मेटावर्स क्या हैं | मेटावर्स टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी | What is Metaverse in Hindi | Metaverse Kya Hai in Hindi

मेटावर्स क्या हैं | मेटावर्स टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी | What is Metaverse in Hindi | Metaverse Kya Hai in Hindi

मेटावर्स क्या हैं | मेटावर्स टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी | What is Metaverse in Hindi | Metaverse Kya Hai in Hindi

आज आप इस लेख के माध्यम से मेटावर्स क्या हैं हिंदी में, मेटावर्स कैसे काम करता हैं, Metaverse Kya hai in Hindi, Metaverse Meaning in Hindi, मेटावर्स फेसबुक, मेटावर्स क्रिप्टो, Metaverse coin price INR, Metaverse App, Metaverse Stock एवं मेटावर्स अर्थ क्या हैं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

मेटावर्स हिंदी में - Metaverse in Hindi

तकनीक की दुनिया में मेटावर्स की शुरुआत हो चुकी हैं. डिजिटल दुनिया एवं भौतिक दुनिया में मेटावर्स बहुत तेजी से फैलता जा रहा हैं.

मेटावर्स के भविष्य को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग ने भी अपनी कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर लिया हैं. अब से फेसबुक का नया नाम मेटा हो गया हैं.

क्या हैं मेटावर्स और मेटावर्स की विशेषताएं क्या हैं एवं फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला के बारें में इस लेख के द्वारा विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 क्या है, Microsoft Windows 11 Important Features

 

मेटावर्स क्या हैं हिंदी में - What is Metaverse in Hindi

मेटावर्स एक वर्चुअल अथवा फिक्शनल रियल्टी स्पेस हैं, जिसमे उपयोगकर्ता कंप्यूटर के माध्यम से बनाये गए कृत्रिम वातावरण अथवा कृत्रिम दुनिया में एक स्वाभाविक तथा सामान्य जीवन का अनुभव करता हैं. अर्थात् मेटावर्स एक ऐसी अंतहीन आभासी दुनिया होगी जो इंसानों को वर्चुअल दुनिया में असली जीवन जीने का मौका देगी.

मेटावर्स एक प्रकार की आभासी, संवर्धित एवं मिश्रित वास्तविकता के साथ चलने वाली समानांतर दुनिया हैं.

मेटावर्स एक ऐसा एडवांस प्लेटफ़ॉर्म होगा जिसमे उपयोगकर्ता ऑफिसियल मीटिंग अटेंड करना, शॉपिंग, रियल टाइम गेम्स खेलना, दोस्तों के साथ डिस्को एवं पब की फीलिंग लेना, बिजनेस से सम्बंधित कार्य कर सकता हैं. अर्थात् आप मेटावर्स टेक्नोलॉजी की वर्चुअल दुनिया में अपनी मर्जी के अधिकांश काम कर सकते हैं.

मेटावर्स में यह सारे काम आप स्वयं नहीं करेंगे, यह सारे कार्य आपका 3 डी वर्चुअल अवतार करेगा. जो कि 3 डी तकनीक के द्वारा संभव हो सकेगा.

मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म का प्रयोग करने पर आप असली दुनिया एवं वर्चुअल दुनिया में बहुत कम अंतर महसूस कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - JioMeet  क्या हैं , JioMeet को कैसे Use करें

 

मेटावर्स का अर्थ क्या हैं हिंदी में - Metaverse Meaning in Hindi

मेटा शब्द एक ग्रीक भाषा का शब्द हैं. मेटावर्स दो शब्दों मेटा एवं वर्स से मिलकर बना हैं.

मेटा का अर्थ Beyond मतलब परे, अर्थात् जिन चीजों को हम सोच नहीं सकते हैं. वहीँ वर्स का अर्थ यूनिवर्स अर्थात् जिसे हम देख नहीं सकते हैं.

इस प्रकार मेटावर्स अर्थ होता हैं कि ब्रह्माण्ड से परे अर्थात् एक ऐसी दुनिया जो हमारी सोच एवं समझ से बहुत आगे हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Web क्या हैं और कंप्यूटर पर कैसे काम करता हैं

 

मेटावर्स शब्द की उत्पति कब और किसने की हैं - When did the word Metaverse originate

वर्ष 1992 में प्रथम बार मेटावर्स शब्द का प्रयोग किया गया था. मेटावर्स शब्द का प्रयोग Neal Stephenson उपन्यासकार द्वारा लिखी गयी एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रैश में हुआ था.

Neal Stephenson ने स्नो क्रैश में लिखा था कि कैसे असली दुनिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं और लोग एक वर्चुअल दुनिया में अपने घरों में कैसे जीवन जीते हैं.

Neal Stephenson ने इस वर्चुअल दुनिया का नाम मेटावर्स रखा था.

यह भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे

 

मेटावर्स की शुरुआत कब हुई हैं - When did the Metaverse start

मेटावर्स की शुरुआत वर्ष 1992 में उपन्यासकार Neal Stephenson द्वारा लिखी गए नॉवेल स्नो क्रैश से हुई. इस नॉवेल में रियल दुनिया के समाप्त होने के बाद लोगों का वर्चुअल दुनिया में जीवन जीने के बारें में बताया गया हैं.

यह भी पढ़ें - Aarogya Setu App क्या है, Aarogya Setu App पर कैसे Account Create करें

 

मेटावर्स का इतिहास क्या हैं - What is the history of Metaverse in Hindi, Metaverse History

मेटावर्स शब्द का प्रथम बार प्रयोग वर्ष 1992 में किया गया था. मेटावर्स शब्द का प्रयोग एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रैश में हुआ था. स्नो क्रैश किताब Neal Stephenson द्वारा लिखी गयी थी.

Neal Stephenson ने स्नो क्रैश में लिखा था कि असली दुनिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं और लोग एक वर्चुअल दुनिया में अपने घरों में कैसे जीवन जीते हैं. Neal Stephenson  ने इस वर्चुअल दुनिया का नाम मेटावर्स रखा.

इस किताब में Avtaar शब्द का भी प्रयोग किया गया था. इसके बाद वर्ष 2003 में Second Life नाम का एक वीडियो गेम लॉन्च हुआ था. यह वीडियो गेम कंप्यूटर पर खेला जाता था, जिसमे लोग एक वर्चुअल दुनिया बनाकर एक दूसरे से इंटरेक्शन किया करते थे. Second Life गेम में लोग वर्चुअल दुनिया में शॉपिंग करना एवं प्रॉपर्टी खरीद सकते थे.

यह भी पढ़ें - Google Meet क्या हैं, Google Meet को कैसे इस्तेमाल करें

 

मेटावर्स कैसे बनता हैं - How are Metaverses formed in Hindi

ऐसी बहुत सारी विभिन्न टेक्नोलॉजी अथवा तकनीकी हैं जो मेटावर्स को बनाने में सहायक हो रही हैं. इनमे प्रमुख रूप से Virtual Reality एवं Augmented Reality दो टेक्नोलॉजी हैं.

Virtual Reality में आप हेडफोन लगाकर एक नई वर्चुअल दुनिया को देख सकते हैं एवं स्वयं को उस दुनिया में महसूस कर सकते हैं.

वहीँ Augmented Reality में आप किसी वर्चुअल दुनिया में किसी वस्तु अथवा व्यक्ति को देख सकते हैं और वह वर्चुअल दुनिया एकदम असली दुनिया की तरह प्रतीत होगी. यह आपको एक विशेष प्रकार का अनोखा इमैजिनेशन एवं एक्सपीरियंस भी देगी.

यह भी पढ़ें - Breadcrumbs Error/Issue कैसे Fix करें, Breadcrumbs data - vocabulary.org Schema Deprecated Error को कैसे Resolve करें

 

मेटावर्स कैसा दिखाई देगा - What will the Metaverse look like

मेटावर्स यह सब 3 डी टेक्नोलॉजी के द्वारा संभव बनाएगा. मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म में उपयोगकर्ता अपना एक वर्चुअल अवतार क्रिएट कर सकता हैं. यह वर्चुअल अवतार एकदम आपके जैसा प्रतीत होगा, जिसकी सहायता से आप अन्य व्यक्तियों के वर्चुअल अवतार से वर्चुअल कनेक्ट हो सकते हैं.

मेटावर्स आपको एकदम असली दुनिया की तरह महसूस करवाएगा, आप को तनिक भी आभास नहीं होगा कि आप किसी आभासी दुनिया में हैं.

मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म में आप किसी अन्य व्यक्ति से असली दुनिया की तरह बात कर सकते हैं, उसके साथ व्यवहार कर सकते हैं, एक दूसरे से मिल जुल सकते हैं एवं अन्य किसी भी गतिविधि को अंजाम भी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें

 

मेटावर्स कैसे काम करेगा - How will the Metaverse work in Hindi

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के अनुसार मेटावर्स के लिए एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होगा जिसे Metaverse App के नाम से जाना जायेगा.

यह मेटावर्स एप्लीकेशन 3D टेक्नोलॉजी के अंतर्गत् कार्य करेगा जो कि अन्य सामान्य ऐप से भिन्न होगा. इस मेटावर्स ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपना वर्चुअल अवतार बनाकर वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे से वर्चुअल कनेक्ट हो पायेगा.

यह भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और Online Apply Booking  कैसे करें

 

मेटावर्स के उदाहरण क्या हैं - What are examples of Metaverse in Hindi

मेटावर्स का प्रयोग सबसे पहले गेमिंग उद्योग ने करना शुरू कर दिया हैं. वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन गेम लॉन्च हुए हैं, जिसे खेलने वाला व्यक्ति अपने आप को वर्चुअल दुनिया में महसूस करता हैं.

कुछ समय पहले एक म्यूजिक कंसर्ट का भी आयोजन हुआ था जिसमे बहुत सारे लोग वर्चुअल कनेक्ट हुए थे. इसी प्रकार मेटावर्स भी कार्य करेगा जिसकी सहायता से आप घर बैठे वर्चुअल दुनिया में सारे काम कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - JioMart क्या है, JioMart से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे

 

मेटावर्स की विशेषताएं क्या हैं - What are the features of Metaverse in Hindi, Metaverse Features in Hindi

1 - मेटावर्स की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति से वर्चुअल कनेक्ट हो सकेंगे.

2 - मेटावर्स की सहायता से आप अपने फैमिली मेम्बर्स एवं दोस्तों के साथ वर्चुअल पार्टी भी कर सकते हैं.

3 - मेटावर्स टेक्नोलॉजी द्वारा आप शॉपिंग एवं बिजनेस कर सकते हैं.

4 - मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म पर 3D टेक्नोलॉजी की तरह आप अपना एक वर्चुअल अवतार बना सकते हैं.

5 - मेटावर्स की सहायता से आप घर बैठे मीटिंग्स, स्टडी, गेम खेलना एवं कोई चीज सीख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - इस ट्रिक की सहायता से आप WhatsApp Messenger पर वर्षों पुराने भेजे गए मैसेजों को भी बहुत आसानी से सभी के लिए Delete (Delete For Everyone) कर सकते हैं

 

मेटावर्स के फायदा क्या हैं - What are the advantages of Metaverse in Hindi

हमारे जीवन में मेटावर्स के लाभ (Metaverse Benefits in Hindi) निम्नलिखित होंगे.

1 - मेटावर्स की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति से वर्चुअल कनेक्ट हो सकेंगे.

2 - मेटावर्स की सहायता से आप अपने फैमिली मेम्बर्स एवं दोस्तों के साथ वर्चुअल पार्टी भी कर सकते हैं.

3 - मेटावर्स टेक्नोलॉजी आपको शॉपिंग एवं बिजनेस प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराती हैं.

4 - मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म पर 3D टेक्नोलॉजी की तरह आप अपना एक वर्चुअल अवतार बना सकते हैं और किसी भी अन्य व्यक्ति से आभासी दुनिया में कनेक्ट हो सकते हैं.

5 - मेटावर्स की सहायता से आप घर बैठे मीटिंग्स, स्टडी, गेम खेलना एवं कोई चीज सीख सकते हैं.

6 - मेटावर्स से वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें - यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा

 

मेटावर्स के नुकसान क्या हैं - What are the disadvantages of the Metaverse in Hindi

मेटावर्स बहुत काम्प्लेक्स कांसेप्ट हैं. इसका प्रयोग करने से व्यक्ति हर चीज को 3D के नजरिये से देखने, सोचने एवं समझने लगेगा. अर्थात् असली दुनिया में हम जो साधारण काम करते हैं वही सब काम हम मेटावर्स पर 3D जैसा करने लगेंगे.

मेटावर्स कांसेप्ट के आदि हो जाने पर इंसान हर साधारण छोटे मोटे कामों के लिए हमेशा एक हेडफोन एवं एक 3D चश्मा लगाये रहेगा, जिससे सिरदर्द एवं मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.

मेटावर्स लोगों को सच्चाई की दुनिया से दूर कर देगा और लोग हमेशा वर्चुअल दुनिया में ही रहना चाहेंगे. आभासी दुनिया में रहने के कारण व्यक्ति परिवार, ख़ुशी एवं मानसिक शांति से दूर हो जायेगा.

यह भी पढ़ें - Instagram Reels क्या है, Instagram Reels कैसे Create करें

 

मेटावर्स से जीवन में क्या बदलाव आयेंगे - What changes will the Metaverse bring to life in Hindi

मेटावर्स के आने से लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. इंसान रियल दुनिया एवं वर्चुअल दुनिया में भेद को महसूस करेगा.

लोग जिस चीज की कल्पना करेंगे उसे वह मेटावर्स पर महसूस कर सकेंगे. लोग अपने व्यक्तिगत जीवन के सभी कार्य मेटावर्स की सहायता से वर्चुअल दुनिया में करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें - Diksha App क्या है और कैसे Use करे

 

मेटावर्स का भविष्य क्या हैं - What is the future of the Metaverse in Hindi

मेटावर्स अभी प्रारंभिक चरण में हैं. भविष्य में इसका प्रयोग व्यापार, हेल्थ केयर,रोबोटिक्स एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या जा सकेगा. किसी बिल्डिंग का डिजाईन बनाना हो एवं किसी उत्पाद का डिजाईन बनाना हो, मेटावर्स के द्वारा संभव हो पायेगा.

मेटावर्स सामाजिक जीवन एवं ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगा जिससे नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी), क्रिप्टोकरेंसी, सैंडबॉक्स एवं वर्चुअल खरीद बिक्री बहुत आसानी से किया जा सकेगा. अतः यह मानना सही होगा कि मेटावर्स इंटरनेट एवं भौतिक दुनिया का भविष्य बनने वाला हैं.

यह भी पढ़ें - Nishtha App क्या है और कैसे Use करे, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं

 

मेटावर्स की चुनौतियाँ क्या होंगी - What will be the challenges of the Metaverse in Hindi

मेटावर्स का निर्माण बहुत चुनौती पूर्ण होगा क्योंकि इस तकनीक के लिए जो भी बुनियादी ढांचें की आवश्यकता होगी वह अभी हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं.

मेटावर्स के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट, प्राइवेसी से सम्बंधित नियामक संस्था, ऑनलाइन कट्टरता को रोकने के लिए नियम इत्यादि चीजो की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें - Signal Private Messenger App क्या हैं और कैसे Use करें

 

क्या मेटावर्स सुरक्षित हैं - Are Metaverses safe in Hindi

मेटावर्स टेक्नोलॉजी में इंसान रियल दुनिया के काम वर्चुअल दुनिया में कर पायेगा इसलिए असली दुनिया और वर्चुअल दुनिया पूर्ण रूप से आपस में मिल जायेंगे. ऐसी स्थिति में प्राइवेसी के मामले में खतरा भी बढ़ जायेगा.

लोगों की पर्सनल लाइफ की गोपनीय बाते, बिजनेस की बाते सबके सामने जाहिर हो जायेंगी. इस प्रकार मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाने वाली कंपनी हमारी गोपनीय जानकारी पा जाएगी, जिसका दुरुपयोग भी किया जा सकता हैं. अतः मेटावर्स को पूर्ण रूप से सेफ नहीं माना जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - Telegram (App, Web Version) क्या हैं और Account कैसे बनाये

 

मेटावर्स पर कौन सी कंपनियां काम कर रही हैं - What companies are working on the Metaverse in Hindi

मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी पर फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एपिक गेम्स, NVIDIA, Roblox Crop, Apple, Snapchat जैसी कंपनियां बहुत तेजी से काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Calling से Mobile Data कैसे बचाये

 

मेटावर्स FAQ - Metaverse frequently asked questions

प्रश्न 1 - मेटावर्स शब्द कहाँ से आया हैं?

उत्तर - मेटावर्स शब्द Neal Stephenson उपन्यासकार द्वारा लिखी गयी एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रैश से लिया गया हैं.

प्रश्न 2 - फेसबुक का नया नाम क्या हैं?

उत्तर - फेसबुक का नया नाम मेटा हैं.

प्रश्न 3 - मेटावर्स कांसेप्ट किसके द्वारा लाया गया हैं?

उत्तर - मेटावर्स कांसेप्ट फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग के द्वारा लाया गया हैं.

प्रश्न 4 - मेटावर्स कब तक संभव होगा?

उत्तर - मेटावर्स टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो चुकी हैं. इसे पूर्ण रूप से विकसित होने में अभी कुछ वर्ष लगेंगे.

प्रश्न 5 - फेसबुक का नाम कब बदला गया हैं?

उत्तर - फेसबुक का नाम 28-10-2021 को बदला गया हैं.

प्रश्न 6 - क्या मेटावर्स के द्वारा हम गेट टूगेदर कर पाएंगे?

उत्तर - हाँ आप मेटावर्स टेक्नोलॉजी द्वारा वर्चुअल दुनिया में गेट टूगेदर कर सकेंगे.

 प्रश्न 7 - मेटावर्स शब्द किस नॉवेल से लिया गया हैं?

उत्तर - मेटावर्स शब्द स्नो क्रैश नॉवेल से लिया गया हैं.

प्रश्न 8 - मेटावर्स किस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा?

उत्तर - मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी पर काम करेगा.

प्रश्न 9 - क्या फेसबुक का नाम बदल दिया गया हैं?

उत्तर - हाँ फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया हैं.

प्रश्न 9 - मेटावर्स का प्रयोग कहाँ हो रहा हैं?

उत्तर - मेटावर्स का प्रयोग गेमिंग उद्योग में प्रारम्भ हो चुका हैं.

यह भी पढ़ें  - CoWIN App 2.0 क्या हैं, CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए कैसे Registration करें

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article मेटावर्स क्या है in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने मेटावर्स शब्द कहाँ से आया हैं in Hindi, मेटावर्स का लाभ क्या हैं in Hindi, मेटावर्स की विशेषताएं क्या हैं in Hindi एवं मेटावर्स क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Metaverse in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article मेटावर्स क्या होता है in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - चाय, बेड टी के फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें - घर पर मात्र 5 मिनट में हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका

यह भी पढ़ें - तुलसी के फायदे एवं नुकसान, तुलसी के पत्तों द्वारा घरेलू उपचार और नुस्खे

Post a Comment

0 Comments