सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें | सैमसंग ऐप लॉक कैसे करें | How to set App Lock in Samsung Smartphone | Samsung Trips and Tricks 2021

सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें | सैमसंग ऐप लॉक कैसे करें | How to set App Lock in Samsung Smartphone | Samsung Trips and Tricks 2021


सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें | सैमसंग ऐप लॉक कैसे करें | How to set App Lock in Samsung Smartphone | Samsung Trips and Tricks 2021

आज आप इस लेख के माध्यम से सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे करें, सैमसंग मोबाइल में ऐप लॉक कैसे लगायें, How to lock Samsung Apps के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

आज के समय में स्मार्टफोन एक बहुत महत्वपूर्ण गैजेट बन गया हैं इसलिए यह अब लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास होता हैं.

डिजिटल युग में अब अधिकांश कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं, जिसे आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से बहुत आसानी से कर सकते हैं.

सभी स्मार्टफोन यूजर्स को प्राइवेसी एवं सिक्योरिटी का भी विशेष ध्यान रखना चाहिये, इसके लिए आप अपने फ़ोन में ऐप लॉक लगा सकते हैं. जिससे कोई अन्य व्यक्ति आपके मोबाइल फ़ोन के किसी भी ऐप को प्रयोग नहीं कर पायेगा.

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं, IRCTC Full Form in Hindi, IRCTC पर Account कैसे बनाये

 

App Lock क्या हैं (What are App Lock in Hindi)

स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में install ऐप को ऐप लॉक सेटिंग के द्वारा लॉक कर सकते हैं.

ऐप लॉक सेटिंग में आपको अपना ऐप लॉक पासवर्ड बनाना होता हैं. जिसका फायदा यह होता हैं कि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके फ़ोन के किसी भी ऐप को बिना ऐप लॉक पासवर्ड के Open नहीं कर सकता हैं.

आपके स्मार्टफोन में install किसी भी ऐप को Open करने के लिए App Lock Password की सहायता से Unlock App Lock करना पड़ेगा.

अधिकांश मोबाइल फ़ोन में ऐप लॉक सुविधा होती हैं परन्तु यदि आपके फ़ोन में ऐप लॉक सेटिंग नहीं हैं तो आप किसी थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - JioMart Distributor  बनने के लिए Registration कैसे करे

 

सैमसंग मोबाइल पर ऐप लॉक कैसे लगाते हैं (How to set App lock on Samsung Mobile in Hindi)

सैमसंग कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन एवं टैबलेट में गूगल के Android ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करती हैं.

वैसे सैमसंग अपने सभी डिवाइस में Custom One UI का भी प्रयोग करती हैं. सैमसंग स्मार्टफोन में App Lock Setting (App lock Setting in Samsung) करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

1 - सबसे पहले आप अपने सैमसंग डिवाइस में Samsung App Store Open कीजिये.

2 - अब आप Samsung App Store पर S Secure App Search कीजिये.

यह भी पढ़ें - JioMeet  क्या हैं , JioMeet को कैसे Use करें, JioMeet की पूरी जानकारी

 

3 - इसके बाद आप S Secure App डाउनलोड करके install कर लीजिये.

4 - अब आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन की Setting Option को Open कीजिये.

फिर आप Advanced Features Option Click कीजिये.

5 - फिर आप Lock and Mask Option Click कीजिये.

6 - अब आपके सामने on एवं off option प्रदर्शित होगा. आप on Option Click कीजिये.

7 - अब आपके सामने App Lock Password सेट करने के लिए 3 option PIN, Password अथवा Pattern Option प्रदर्शित होंगे. आप जिस प्रकार का ऐप लॉक पासवर्ड लगाना चाहते हैं उसे Select कीजिये.

यह भी पढ़ें - यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा

 

8 - अब आपके सामने App Lock Type, Locked Apps एवं Masked Apps के 3 Option Show होंगे. आप Locked Apps Option Click कीजिये.

9 - अब आपके सामने आपके स्मार्टफोन में install सभी Apps की list Open हो जाएगी. आप जिस App पर App Lock लगाना चाहते हैं उसे Select कर लीजिये.

10 - अब सफलतापूर्वक आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ऐप्स पर App Lock लग चुका हैं.

यह भी पढ़ें – WhatsApp Delete Message Recovery कैसे करें

 

सैमसंग डिवाइस में ऐप लॉक अनलॉक कैसे करें (How to Unlock Applock in Samsung Device in Hindi)

किसी भी सैमसंग डिवाइस जैसे सैमसंग स्मार्टफोन एवं सैमसंग टैबलेट में ऐप लॉक अनलॉक कैसे करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

1 - सर्वप्रथम आप जिस ऐप में लगे ऐप लॉक को अनलॉक करना चाहते हैं उस ऐप पर Click कीजिये.

2 - अब आपके सामने पासवर्ड option प्रदर्शित होगा. आपने ऐप लॉक लगाते समय जो पासवर्ड जैसे PIN, Password अथवा Pattern Option सेट किया था, उसे Enter कीजिये.

3 - अब सफलतापूर्वक ऐप अनलॉक हो जायेगा.

यह भी पढ़ें – Instagram Video Download कैसे करें


Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने How to Unlock App lock in Hindi, Samsung App Lock Password in Hindi, Samsung App Lock Setting in Hindi, ऐप लॉक कैसे लगाते हैं in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको App Lock in Samsung Smartphone in Hindi Full Information 2021 के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article सैमसंग ऐप लॉक कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें Telegram में अपना Mobile Number कैसे Hide करें हिंदी में (How to Hide Phone Number in Telegram in Hindi)

यह भी पढ़ें – Microsoft Windows 11 क्या है, Microsoft Windows 11 Important Features

यह भी पढ़ें – WhatsApp Call Record कैसे करें

Post a Comment

0 Comments