मेटावर्स क्या हैं और कैसे काम करता हैं | Metaverse Kya Hai in Hindi

मेटावर्स टेक्नोलॉजी क्या हैं | मेटावर्स टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी | मेटावर्स कैसे बनाया जाता हैं | Metaverse Features in Hindi | Metaverse History in Hindi | What is Metaverse Technology in Hindi

आज आप इस लेख के माध्यम से मेटावर्स कैसे काम करता हैं, Meaning of Metaverse in Hindi, मेटावर्स फेसबुक, मेटावर्स क्रिप्टो, Metaverse coin price INR, Metaverse App, Metaverse Stock एवं मेटावर्स अर्थ क्या हैं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

मेटावर्स हिंदी में - Metaverse in Hindi

तकनीक की दुनिया में मेटावर्स की शुरुआत हो चुकी हैं. डिजिटल दुनिया एवं भौतिक दुनिया में मेटावर्स बहुत तेजी से फैलता जा रहा हैं. मेटावर्स टेक्नोलॉजी पर आधारित एक आभासी दुनिया हैं जहाँ आप अपने अवतार को बनाकर आभासी दुनिया में भेज कर मीटिंग अटेंड करना, शॉपिंग, रियल टाइम गेम्स खेलना, दोस्तों के साथ डिस्को एवं पब की फीलिंग लेना, बिजनेस से सम्बंधित कार्य करना और साथ ही क्रिप्टोकरेंसी से वर्चुअल जमीन भी खरीद बेच सकते हैं.

मेटावर्स के भविष्य को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग ने भी अपनी कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर लिया हैं क्योंकि फेसबुक अब मेटावर्स टेक्नोलॉजी पर काम करना चाहती हैं. अब से फेसबुक का नया नाम मेटा हो गया हैं.

मेटावर्स क्या होता हैं और मेटावर्स की विशेषताएं क्या हैं एवं फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला के बारें में इस लेख के द्वारा विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें - गूगल बार्ड एआई क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

मेटावर्स की जानकारी हिंदी में - Metaverse information in Hindi

लेख का नाम

मेटावर्स क्या हैं

प्रोग्राम का नाम

मेटावर्स

कब घोषणा हुई

10 अक्टूबर 2021

कब लॉन्च हुआ

 10 अक्टूबर 2021

किसने लॉन्च किया

फेसबुक (मेटा)

घोषणा किसने की

फेसबुक सीईओ द्वारा

किसने विकसित किया

फेसबुक (मेटा)

कांसेप्ट किसके द्वारा

फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा

टेक्नोलॉजी

वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी

दुनिया

आभासी 3डी दुनिया

किस डिवाइस पर काम करेगा

स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप

किस प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगा

आईओएस, एंड्राइड

श्रेणी

प्रौद्योगिकी

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.meta.com/

यह भी पढ़ें - टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं

 

मेटावर्स क्या हैं हिंदी में - What is Metaverse in Hindi

मेटावर्स एक वर्चुअल अथवा फिक्शनल रियल्टी स्पेस हैं, जिसमे उपयोगकर्ता कंप्यूटर के माध्यम से बनाये गए कृत्रिम वातावरण अथवा कृत्रिम दुनिया में एक स्वाभाविक तथा सामान्य जीवन का अनुभव करता हैं. अर्थात् मेटावर्स एक ऐसी अंतहीन आभासी दुनिया होगी जो इंसानों को वर्चुअल दुनिया में असली जीवन जीने का मौका देगी.

मेटावर्स एक प्रकार की आभासी, संवर्धित एवं मिश्रित वास्तविकता के साथ चलने वाली समानांतर दुनिया हैं.

मेटावर्स एक ऐसा एडवांस प्लेटफ़ॉर्म होगा जिसमे उपयोगकर्ता ऑफिसियल मीटिंग अटेंड करना, शॉपिंग, रियल टाइम गेम्स खेलना, दोस्तों के साथ डिस्को एवं पब की फीलिंग लेना, बिजनेस से सम्बंधित कार्य कर सकता हैं. अर्थात् आप मेटावर्स टेक्नोलॉजी की वर्चुअल दुनिया में अपनी मर्जी के अधिकांश काम कर सकते हैं.

मेटावर्स में यह सारे काम आप स्वयं नहीं करेंगे, यह सारे कार्य आपका 3 डी वर्चुअल अवतार करेगा. जो कि 3 डी तकनीक के द्वारा संभव हो सकेगा.

मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म का प्रयोग करने पर आप असली दुनिया एवं वर्चुअल दुनिया में बहुत कम अंतर महसूस कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - Blogger में Multiple Author कैसे Add करें

 

मेटावर्स क्या हैं और कैसे काम करता हैं | Metaverse Kya Hai in Hindi

मेटावर्स का अर्थ क्या हैं - Metaverse Meaning in Hindi

मेटा शब्द एक ग्रीक भाषा का शब्द हैं. मेटावर्स दो शब्दों मेटा एवं वर्स से मिलकर बना हैं.

मेटा का अर्थ Beyond मतलब परे, अर्थात् जिन चीजों को हम सोच नहीं सकते हैं. वहीँ वर्स का अर्थ यूनिवर्स अर्थात् जिसे हम देख नहीं सकते हैं.

इस प्रकार मेटावर्स अर्थ होता हैं कि ब्रह्माण्ड से परे अर्थात् एक ऐसी दुनिया जो हमारी सोच एवं समझ से बहुत आगे हैं.

यह भी पढ़ें - Blogger में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें

 

मेटावर्स शब्द की उत्पति कब और किसने की हैं - When did the word Metaverse originate

वर्ष 1992 में प्रथम बार मेटावर्स शब्द का प्रयोग किया गया था. मेटावर्स शब्द का प्रयोग Neal Stephenson उपन्यासकार द्वारा लिखी गयी एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रैश में हुआ था.

Neal Stephenson ने स्नो क्रैश में लिखा था कि कैसे असली दुनिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं और लोग एक वर्चुअल दुनिया में अपने घरों में कैसे जीवन जीते हैं.

Neal Stephenson ने इस वर्चुअल दुनिया का नाम मेटावर्स रखा था.

यह भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

मेटावर्स की शुरुआत कब हुई हैं - When did the Metaverse start

मेटावर्स की शुरुआत वर्ष 1992 में उपन्यासकार Neal Stephenson द्वारा लिखी गए नॉवेल स्नो क्रैश से हुई. इस नॉवेल में रियल दुनिया के समाप्त होने के बाद लोगों का वर्चुअल दुनिया में जीवन जीने के बारें में बताया गया हैं.

यह भी पढ़ें - JioMart क्या है, JioMart से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे

 

मेटावर्स का इतिहास क्या हैं - What is the history of Metaverse in Hindi

मेटावर्स शब्द का प्रथम बार प्रयोग वर्ष 1992 में किया गया था. मेटावर्स शब्द का प्रयोग एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रैश में हुआ था. स्नो क्रैश किताब Neal Stephenson द्वारा लिखी गयी थी.

Neal Stephenson ने स्नो क्रैश में लिखा था कि असली दुनिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं और लोग एक वर्चुअल दुनिया में अपने घरों में कैसे जीवन जीते हैं. Neal Stephenson ने इस वर्चुअल दुनिया का नाम मेटावर्स रखा.

इस किताब में अवतार शब्द का भी प्रयोग किया गया था. इसके बाद वर्ष 2003 में सेकंड लाइफ नाम का एक वीडियो गेम लॉन्च हुआ था. यह वीडियो गेम कंप्यूटर पर खेला जाता था, जिसमे लोग एक वर्चुअल दुनिया बनाकर एक दूसरे से इंटरेक्शन किया करते थे. सेकंड लाइफ गेम में लोग वर्चुअल दुनिया में शॉपिंग करना एवं प्रॉपर्टी खरीद सकते थे.

यह भी पढ़ें - IRCTC क्या हैं और कैसे एकाउंट बनाये

 

मेटावर्स कैसे बनता हैं - How are Metaverses formed in Hindi

ऐसी बहुत सारी विभिन्न टेक्नोलॉजी अथवा तकनीकी हैं जो मेटावर्स को बनाने में सहायक हो रही हैं. इनमे प्रमुख रूप से वर्चुअल रियलिटी एवं Augmented Reality दो टेक्नोलॉजी हैं.

वर्चुअल रियलिटी में आप हेडफोन लगाकर एक नई वर्चुअल दुनिया को देख सकते हैं एवं स्वयं को उस दुनिया में महसूस कर सकते हैं.

वहीँ Augmented Reality में आप किसी वर्चुअल दुनिया में किसी वस्तु अथवा व्यक्ति को देख सकते हैं और वह वर्चुअल दुनिया एकदम असली दुनिया की तरह प्रतीत होगी. यह आपको एक विशेष प्रकार का अनोखा इमैजिनेशन एवं एक्सपीरियंस भी देगी.

यह भी पढ़ें - Twitter Video Download कैसे करें

 

मेटावर्स कैसा दिखाई देगा - What will the Metaverse look like

मेटावर्स यह सब 3 डी टेक्नोलॉजी के द्वारा संभव बनाएगा. मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म में उपयोगकर्ता अपना एक वर्चुअल अवतार क्रिएट कर सकता हैं. यह वर्चुअल अवतार एकदम आपके जैसा प्रतीत होगा, जिसकी सहायता से आप अन्य व्यक्तियों के वर्चुअल अवतार से वर्चुअल कनेक्ट हो सकते हैं.

मेटावर्स आपको एकदम असली दुनिया की तरह महसूस करवाएगा, आप को तनिक भी आभास नहीं होगा कि आप किसी आभासी दुनिया में हैं.

मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म में आप किसी अन्य व्यक्ति से असली दुनिया की तरह बात कर सकते हैं, उसके साथ व्यवहार कर सकते हैं, एक दूसरे से मिल जुल सकते हैं एवं अन्य किसी भी गतिविधि को अंजाम भी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Signal Messenger Group क्या हैं

 

मेटावर्स कैसे काम करेगा - How will the Metaverse work in Hindi

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के अनुसार मेटावर्स के लिए एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होगा जिसे Metaverse App के नाम से जाना जायेगा.

यह मेटावर्स एप्लीकेशन 3D टेक्नोलॉजी के अंतर्गत् कार्य करेगा जो कि अन्य सामान्य ऐप से भिन्न होगा. इस मेटावर्स ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपना वर्चुअल अवतार बनाकर वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे से वर्चुअल कनेक्ट हो पायेगा.

यह भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें

 

मेटावर्स के उदाहरण क्या हैं - What are examples of Metaverse in Hindi

मेटावर्स का प्रयोग सबसे पहले गेमिंग उद्योग ने करना शुरू कर दिया हैं. वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन गेम लॉन्च हुए हैं, जिसे खेलने वाला व्यक्ति अपने आप को वर्चुअल दुनिया में महसूस करता हैं.

कुछ समय पहले एक म्यूजिक कंसर्ट का भी आयोजन हुआ था जिसमे बहुत सारे लोग वर्चुअल कनेक्ट हुए थे. इसी प्रकार मेटावर्स भी कार्य करेगा जिसकी सहायता से आप घर बैठे वर्चुअल दुनिया में सारे काम कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें

 

मेटावर्स की विशेषताएं क्या हैं - What are the features of Metaverse in Hindi

1 - मेटावर्स की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति से वर्चुअल कनेक्ट हो सकेंगे.

2 - मेटावर्स की सहायता से आप अपने फैमिली मेम्बर्स एवं दोस्तों के साथ वर्चुअल पार्टी भी कर सकते हैं.

3 - मेटावर्स टेक्नोलॉजी द्वारा आप शॉपिंग एवं बिजनेस कर सकते हैं.

4 - मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म पर 3D टेक्नोलॉजी की तरह आप अपना एक वर्चुअल अवतार बना सकते हैं.

5 - मेटावर्स की सहायता से आप घर बैठे मीटिंग्स, स्टडी, गेम खेलना एवं कोई चीज सीख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Delete Message Recovery कैसे करें

 

मेटावर्स का फायदा क्या हैं - What are the advantages of Metaverse in Hindi

हमारे जीवन में मेटावर्स का लाभ (Metaverse Benefits in Hindi) निम्नलिखित होगा.

1 - मेटावर्स की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति से वर्चुअल कनेक्ट हो सकेंगे.

2 - मेटावर्स की सहायता से आप अपने फैमिली मेम्बर्स एवं दोस्तों के साथ वर्चुअल पार्टी भी कर सकते हैं.

3 - मेटावर्स टेक्नोलॉजी आपको शॉपिंग एवं बिजनेस प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराती हैं.

4 - मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म पर 3D टेक्नोलॉजी की तरह आप अपना एक वर्चुअल अवतार बना सकते हैं और किसी भी अन्य व्यक्ति से आभासी दुनिया में कनेक्ट हो सकते हैं.

5 - मेटावर्स की सहायता से आप घर बैठे मीटिंग्स, स्टडी, गेम खेलना एवं कोई चीज सीख सकते हैं.

6 - मेटावर्स से वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें - Instagram Video Download कैसे करें

 

मेटावर्स का नुकसान क्या हैं - What are the disadvantages of the Metaverse in Hindi

मेटावर्स बहुत काम्प्लेक्स कांसेप्ट हैं, इसका प्रयोग करने से व्यक्ति हर चीज को 3D के नजरिये से देखने, सोचने एवं समझने लगेगा. अर्थात् असली दुनिया में हम जो साधारण काम करते हैं वही सब काम हम मेटावर्स पर 3D जैसा करने लगेंगे. लोगों का फेस टू फेस मिलना जुलना बंद हो जायेगा, अकेलेपन की समस्या बढ़ जाएगी.

मेटावर्स कांसेप्ट के आदी हो जाने पर इंसान हर साधारण छोटे मोटे कामों के लिए हमेशा एक हेडफोन एवं एक 3D चश्मा लगाये रहेगा, जिससे सिरदर्द, आँखों की समस्या, शारीरिक हानि एवं मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.

मेटावर्स लोगों को सच्चाई की दुनिया से दूर कर देगा और लोग हमेशा वर्चुअल दुनिया में ही रहना चाहेंगे. आभासी दुनिया में रहने के कारण व्यक्ति परिवार, ख़ुशी एवं मानसिक शांति से दूर हो जायेगा.

आज के समय में सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से प्राइवेसी के लीक होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, अब मेटावर्स का इस्तेमाल करने से हमारी शरीर के मूवमेंट, फिंगरप्रिंट, रेटिना, हार्ट रेट, खान पान और हमारे रहन सहन का तरीका का व्यक्तिगत डिटेल लीक होने का खतरा भी हो जायेगा.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Video Call Record कैसे करें

 

मेटावर्स से जीवन में क्या बदलाव आयेंगे - What changes will the Metaverse bring to life in Hindi

मेटावर्स के आने से लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. इंसान रियल दुनिया एवं वर्चुअल दुनिया में भेद को महसूस करेगा.

लोग जिस चीज की कल्पना करेंगे उसे वह मेटावर्स पर महसूस कर सकेंगे. लोग अपने व्यक्तिगत जीवन के सभी कार्य मेटावर्स की सहायता से वर्चुअल दुनिया में करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Call Record कैसे करें

 

मेटावर्स का भविष्य क्या हैं - What is the future of the Metaverse in Hindi

मेटावर्स अभी प्रारंभिक चरण में हैं, भविष्य में इसका प्रयोग व्यापार, हेल्थ केयर,रोबोटिक्स एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या जा सकेगा. किसी बिल्डिंग का डिजाईन बनाना हो एवं किसी उत्पाद का डिजाईन बनाना हो, मेटावर्स के द्वारा संभव हो पायेगा.

मेटावर्स सामाजिक जीवन एवं ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगा जिससे नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी), क्रिप्टोकरेंसी, सैंडबॉक्स एवं वर्चुअल खरीद बिक्री बहुत आसानी से किया जा सकेगा. अतः यह मानना सही होगा कि मेटावर्स इंटरनेट एवं भौतिक दुनिया का भविष्य बनने वाला हैं.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 में Screenshot कैसे लें

 

मेटावर्स की चुनौतियाँ क्या होंगी - What will be the challenges of the Metaverse in Hindi

मेटावर्स का निर्माण बहुत चुनौती पूर्ण होगा क्योंकि इस तकनीक के लिए जो भी बुनियादी ढांचें की आवश्यकता होगी वह अभी हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं.

मेटावर्स के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट, प्राइवेसी से सम्बंधित नियामक संस्था, ऑनलाइन कट्टरता को रोकने के लिए नियम इत्यादि चीजो की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 क्या है

 

क्या मेटावर्स सुरक्षित हैं - Are Metaverses safe in Hindi

मेटावर्स टेक्नोलॉजी में इंसान रियल दुनिया के काम वर्चुअल दुनिया में कर पायेगा इसलिए असली दुनिया और वर्चुअल दुनिया पूर्ण रूप से आपस में मिल जायेंगे. ऐसी स्थिति में प्राइवेसी के मामले में खतरा भी बढ़ जायेगा.

लोगों की पर्सनल लाइफ की गोपनीय बाते, बिजनेस की बाते सबके सामने जाहिर हो जायेंगी. इस प्रकार मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाने वाली कंपनी हमारी गोपनीय जानकारी पा जाएगी, जिसका दुरुपयोग भी किया जा सकता हैं. अतः मेटावर्स को पूर्ण रूप से सेफ नहीं माना जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - Telegram में अपना Mobile Number कैसे Hide करें

 

मेटावर्स पर कौन सी कंपनियां काम कर रही हैं - What companies are working on the Metaverse in Hindi

मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी पर फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एपिक गेम्स, NVIDIA, Roblox Crop, एप्पल, स्नैपचैट जैसी कंपनियां बहुत तेजी से काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Channel क्या हैं

 

Metaverse Kya Hai in Hindi

मेटावर्स FAQ - Metaverse frequently asked questions

प्रश्न - मेटावर्स शब्द कहाँ से आया हैं?

उत्तर - मेटावर्स शब्द Neal Stephenson उपन्यासकार द्वारा लिखी गयी एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रैश से लिया गया हैं.

प्रश्न - फेसबुक का नया नाम क्या हैं?

उत्तर - फेसबुक का नया नाम मेटा हैं.

प्रश्न - मेटावर्स कांसेप्ट किसके द्वारा लाया गया हैं?

उत्तर - मेटावर्स कांसेप्ट फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग के द्वारा लाया गया हैं.

प्रश्न - मेटावर्स कब तक संभव होगा?

उत्तर - मेटावर्स टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो चुकी हैं. इसे पूर्ण रूप से विकसित होने में अभी कुछ वर्ष लगेंगे.

प्रश्न - फेसबुक का नाम कब बदला गया हैं?

उत्तर - फेसबुक का नाम 28-10-2021 को बदला गया हैं.

प्रश्न - क्या मेटावर्स के द्वारा हम गेट टूगेदर कर पाएंगे?

उत्तर - हाँ आप मेटावर्स टेक्नोलॉजी द्वारा वर्चुअल दुनिया में गेट टूगेदर कर सकेंगे.

प्रश्न - मेटावर्स शब्द किस नॉवेल से लिया गया हैं?

उत्तर - मेटावर्स शब्द स्नो क्रैश नॉवेल से लिया गया हैं.

प्रश्न - मेटावर्स किस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा?

उत्तर - मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी पर काम करेगा.

प्रश्न - क्या फेसबुक का नाम बदल दिया गया हैं?

उत्तर - हाँ फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया हैं.

प्रश्न - मेटावर्स का प्रयोग कहाँ हो रहा हैं?

उत्तर - मेटावर्स का प्रयोग गेमिंग उद्योग में प्रारम्भ हो चुका हैं.

प्रश्न - मेटावर्स कब तक आएगा?

उत्तर - मेटावर्स अभी प्रारम्भिक चरण में हैं बहुत जल्द पूर्ण रूप से मेटावर्स उपयोग करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा.

प्रश्न - मेटावर्स में अवतार क्या हैं?

उत्तर - मेटावर्स अवतार इंसान, पशु, पक्षी आदि का एक डिजिटल संस्करण होता हैं, जिसे आप क्रिएट करके कोई भी नाम, वेशभूषा और आकृति दे सकते हैं. आपने जिसका भी अवतार क्रिएट किया हैं वह मेटावर्स की दुनिया में उसी अवतार के नाम से जाना पहचाना जायेगा.

यह भी पढ़ें - Google Meet क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

Metaverse Kya Hai in Hindi

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article मेटावर्स क्या है इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने मेटावर्स शब्द कहाँ से आया हैं, मेटावर्स का लाभ क्या हैं, मेटावर्स की विशेषताएं क्या हैं एवं मेटावर्स क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Metaverse in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article मेटावर्स क्या होता है इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - तुलसी के फायदे एवं नुकसान, तुलसी के पत्तों द्वारा घरेलू उपचार और नुस्खे

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के आसान उपाय

यह भी पढ़ें - नीला सियार पंचतंत्र की कहानी

Post a Comment

0 Comments