Blogger
में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें | How
to Republish Old Post in Present Date in Blogger in Hindi
आज आप इस लेख के माध्यम से ब्लॉगर
ब्लॉग में पुरानी पोस्ट को Present Date में
Re-Publish कैसे करें हिंदी में एवं Blogger में Old
Post को Present
Date में Re-Publish
करने का क्या तरीका हैं हिंदी में के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त करेंगे.
ब्लॉगिंग के द्वारा आप अपनी जानकारी को
अन्य लोगों के साथ शेयर करते हैं. ब्लॉगिंग में सक्सेस के लिए आप अपने ब्लॉग अथवा
वेबसाइट पर पब्लिश आर्टिकल को हमेशा अपडेट करते रहिये.
अब आप सिर्फ पोस्ट को ही अपडेट मत
कीजिये आप उस पोस्ट को Present Date में
Republish भी कीजिये. जिससे वह आर्टिकल आपके ब्लॉग के होमपेज पर सबसे ऊपर
दिखाई देने लगेगा और पुराने रीडर को यह पता चल जायेगा कि आपने आर्टिकल में कुछ नया
अपडेट किया हैं.
यह
भी पढ़ें - Breadcrumbs Error / Issue कैसे Fix करें, Breadcrumbs data -
vocabulary.org Schema Deprecated Error को कैसे Resolve करें
ब्लॉग की Old Post को Present Date में Republish क्यों करें - Why
Republish Old Post of Blog in Present Date in Hindi
यदि आपने अपने ब्लॉग पर किसी विषय में
कंटेंट पब्लिश किया हैं और कुछ समय बाद उस विषय में कुछ नया अपडेट आया हैं तो आप
अपने उस लेख में नए अपडेट को भी शामिल करते हुए ब्लॉग को अपडेट कीजिये. जिससे यूजर
को आपके ब्लॉग से लेटेस्ट जानकारी प्राप्त होती रहे और यूजर आपके ब्लॉग से जुड़ा
रहें.
जिस पोस्ट को आप लेटेस्ट अपडेट करते
हैं उस पोस्ट को गूगल उतना अधिक रैंक करवाता हैं साथ ही
पोस्ट को पढने वाले यूजर को भी पसंद आता हैं.
यदि आप पोस्ट को अपडेट नहीं करते हैं
तो यूजर आपके आर्टिकल को नहीं पढ़ेगा और धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम
होता जायेगा.
यह
भी पढ़ें - IRCTC क्या हैं, IRCTC पर Account कैसे बनाये
ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को वर्तमान तिथि में अपडेट करने के फायदे - Benefits of updating old blog posts to the current date in Hindi
1 - ब्लॉग अथवा वेबसाइट की पुरानी पोस्ट को
वर्तमान तिथि में अपडेट करने से नए विजिटर को नए कंटेंट पढ़ने को मिलेंगे.
2 - ब्लॉग की ओल्ड पोस्ट को Current
Date में रीपब्लिश करने से पुराने रीडर्स को यह मालूम हो जायेगा
कि आपने अपने आर्टिकल में कुछ परिवर्तन किया हैं और वह उस लेख को पुनः पढ़ेगा.
3 - ब्लॉग पोस्ट को Present
Date में
Republish करने से गूगल एवं अन्य सर्च इंजन उस पोस्ट को
सर्च रैंकिंग में प्रोमोट करते हैं.
यह
भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और Online Apply Booking कैसे करें
Blogger
Old Post को Present
Date में
Republish
कैसे करे - How
to Republish Blogger Old Post in Present Date in Hindi
ब्लॉगर ब्लॉग में Old
Post को Present
Date में Re-Publish
करने का तरीका बहुत आसान हैं. ब्लॉगर अथवा Blogspot
यूजर निम्न तरीके से पुरानी ब्लॉग
पोस्ट को Present
Date में रीपब्लिश कर सकते हैं.
1 - सबसे पहले आप blogger.com
को open कीजिये.
2 - अब आप ई मेल एवं पासवर्ड की सहायता से
ब्लॉगर लॉग इन कीजिये.
3 - अब आपके सामने ब्लॉगर डैशबोर्ड open हो जायेगा.
4 - फिर आप पोस्ट सेक्शन को open कीजिये. यहाँ आपके ब्लॉग पर पब्लिश
कंटेंट दिखाई देगा.
5 - अब आप जिस पोस्ट को Present
Date में
Re-Publish करना चाहते हैं उस पोस्ट को क्लिक
कीजिये. अब पोस्ट open हो जाएगी.
6 - अब आप Right Side में Published On ऑप्शन पर click कीजिये.
7 - अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
आप Automatic
ऑप्शन clickकरके Done बटन पर click कर दीजिये.
8 - इसके बाद Right
Side
में ऊपर की तरफ अपडेट बटन पर click कर दीजिये.
9 - अब आपकी ब्लॉगर Old
Post Present Date में Republish हो गयी हैं, साथ ही यह अपडेटेड पोस्ट
ब्लॉग के होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाई भी देने लगेगी.
यह
भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
Blogspot में Old
Post को Present
Date में Republish
कैसे करे in
Hindi
पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को
वर्तमान तिथि में अपडेट कैसे करें in Hindi, ब्लॉगर ब्लॉग में Old
Post को Present
Date में
कैसे Republish करें in Hindi एवं ब्लॉग की Old
Post को Present
Date में
Republish करने के क्या लाभ हैं in
Hindi के
बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको Blogger
में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें in
Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article
ब्लॉगर
वेबसाइट में
Old Post Present Date में कैसे Republish करें in
Hindi
को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह
भी पढ़ें - Signal Messenger Group क्या हैं
यह
भी पढ़ें - Twitter Video Download कैसे करें
यह भी पढ़ें - मेटावर्स क्या हैं और कैसे काम करता हैं
0 Comments