ब्लॉगर ब्लॉग में Multiple Author कैसे ऐड करें | Blogger Blog में New Author कैसे Add करें
आज आप इस लेख के माध्यम से ब्लॉगर
ब्लॉग वेबसाइट में मल्टीप्ल ऑथर कैसे ऐड करें हिंदी में, ब्लॉगर में न्यू राइटर कैसे जोड़ें
हिंदी में
एवं ब्लॉगर ब्लॉग को दूसरी ईमेल आईडी
पर कैसे ट्रांसफर करें के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.
ब्लॉग लेखक क्या होता हैं -
What is Blog Author in Hindi
वह व्यक्ति जो किसी विषय पर लेख लिखकर ब्लॉग
में पोस्ट पब्लिश करता हैं उसे ब्लॉग ऑथर कहते हैं. ब्लॉग ऑथर को आर्टिकल लिखकर
पोस्ट पब्लिश करने की अनुमति होती हैं, उसे ब्लॉग की सेटिंग्स में किसी भी प्रकार
के बदलाव की परमिशन नहीं होती हैं.
यह
भी पढ़ें - Blogger में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें
Multiple
Author क्या हैं -
What are Multiple Authors in Hindi
ब्लॉगर अपने प्लेटफ़ॉर्म पर बनाये गए
ब्लॉग पर एक से अधिक लेखकों को अपने लेख को स्वयं पब्लिश करने की सुविधा देता हैं.
इसे ही मल्टीप्ल ऑथर अथवा मल्टीप्ल राइटर कहते हैं.
मल्टीप्ल ऑथर अथवा मल्टीप्ल राइटर
ब्लॉग में ऐड रहता हैं और सिर्फ नए लेख को पब्लिश एवं पुराने लेख को अपडेट करने का
कार्य कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त ब्लॉग से सम्बंधित कोई अन्य कार्य वह नहीं कर
सकते हैं.
यदि आप किसी अन्य ऑथर अथवा राइटर को
ब्लॉग एडमिन बना देते हैं तो वह आपके ब्लॉग की Settings Access कर पायेगा और आपके ब्लॉग की सेटिंग्स
को बदलने का भी कार्य कर सकेगा.
यह
भी पढ़ें - Breadcrumbs Error / Issue कैसे Fix करें, Breadcrumbs data -
vocabulary.org Schema Deprecated Error को कैसे Resolve करें
ब्लॉग एडमिन क्या होता हैं -
What is Blog Admin in Hindi
किसी ब्लॉग को पूर्ण रूप से मैनेज करने
वाले व्यक्ति को ब्लॉग एडमिन कहा जाता हैं.
ब्लॉग एडमिन को ब्लॉग पर आर्टिकल
पब्लिश करने, ब्लॉग पोस्ट को डिलीट करने, ब्लॉग पोस्ट में किसी प्रकार का बदलाव
करने, ब्लॉग में कोई अन्य ऑथर अथवा राइटर ऐड करने, किसी लेखक को रिमूव करने तथा
ब्लॉग की सेटिंग्स में किसी भी प्रकार का बदलाव करने की परमिशन होती हैं.
यह
भी पढ़ें - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें
ब्लॉग में Multiple Author क्यों ऐड करें - Why Add Multiple Authors to Blog in Hindi
एक ब्लॉग सफल तभी हो पाता हैं जब उस
ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट पब्लिश होती रहती हैं और यह काम किसी एक व्यक्ति के वश में
नहीं होता हैं.
ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट करने तथा
नए लेख पब्लिश करने के लिए अन्य लोगों की आवश्यकता होती हैं. जो कि ब्लॉग पर नए
आर्टिकल पब्लिश करने और पुराने आर्टिकल को अपडेट करने का कार्य करते हैं.
यदि आपने अपने ब्लॉग पर किसी विषय में
कंटेंट पब्लिश किया हैं और कुछ समय बाद उस विषय में कुछ नया अपडेट आया हैं तो आप
अपने उस लेख में नए अपडेट को भी शामिल करते हुए ब्लॉग को अपडेट कीजिये.
इसके अतिरिक्त आप अपने ब्लॉग पर करंट
टॉपिक से सम्बंधित आर्टिकल को पब्लिश कीजिये. जिससे यूजर को आपके ब्लॉग से लेटेस्ट
जानकारी प्राप्त होती रहे और यूजर आपके ब्लॉग से जुड़ा रहें.
आपके ब्लॉग पर रेगुलर नई पोस्ट पब्लिश
होने तथा पुराने आर्टिकल को अपडेट होने से गूगल आपकी वेबसाइट और आपकी पोस्ट को अधिक
रैंक करवाता हैं. यदि आप पोस्ट को अपडेट और ब्लॉग पर नए आर्टिकल पब्लिश नहीं करते
हैं तो धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम होता जाता हैं.
यह
भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और Online Apply कैसे करें
ब्लॉगर में Multiple
Authors कैसे ऐड करें -
How to Add Multiple Authors in Blogger Blog in Hindi
ब्लॉगर ब्लॉग में नया लेखक ऐड करने का तरीका बहुत आसान हैं. ब्लॉगर अथवा ब्लॉग
स्पॉट यूजर निम्न तरीके से ब्लॉगर में न्यू ऑथर ऐड कर सकते हैं.
1 - सबसे पहले आप blogger.com
को open कीजिये.
2 - अब आप अपने ई मेल एवं पासवर्ड की
सहायता से ब्लॉगर लॉग इन कीजिये.
3 - अब आपके सामने ब्लॉगर डैशबोर्ड open हो जायेगा.
4 - अब सेटिंग्स ऑप्शन ओपन कीजिये.
5 - अब थोड़ा स्क्रॉल करने पर Permission ऑप्शन दिखाई देगा.
6 - Permission ऑप्शन में Invite
More Authors ऑप्शन क्लिक कीजिये.
7 - अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जायेगा,
जिसमे Emails
to invite लिखा होगा.
8 - अब जिसे न्यू ऑथर अथवा न्यू राइटर के
रूप में ऐड करना चाहते हैं उसकी जीमेल आईडी टाइप करके send बटन क्लिक कर दीजिये.
9 - अब उस व्यक्ति के जीमेल एकाउंट पर एक invitation
mail
जाएगी. ईमेल पर दिए गए Accept
invitation बटन पर क्लिक करके एक्सेप्ट करना होगा.
10 - अब वह व्यक्ति आपके ब्लॉगर ब्लॉग पर
लेखक के रूप में जुड़ जायेगा.
यह
भी पढ़ें - WhatsApp से JioMart पर आर्डर कैसे करें
ब्लॉगर ब्लॉग के ऑथर को एडमिन कैसे
बनाये - How
to make blog Author an Admin in Hindi
ब्लॉगर ब्लॉग के लेखक को एडमिन कैसे बनाये का तरीका बहुत आसान हैं. ब्लॉगर अथवा
ब्लॉग स्पॉट यूजर निम्न तरीके से ब्लॉगर वेबसाइट के राइटर को ब्लॉग एडमिन बना सकते
हैं.
1 - सबसे पहले आप blogger.com
को open कीजिये.
2 - अब आप अपने ई मेल एवं पासवर्ड की
सहायता से ब्लॉगर लॉग इन कीजिये.
3 - अब आपके सामने ब्लॉगर डैशबोर्ड open हो जायेगा.
4 - अब सेटिंग्स ऑप्शन ओपन कीजिये.
5 - अब थोड़ा स्क्रॉल करने पर Permission ऑप्शन दिखाई देगा.
6 - Permission ऑप्शन में Blog
admins and authors ऑप्शन क्लिक कीजिये.
7 - अब आपके सामने ब्लॉग एडमिन और ऑथर्स के
नाम ओपन हो जायेंगे.
8 - आप जिसे एडमिन बनाना चाहते हैं उसके
नाम के सामने दिए गए ऑप्शन में एडमिन ऑप्शन सेलेक्ट करके save कर दीजिये.
9 - अब वह व्यक्ति आपके ब्लॉग का एडमिन भी
बन जायेगा.
यह
भी पढ़ें - Twitter Video Download कैसे करें
Blogger FAQ - Blogger
Blogspot frequently asked questions
प्रश्न 1 - ब्लॉगर ब्लॉग को दूसरी ईमेल आईडी पर
कैसे ट्रांसफर करें?
उत्तर - आप दूसरे ईमेल वाले ऑथर को
ब्लॉग एडमिन बनाकर पहले वाली ईमेल को रिमूव कर दीजिये.
प्रश्न 2 - ब्लॉगर ब्लॉग के राइटर को ब्लॉग एडमिन
कैसे बनाये?
उत्तर - आप ऊपर बताये गए तरीके से किसी
ब्लॉग लेखक को ब्लॉग एडमिन बना सकते हैं.
प्रश्न 3 - ब्लॉग में Multiple
Author ऐड करने का फायदा क्या हैं?
उत्तर - ब्लॉग पर कई ऑथर द्वारा काम
किये जाने से ब्लॉग पर रेगुलर नई पोस्ट पब्लिश होती रहती हैं इसके अलावा पुरानी
पोस्ट भी अपडेट होती रहती हैं.
यह
भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
Blogger में Multiple
Author कैसे Add
करें in
Hindi
पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने ब्लॉगर ब्लॉग में Multiple
Author ऐड करने का फायदा क्या हैं in Hindi, Blogger Blog में New
Author Add करने का लाभ क्या हैं in Hindi, ब्लॉगर ब्लॉग में दूसरा एडमिन कैसे
बनाये in
Hindi एवं ब्लॉगर ब्लॉग को दूसरी ईमेल आईडी से कैसे जोड़ें in
Hindi
के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको How
to Add Multiple Authors on Blogger Blog in Hindi Full
Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article
ब्लॉगर
ब्लॉग में मल्टीप्ल राइटर कैसे ऐड करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह
भी पढ़ें - मेटावर्स क्या हैं और कैसे
काम करता हैं
0 Comments