सैमसंग ऐप लॉक क्या हैं और सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें | How to set App Lock in Samsung Smartphone in Hindi | Samsung Trips and Tricks 2024

सैमसंग ऐप लॉक कैसे करें | सैमसंग में ऐप लॉक कैसे लगायें | सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे करें | सैमसंग मोबाइल में ऐप लॉक कैसे लगायें | ऐप लॉक कैसे लगाते हैं

आज आप इस लेख के माध्यम से How to lock Samsung Apps, How to Unlock App lock in Hindi, Samsung App Lock Password in Hindi एवं Samsung App Lock Setting in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

सैमसंग ऐप लॉक हिंदी में - Samsung App Lock in Hindi

आज के समय में स्मार्टफोन एक बहुत महत्वपूर्ण गैजेट बन गया हैं इसलिए यह अब लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास होता हैं.

डिजिटल युग में अब अधिकांश कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं, जिसे आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से बहुत आसानी से कर सकते हैं.

सभी स्मार्टफोन यूजर्स को प्राइवेसी एवं सिक्योरिटी का भी विशेष ध्यान रखना चाहिये, इसके लिए आप अपने फ़ोन में ऐप लॉक लगा सकते हैं. जिससे कोई अन्य व्यक्ति आपके मोबाइल फ़ोन के किसी भी ऐप को प्रयोग नहीं कर पायेगा.

 

ऐप लॉक क्या हैं - What are App Lock in Hindi

स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में इंस्टाल ऐप को ऐप लॉक सेटिंग के द्वारा लॉक कर सकते हैं.

ऐप लॉक सेटिंग में आपको अपना ऐप लॉक पासवर्ड बनाना होता हैं. जिसका फायदा यह होता हैं कि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके फ़ोन के किसी भी ऐप को बिना ऐप लॉक पासवर्ड के ओपन नहीं कर सकता हैं.

आपके स्मार्टफोन में इंस्टाल किसी भी ऐप को ओपन करने के लिए App Lock Password की सहायता से Unlock App Lock करना पड़ेगा.

अधिकांश मोबाइल फ़ोन में ऐप लॉक सुविधा होती हैं परन्तु यदि आपके फ़ोन में ऐप लॉक सेटिंग नहीं हैं तो आप किसी थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं.

 

सैमसंग मोबाइल में ऐप लॉक कैसे लगायें

सैमसंग मोबाइल पर ऐप लॉक कैसे लगाते हैं - How to set App lock on Samsung Mobile in Hindi

सैमसंग कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन एवं टैबलेट में गूगल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करती हैं.

वैसे सैमसंग अपने सभी डिवाइस में Custom One UI का भी प्रयोग करती हैं. सैमसंग स्मार्टफोन में App Lock Setting (App lock Setting in Samsung) करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

1 - सबसे पहले आप अपने सैमसंग डिवाइस में सैमसंग ऐप स्टोर ओपन कीजिये.

2 - अब आप सैमसंग ऐप स्टोर पर S Secure App Search कीजिये.

3 - इसके बाद आप S Secure App डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये.

4 - अब आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन के सेटिंग विकल्प को ओपन कीजिये.

फिर आप एडवांस फीचर विकल्प क्लिक कीजिये.

5 - फिर आप Lock and Mask Option Click कीजिये.

6 - अब आपके सामने ऑन एवं ऑफ विकल्प प्रदर्शित होगा. आप ऑन विकल्प क्लिक कीजिये.

7 - अब आपके सामने App Lock Password सेट करने के लिए 3 विकल्प पिन, पासवर्ड अथवा पैटर्न विकल्प प्रदर्शित होंगे. आप जिस प्रकार का ऐप लॉक पासवर्ड लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिये.

8 - अब आपके सामने App Lock Type, Locked Apps एवं Masked Apps के 3 विकल्प दिखाई देंगे. आप Locked Apps Option Click कीजिये.

9 - अब आपके सामने आपके स्मार्टफोन में इंस्टाल सभी ऐप्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी. आप जिस ऐप पर ऐप लॉक लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.

10 - अब सफलतापूर्वक आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ऐप्स पर ऐप लॉक लग चुका हैं.

 

सैमसंग डिवाइस में ऐप लॉक अनलॉक कैसे करें - How to Unlock App lock in Samsung Device in Hindi

किसी भी सैमसंग डिवाइस जैसे सैमसंग स्मार्टफोन एवं सैमसंग टैबलेट में ऐप लॉक अनलॉक कैसे करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

1 - सर्वप्रथम आप जिस ऐप में लगे ऐप लॉक को अनलॉक करना चाहते हैं उस ऐप पर क्लिक कीजिये.

2 - अब आपके सामने पासवर्ड विकल्प प्रदर्शित होगा. आपने ऐप लॉक लगाते समय जो पासवर्ड जैसे पिन, पासवर्ड अथवा पैटर्न विकल्प सेट किया था, उसे एंटर कीजिये.

3 - अब सफलतापूर्वक ऐप अनलॉक हो जायेगा.

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने How to Unlock App lock in Hindi, Samsung App Lock Password in Hindi, Samsung App Lock Setting in Hindi, ऐप लॉक कैसे लगाते हैं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको App Lock in Samsung Smartphone in Hindi Full Information 2024 के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article सैमसंग ऐप लॉक कैसे करें को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.


Post a Comment

0 Comments