JioMeet (जियो मीट) क्या हैं हिंदी में, JioMeet (जियो मीट) को कैसे Use करें हिंदी में, JioMeet (जियो मीट) की पूरी जानकारी हिंदी में, What are JioMeet, How to use JioMeet, Complete information of JioMeet
क्या आप
जानते हैं कि श्री मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
लिमिटेड (Reliance Industries Limited (RIL)) की टेलिकॉम, ब्रॉडबैंड जैसे सेक्टर की पॉपुलर
कंपनी Jio (जियो) ने अपना एक
नया प्रोडक्ट JioMeet (जियो मीट) को लॉन्च कर
दिया हैं.
आपके मन में
सवाल उठता होगा कि आखिर यह JioMeet (जियो मीट)
क्या है (JioMeet Kya Hai)?
आज हम इस लेख
के माध्यम से आपके इसी सवाल का जवाब देंगे.
भारत सरकार
ने अप्रैल माह में अपने सभी सरकारी विभागों को वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के लिए प्रयोग किये जा रहे वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom App के प्रयोग
करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया हैं और भारत सरकार ने भारतीय कंपनियों को Secure वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
ऐप को Develop करने के लिए
प्रेरित किया हैं.
ऐसे में श्री
मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited (RIL))
की टेलिकॉम, ब्रॉडबैंड जैसे सेक्टर की पॉपुलर
कंपनी Jio (जियो) ने अपना एक
नया प्रोडक्ट JioMeet (जियो मीट) को लॉन्च कर
दिया हैं.
JioMeet (जियो मीट) एक Free वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप हैं. विशेषज्ञों
का मानना हैं कि JioMeet (जियो मीट) के Market में आने से पहले से मौजूद Free वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग ऐप यथा - Zoom App, Google Meet को कड़ी टक्कर मिलेगी.
आज हम इस लेख
के माध्यम से आपके JioMeet (जियो मीट) से सम्बंधित
सभी प्रश्नों यथा –
JioMeet (जियो मीट) क्या है (JioMeet Kya Hai)?
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन)
के प्रतिद्वंदी कौन कौन से App (एप्लीकेशन)
हैं ?
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को किस किस Platforms पर प्रयोग किया जा सकता हैं ?
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन)
को कब और किस तारीख को Announce किया गया था
?
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को कैसे Download करें?
JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App को कैसे Setup करें ?
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन)
को कैसे प्रयोग करें?
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में कौन कौन सी सुविधाएँ हैं ?
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को कौन कौन सी Devices Support करती हैं?
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के कौन कौन से Feature हैं ?
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन)
Zoom एवं GoogleMeet को कैसे टक्कर देगा ?
के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे
JioMeet (जियो मीट) क्या है हिंदी में (JioMeet Kya Hai Hindi Me) What is JioMeet in Hindi
श्री मुकेश
अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited (RIL)) की टेलिकॉम, ब्रॉडबैंड
जैसे सेक्टर की पॉपुलर कंपनी Jio
(जियो) ने अपना एक नया प्रोडक्ट JioMeet (जियो मीट) को लॉन्च कर
दिया हैं.
आपके मन में
सवाल उठता होगा कि आखिर यह JioMeet (जियो मीट)
क्या है (JioMeet Kya Hai)? आज हम इस लेख
के माध्यम से आपके इसी सवाल का जवाब देंगे.
भारत सरकार
ने अप्रैल माह में अपने सभी सरकारी विभागों को वीडियो कॉलिंग अथवा वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के लिए प्रयोग किये जा रहे वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom App के प्रयोग
करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया हैं और भारत सरकार ने भारतीय कंपनियों को Secure वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को Develop करने के लिए प्रेरित किया हैं.
ऐसे में श्री
मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited (RIL)) की टेलिकॉम, ब्रॉडबैंड
जैसे सेक्टर की पॉपुलर कंपनी Jio
(जियो) ने अपना एक
नया प्रोडक्ट JioMeet (जियो मीट) को लॉन्च कर
दिया हैं.
JioMeet (जियो मीट) सभी Users के लिए एक Free वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप हैं.
वही Zoom App (ज़ूम) वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में आप सिर्फ
40 मिनट तक ही Free Services का लाभ उठा सकते हैं. Zoom App (ज़ूम) वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का प्रयोग 40 मिनट से ज्यादा करने के लिए आपको Zoom App (ज़ूम) वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का
सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा वही JioMeet (जियो मीट) की Free Services के द्वारा सभी Users चाहे जितनी देर वीडियो कॉलिंग अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं.
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में आपको Scheduling Meetings, Screen Sharing जैसे अन्य बहुत से नए Features मिलेंगे. JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग ऐप प्रयोग के तौर पर Beta Users के लिए 30 अप्रैल 2020 को ही Release कर दिया गया था.
सफलतापूर्वक Testing पूरी होने के उपरांत JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
ऐप को Official तौर पर अब लॉन्च कर दिया गया हैं.
JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का प्रयोग
आप एंड्राइड (Android) एवं आईओएस (ios) Operating System वाले प्लेटफ़ॉर्म पर कर सकते हैं. वैसे आप JioMeet (जियो मीट) को अपने कंप्यूटर
(डेस्कटॉप),लैपटॉप पर Google Chrome एवं Mozilla Firefox जैसे Web Browser पर भी Access कर सकते हैं.
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन) के प्रतिद्वंदी अन्य कौन कौन से वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप हैं हिंदी में
विशेषज्ञों
का मानना हैं कि JioMeet (जियो मीट) के Market में आने से पहले से मौजूद अन्य Competitors Free वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप यथा - Zoom App, Google Meet, Facebook’s Messenger Rooms, Microsoft Teams को कड़ी टक्कर
मिलेगी.
यह भी पढ़ें - Google Meet (गूगल
मीट) क्या हैं?
Google Meet (गूगल मीट) App & Gmail को
कैसे इस्तेमाल करें ?
Google Meet (गूगल मीट) के फायदे
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को किस किस Platforms पर प्रयोग किया जा सकता हैं हिंदी में
JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का प्रयोग
आप एंड्राइड (Android) एवं आईओएस (ios) प्लेटफ़ॉर्म पर कर सकते हैं. वैसे
आप JioMeet (जियो मीट) को अपने
कंप्यूटर (डेस्कटॉप),लैपटॉप पर Google Chrome एवं Mozilla Firefox जैसे Web Browser पर भी Access कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - JioMart
(जियो मार्ट) क्या है (JioMart Kya Hai)
- JioMart (जियो मार्ट) से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन) को कब और किस तारीख को Announce किया गया था हिंदी में
JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप प्रयोग के
तौर पर Beta Users के लिए 30 अप्रैल 2020 ही Release कर दिया गया
था.
JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing App Testing Period में सभी Users के लिए नहीं उपलब्ध था. Testing Period के दौरान ही JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App बहुत ज्यादा Popular हो गया था और 100,000 से भी अधिक
लोगों ने JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को अपने Smartphone में Download कर लिया था.
सफलतापूर्वक Testing पूरी होने के उपरांत JioMeet (जियो मीट) HD वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को Official तौर पर अब लॉन्च कर दिया गया हैं.
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को कैसे Free में Download करें हिंदी में
अब हम JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को Download करने की
प्रक्रिया के बारे में जानेंगे. वर्तमान समय में JioMeet (जियो मीट) App एंड्राइड (Android) एवं आईओएस (ios) Operating System का होने कारण सिर्फ Google Play Store एवं Apple App Store पर उपलब्ध है.
यदि
आपके Smartphone का Operating System एंड्राइड (Android) हैं तो आप JioMeet (जियो मीट) App Google Play store से तथा यदि आपके Smartphone का Operating System आई ओ एस (iOS) हैं तो आप JioMeet (जियो मीट) App Apple App Store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं .
JioMeet (जियो मीट) एंड्राइड
(Android) App Free डाउनलोड Link – Download
JioMeet (जियो मीट) आई
ओ एस (iOS) App Free डाउनलोड Link – Download
यह भी पढ़ें - JioMart
(जियो मार्ट) Distributor बनने के लिए Registration
कैसे करे
JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing App को कैसे Setup करें हिंदी में
JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App को अपने Smartphone में Setup करना बहुत ही आसान हैं.
JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App को अपने smartphone में Download करने के बाद
आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा.
मोबाइल नंबर
दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP नंबर आएगा.
उस OTP नंबर को पुनः दर्ज करके अपने
मोबाइल नंबर को Verify कर लीजिये
और बस JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App पर आपका Account सफलतापूर्वक बन गया. अब आप Meeting Start कर सकते हैं.
JioMeet (जियो मीट) App (एप्लीकेशन) को कैसे प्रयोग करें हिंदी में
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को प्रयोग करना बहुत ही आसान हैं. आप JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को प्रयोग करने के लिए अपना company domain का प्रयोग करके Sig in कर सकते हैं. JioMeet
(जियो
मीट) App (एप्लीकेशन) को कंप्यूटर (डेस्कटॉप),लैपटॉप एवं Smartphone पर प्रयोग
करने का तरीका एक ही हैं.
JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App में company domain का प्रयोग करके Sigin करने के लिए निम्न प्रक्रिया का
पालन कीजिये.
1 - सर्वप्रथम
आप अपने Smartphone में Instaal JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App को ओपन कीजिये अथवा अपने कंप्यूटर
(डेस्कटॉप),लैपटॉप के Web Browser पर JioMeet (जियो मीट) की Official Website का URL https://jiomeetpro.jio.com type करके Enter बटन को tap कीजिये.
2 - अब आपको JioMeet (जियो मीट) के Home Page पर Sig in का Option दिखाई देगा. इस Sig in बटन को tap कीजिये.
3 - Sig in बटन को tap करने के बाद आपके सामने “Company Domain” का Option दिखाई देगा. आप इस “Company Domain” के Option को tap कर दीजिये.
4 - “Company Domain” के Option
को tap करने के बाद आप इसमें अपना Company Domain Id और अपनी EMail Id को भरिये.
5 - अगर आपको
अपनी Company Domain Id नहीं मालूम
हो तो आप “I don’t know my Company Domain Id” के Option पर tap कीजिये और अपनी EMail Id को भरिये .
6 - अब आपके
सामने आखिरी Option Continue का बटन
दिखाई देगा. आप इस Continue
के बटन को tap कर दीजिये.
यह भी पढ़ें - चाय, बेड
टी ( चाय ) के फायदे और नुकसान
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के कौन कौन से Feature (सुविधाएँ) हैं हिंदी में
यहाँ हम JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App के Features के बारे में
जानेंगे.
1 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App से हम enterprise-grade host controls के द्वारा
एक साथ 100 लोगों के
साथ One-on-One Call , Conference Call अथवा Video Conferencing कर सकते
हैं.
2 - JioMeet (जियो मीट)
वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में नया Participants बगैर Sigin किये Meeting ID अथवा Personal Link Name के प्रयोग के
द्वारा Meeting से जुड़ सकता
हैं.
3 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App पर हम Unlimited Numbers की One-on-One Call , Conference Call को चाहे
जितनी देर तक Host अथवा Join कर सकते हैं. वही Zoom App (ज़ूम) वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में आप
सिर्फ 40 मिनट तक 3 – 4 Users के साथ ही Free Services का लाभ उठा सकते हैं. Zoom App (ज़ूम) वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का प्रयोग 40 मिनट से ज्यादा करने के लिए आपको Zoom App (ज़ूम) वीडियो
कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का
सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा
4 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App की enterprise-grade host controls के द्वारा
हमें Meetings के लिए password control, waiting room, Screen Sharing feature, multi-device login support, Meetings Schedule करने जैसी अन्य सुविधा वाले Features मिलते हैं.
यह भी पढ़ें - एक
गिलास गुनगुना (गर्म) जल (पानी) के 15 रामबाण
फायदे गैस, कब्ज
एवं पीरियड के दर्द से हमेशा के लिए मुक्ति
JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को कौन कौन सी Devices Support करती हैं हिंदी में
यहाँ हम JioMeet (जियो मीट) वीडियो कॉलिंग ऐप अथवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को कौन कौन सी Devices Support करती हैं, के बारे में जानेंगे.
1 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App का
प्रयोग एंड्राइड (Android) 5.0 अथवा उससे अधिक के Version वाले सभी एंड्राइड (Android) Devices पर बहुत आसानी से कर सकते हैं.
2 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App आईओएस (ios) Operating System वाले सभी आईओएस
(ios) Devices पर बहुत आसानी से Run करता हैं.
3 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App Windows 10 Operating System वाले सभी Devices पर बहुत
आसानी से Run करता हैं.
4 - JioMeet (जियो मीट) Free Video Conferencing
App Mac Devices के Version 10.13 अथवा उससे अधिक के सभी Version वाले सभी Mac Devices पर बहुत आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - घर
में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय
0 Comments