे Hide करें
गूगल
मीट का इस्तेमाल कैसे करें - How to use Google Meet in Hindi
गूगल
मीट का प्रयोग आप
अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं. गूगल मीट का प्रयोग
लैपटॉप एवं डेस्कटॉप में करना चाहते हैं तो आप को कैमरा एवं माइक की आवश्यकता
होगी. गूगल मीट हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड, आईओएस, मैक, एवं विंडोज में
इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Telegram Message कैसे Schedule करें
मोबाइल
में गूगल मीट कैसे उपयोग करें - How to use Google Meet in mobile in Hindi
स्मार्टफोन
में गूगल मीट का प्रयोग बहुत आसानी
से कर सकते हैं.
1 - सबसे
पहले अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार गूगल मीट ऐप डाउनलोड करके
इंस्टाल कर लीजिये.
2 - इसके
बाद गूगल मीट एप्लीकेशन ओपन कीजिये.
3 - अब
आप अपनी जी मेल आईडी से लॉग इन कीजिये.
4 - आपके
स्मार्टफोन पर एक नया
पेज खुल जायेगा. इस नए पेज पर आपके सामने दो विकल्प “New Meeting एवं Meeting Code” Show होंगे.
5 - New
Meeting Option से आप किसी व्यक्ति से नई मीटिंग प्रारंभ कर
सकते हैं. New Meeting करने
के लिए आप जिसके साथ वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी हैं उसका जीमेल ईमेल लिख
लीजिये और उस व्यक्ति को वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Invite कीजिये.
6 - Meeting
Code Option से आप ग्रुप में चल रहे वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Telegram Theme कैसे Change करें
डेस्कटॉप/लैपटॉप में
गूगल मीट कैसे उपयोग करें - How to use Google Meet on Desktop/Laptop in
Hindi
पीसी
में गूगल मीट का उपयोग करने के दो
तरीके हैं.
पहला
तरीका
1- आप गूगल
मीट ऑफिसियल लिंक को क्लिक कीजिये.
2 - अब
आप अपनी जी मेल आईडी से लॉग इन कीजिये.
3 - आपके
कम्प्यूटर पर एक नया
पेज खुल जायेगा. इस नए पेज पर आपके सामने दो Option
“New Meeting एवं Meeting Code” Show होंगे.
4 - New
Meeting Option से आप किसी व्यक्ति से नई Meeting प्रारंभ
कर सकते हैं. New Meeting करने
के लिए आप जिसके साथ वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी हैं उसका जीमेल ईमेल लिख
लीजिये और उस व्यक्ति को वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Invite कीजिये.
5 - Meeting
Code Option से आप ग्रुप में चल रहे वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Aarogya Setu App से COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Online Registration कैसे करें
दूसरा
तरीका
1 - आप
अपनी जीमेल आईडी ओपन कीजिये.
2 - GMail
ईमेल
को ओपन करने के बाद आपके GMail ईमेल के लेफ्ट
साइड में आपको
गूगल मीट वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस का बटन दिखाई देगा.
3 - इस
बटन को क्लिक करके आप कॉन्फ्रेंस, मीटिंग्स, शैक्षणिक
कार्य जैसे काम वीडियो कॉलिंग सर्विस के जरिये कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - WhatsApp Calling से Mobile Data कैसे बचाये
गूगल
मीट से वीडियो कॉलिंग/वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करे - How to do video calling / video
conferencing with Google Meet in Hindi
गूगल
मीट से वीडियो कॉल कैसे करें के बारें
में ऊपर जानकारी दी जा चुकी हैं. यदि आप गूगल मीट लैपटॉप में प्रयोग करना चाहते
हैं तो दिए गए गूगल मीट लिंक का प्रयोग करे और यदि आप गूगल मीट का प्रयोग
स्मार्टफोन में करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार गूगल
मीट ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये.
इसके
बाद अपनी जीमेल ई मेल से गूगल मीट लॉग इन करके गूगल मीट मीटिंग क्रिएट
कर सकते हैं अथवा गूगल मीट मीटिंग ज्वाइन भी कर सकते हैं. इस प्रकार से आप
गूगल मीट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - Signal Private Messenger App क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
गूगल
मीट पर मीटिंग कैसे करें - How to set up a meeting on Google Meet in
Hindi
गूगल
मीट पर मीटिंग ज्वाइन कैसे करें (How
to Join a Meeting on Google Meet in Hindi) की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.
सबसे
पहले आप गूगल मीट लॉग इन कीजिये. इसके बाद आपके सामने न्यू मीटिंग एवं मीटिंग
कोड ऑप्शन दिखाई देगा. नई मीटिंग क्रिएट करने के लिए न्यू मीटिंग विकल्प क्लिक
कीजिये. इसके बाद आप जिन लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना चाहते हैं उनका जीमेल
आईडी लिखकर उन्हें Invite कीजिये.
गूगल
मीट ज्वाइन करने के लिए आप मीटिंग कोड ऑप्शन से ग्रुप में चल रहे वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - CoWIN App क्या हैं, CoWIN Web Portal क्या हैं
गूगल मीट पर कितने लोग जुड़ सकते हैं - How many people can join on Google Meet
व्यक्तिगत
गूगल एकाउंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आयोजित गूगल मीटिंग में एक साथ 100 लोग शामिल
हो सकते हैं.
गूगल
वन के ऐसे सदस्य
जिन्होंने 2 टीबी या
उससे ज़्यादा स्टोरेज प्लान लिया है, के द्वारा आयोजित गूगल मीटिंग में एक साथ 100 लोग शामिल
हो सकते हैं.
गूगल
वर्क स्पेस वर्शन में गूगल मीट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या निम्नवत हैं.
गूगल वर्क
स्पेस वर्शन |
गूगल मीट
मीटिंग में शामिल होने वालों की संख्या |
बिजनेस
स्टार्टर, फ्रंटलाइन, एजुकेशन
फंडामेंटल्स, एजुकेशन
स्टैंडर्ड, जी
सूट बेसिक |
100 |
बिजनेस
स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज
एसेंशियल्स, एसेंशियल्स, जी
सूट बिजनेस, नॉन
प्रॉफिट |
150 |
टीचिंग, लर्निंग
अपग्रेड, एसेंशियल
स्टार्टर, एंटरप्राइज
स्टार्टर |
250 |
बिजनेस
प्लस, एंटरप्राइज
स्टैंडर्ड |
500 |
एंटरप्राइज
प्लस, एंटरप्राइज
एसेंशियल प्लस, एजुकेशन
प्लस |
500+500
(सिर्फ देखने के लिए शामिल होंगे) |
यह
भी पढ़ें - Aarogya Setu App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें
गूगल
मीट के फायदे क्या हैं - What are the advantages of Google Meet in
Hindi
गूगल
मीट के लाभ (Google Meet Benefits in Hindi)
निम्नलिखित हैं.
1 - गूगल
मीट की सहायता से आप इन्टनेट के द्वारा मोबाइल फ़ोन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर
सकते हैं.
2 - गूगल
मीट से आप एक साथ 250 लोगों के साथ
जुड़कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं.
3 - गूगल
मीट को आप किसी भी डिवाइस जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट, पर्सनल कम्प्यूटर, आई फ़ोन, आई
पैड एवं स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं.
4 - गूगल
मीट में आप अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
5 - मीटिंग
होस्ट गूगल मीट में अपनी सुविधानुसार प्रतिभागी को म्यूट कर सकता हैं एवं मीटिंग
में ऐड तथा रिमूव भी कर सकता हैं.
6 - गूगल
मीट में आप मीटिंग सेशन को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं जो कि गूगल ड्राइव में स्टोर
होती जाती हैं.
7 - गूगल
मीट एन्क्रिप्टेड हैं इसलिए प्राइवेसी के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
8 - गूगल
मीट का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि यदि कोई व्यक्ति गूगल मीट वीडियो कॉलिंग सर्विस का
प्रयोग अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर पर कर रहा हो और सामने वाला व्यक्ति गूगल मीट वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म का प्रयोग स्मार्टफोन पर भी कर सकता है.
9 - WhatsApp,
JIO Meet, ज़ूम वीडियो कॉलिंग ऐप में आपको
वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है
और वही गूगल मीट वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म का प्रयोग करने के लिए आपको जीमेल ईमेल की
आवश्यकता होती हैं.
यह भी पढ़ें - Diksha App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे
गूगल मीट के नुकसान क्या हैं - What are the disadvantages of Google Meet in Hindi
1 - गूगल
मीट के फ्री वर्शन में वीडियो रिकॉर्डिंग और 24 घंटे
मीटिंग विकल्प नहीं मिलते हैं.
2 - यदि
आपके स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड लगे हैं तो मीटिंग करने में समस्या आती हैं.
3 - गूगल
मीट पर आप एक समय में एक स्क्रीन पर अधिकतम 16 लोगों
को ही देख सकते हैं.
4 - गूगल
मीट में ऑडियो फ़िल्टर की कमी हैं.
5 - जिस
मीटिंग में केवल एक व्यक्ति ही जुड़ा होता हैं, वह मीटिंग स्वयं से समाप्त हो जाती
हैं.
यह भी पढ़ें - Instagram Reels क्या है और कैसे Create करें
क्या
गूगल मीट सुरक्षित हैं - Is Google Meet safe in Hindi
गूगल
मीट एन्क्रिप्टेड हैं इसलिए प्राइवेसी के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित हैं. गूगल
ने सभी यूजर को आश्वासन दिया हैं कि गूगल मीट यूजर की निजता एवं डाटा को पूर्ण रूप
से सुरक्षित रखा जायेगा.
यह भी पढ़ें - Google Keen क्या है और कैसे इस्तेमाल करें
Google Meet FAQ - Google Meet App frequently asked questions
प्रश्न - गूगल
मीट का उद्देश्य क्या हैं?
उत्तर - किसी भी डिवाइस के द्वारा लोग बहुत
आसानी से वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा ऑनलाइन जुड़कर अपना काम कर सकें, यही गूगल मीट
का उद्देश्य हैं.
प्रश्न - गूगल मीट के साथ त्योहार कैसे मनाये?
उत्तर - कोविड के कारण लोग एक दूसरे से मिल जुल
नहीं पा रहे हैं इसलिए गूगल मीट के द्वारा लोग बहुत आसानी से वीडियो कांफ्रेंसिग
द्वारा अपने मित्रों, परिवार से ऑनलाइन जुड़कर धूमधाम से त्योहार मना सकते हैं.
प्रश्न - गूगल मीट मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर - गूगल मीट ऐप आप प्ले स्टोर या एप्पल
स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रश्न - गूगल मीट कैसे यूज करें?
उत्तर - आप गूगल मीट ऐप या गूगल मीट लिंक के द्वारा
जीमेल की सहायता से गूगल मीट लॉग इन करके मीटिंग क्रिएट या मीटिंग ज्वाइन कर सकते
हैं.
प्रश्न - डेस्कटॉप या लैपटॉप में गूगल मीट कैसे
डाउनलोड करें?
उत्तर - Google Meet App Download
for PC के लिए नहीं हैं. आप जीमेल में दिए गए गूगल मीट ऑप्शन से डेस्कटॉप या
लैपटॉप में गूगल मीट उपयोग कर सकते हैं.
प्रश्न - कम्प्यूटर में गूगल मीट कैसे इंस्टाल
करें?
उत्तर - Google Meet App Download for Windows के लिए नहीं हैं. आप इसे सीधे गूगल मीट
लिंक की सहायता से गूगल मीट लॉग इन करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रश्न - गूगल मीट के लॉन्च हुए दो नए फीचर्स
क्या हैं?
उत्तर - गूगल मीट में दो नए Q
&A Features और Poll
Features ऐड हुए हैं.
प्रश्न - Q
& A Features का उपयोग कैसे करें?
उत्तर - गूगल मीट में सभी यूजर सवाल जवाब
फीचर्स को इनेबल करें. जिसे सवाल पूछना हैं वह अपना प्रश्न टाइप करे, वह प्रश्न
होस्ट के ई मेल पर पहुँच जायेगा. अब होस्ट जिस प्रश्न का उत्तर देना चाहता हैं वह
दे सकता हैं.
प्रश्न - गूगल मीट में क्या क्या फीचर्स हैं?
उत्तर - गूगल मीट में प्रमुख रूप से वीडियो कांफ्रेंस फीचर्स, प्रेसेंटेशन
फीचर्स, G Suite इंटीग्रेशन
फीचर्स, प्रश्न उत्तर फीचर्स Q & A Features, कंपेनियन
मोड चेक इन फीचर्स एवं पोल फीचर्स Poll Features
हैं.
प्रश्न - गूगल मीट लिंक की समय सीमा कितनी हैं?
उत्तर - आप जब तक मीटिंग चालू रखेंगे तब तक
गूगल मीट लिंक काम करेगा.
प्रश्न - गूगल मीट में एकसाथ अधिकतम कितने लोग
ऐड होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं?
उत्तर - गूगल मीट में गूगल वर्क स्पेस वर्शन
के बिजनेस प्लस और एंटरप्राइज स्टैण्डर्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर एकसाथ अधिकतम 500 लोग जुड़कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर
सकते हैं.
प्रश्न - Google
Meet App किस देश का हैं?
उत्तर - गूगल मीट ऐप अमेरिका देश का हैं.
प्रश्न - गूगल मीट के फायदे और नुकसान क्या हैं?
उत्तर - गूगल मीट का इंटरफेस बहुत आसान हैं
जिसमे अधिक तकनीकी ज्ञान के बिना भी उपयोगकर्ता मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
गूगल मीट में स्क्रीन शेयरिंग की क्वालिटी अच्छी नहीं हैं.
प्रश्न - गूगल मीट कब आया था?
उत्तर - गूगल मीट की शुरूआती रिलीज तारीख 09 मार्च 2017 हैं.
प्रश्न - गूगल मीट क्यों जरुरी हैं?
उत्तर - गूगल मीट की सहायता से शिक्षक
कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन के माध्यम से एक समय में छात्रों के समूह के साथ ऑनलाइन
क्लास सुरक्षित तरीके से आयोजित कर सकते हैं.
प्रश्न - गूगल मीट में कितनी देर तक वीडियो कॉल
कर सकते हैं?
उत्तर - गूगल मीट के फ्री प्लान में अधिकतम 01 घंटा और पेड प्लान में 24 घंटे तक कॉल कर सकते हैं.
प्रश्न - गूगल मीट में नया क्या हैं?
उत्तर - गूगल मीट पर एक नया फीचर्स कंपेनियन
मोड चेक इन फीचर्स
ऐड किया गया हैं.
प्रश्न - Google
Meet mein adhiktam kitne pratibhagi online jud sakte hain?
उत्तर - गूगल मीट में अधिकतम 100 प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें - WhatsApp Web क्या हैं और कंप्यूटर पर कैसे काम करता हैं
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
गूगल मीट ऐप क्या हैं और कैसे डाउनलोड
करें इन हिंदी पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने गूगल मीट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें, Google Meet App Download कैसे
करें, Google Meet Download कैसे
करें, गूगल मीट के नुकसान क्या हैं, गूगल मीट
का भविष्य क्या हैं, गूगल मीट की चुनौतियाँ क्या हैं, गूगल मीट एकाउंट कैसे बनाये,
गूगल मीट लिंक कैसे बनाये एवं Google Meet Online in
Hindi के
बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको What is Google Meet in
Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article
गूगल मीट क्या हैं और कैसे प्रयोग करें को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह
भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं
देखभाल करने के आसान उपाय
यह
भी पढ़ें - तरबूज के फायदे और नुकसान
0 Comments