Submit Your Creations


प्रिय मित्रों ,

यह वेबसाइट  साहित्य एवं कलाप्रेमियों के लिए बनाई गई  हैं। इस वेबसाइट  में आप अपनी मूल रचनाओं जैसे - कविता , शायरी, गज़ल, कहानी, भजन, गीत, चित्रकला, ज्ञानवर्धक एवं हास्य  वीडियो ( स्वनिर्मित ) इत्यादि रचनाएँ पब्लिश कर सकते हैं। आपकी मूल रचनाओं को आपके नाम के साथ हमारी वेबसाइट www.rachnasarovar.com पर आपकी सहमति से  प्रोत्साहन स्वरुप निशुल्क प्रकाशित किया जायेगा। जिससे आपकी रचनाओं एवं आपको विश्व पटल पर प्रसिद्धि प्रदान करने में अभूतपूर्व योगदान मिलेगा ।

नियम व शर्ते -

१ – यदि आपके पास स्वलिखित मूल  कविता , शायरी, गज़ल, कहानी, भजन, गीत, चित्रकला, ज्ञानवर्धक एवं हास्य वीडियो ( स्वनिर्मित ) इत्यादि रचनाएँ है और आप इसे www.rachnasarovar.com पर पब्लिश कराना चाहते है तो हमारी E Mail Id - reply2u.blog@gmail.com पर  हमारे पास भेज दीजिये।

२-आपकी रचना स्वलिखित/ स्वनिर्मित  एवं मूल होनी चाहिये। किसी अन्य रचनाकार की कॉपी की हुई रचना/वीडियो /चित्रकला  प्रकाशित  नहीं किया जायेगा ।

३ - अपनी रचनाओं को वर्ड एवं text फ़ॉर्मेट में ही भेंजे , रचनाओं की फोटो खीचकर न भेजें।

४- चित्रकला की फोटो उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए ।

५- यदि वेबसाइट पर प्रकाशित किसी रचना/वीडियो /चित्रकला  में कोई कॉपीराइट सम्बन्धी विवाद होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रकाशन हेतु रचना/वीडियो /चित्रकला वेबसाइट पर भेजने वाले की होगी । www.rachnasarovar.com का अथवा वेबसाइट के Owner का इसमें कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा ।

 #rachnasarovar

Post a Comment

0 Comments