इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या हैं और इस्तेमाल कैसे करें | इंस्टाग्राम थ्रेड्स का मालिक कौन हैं | Instagram Threads Kya Hai in Hindi | What is Instagram Threads in Hindi | Twitter vs Instagram Threads App

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या हैं | इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप एकाउंट कैसे बनाये | इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप कैसे काम करता हैं | What is Threads Instagram App in Hindi | Threads Instagram App Kya Hai in Hindi | Threads App Kya Hai in Hindi | Twitter vs Threads App

आज आप इस लेख के माध्यम से Instagram Threads App launch date, How to use Instagram Threads App, Threads Instagram Website, Threads App Download, How to Threads Instagram Login, How to access Threads Instagram के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स हिंदी में - Instagram Threads in Hindi

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नया सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया हैं. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया हैं जिसमे ट्विटर के जैसे ही फीचर्स हैं. थ्रेड्स ऐप को लॉन्च करते ही कुछ ही घण्टों में लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को जॉइन कर लिया. जिसके कारण अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर Instagram Threads App Kya Hai in English ट्रेंड कर रहा हैं.

क्या है थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप और इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप की विशेषताएं क्या हैं एवं इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप का उपयोग कैसे करें के बारें में इस लेख के द्वारा विस्तार से जानते हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स जानकारी हिंदी में - Instagram Threads information in Hindi

लेख का नाम

इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या हैं

प्रोग्राम का नाम

इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप्लीकेशन

ऐप का नाम

थ्रेड्स

कब घोषणा हुई

06 जुलाई 2023

कब लॉन्च हुआ

 06 जुलाई 2023

किसने लॉन्च किया

मेटा

घोषणा किसने की

मेटा सीईओ द्वारा

किसने विकसित किया

इंस्टाग्राम (मेटा)

किस प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगा

आईओएस, एंड्राइड

प्रतिस्पर्धा / प्रतियोगी

ट्विटर

लॉग इन विधि

जीमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर द्वारा

किस डिवाइस पर काम करेगा

स्मार्टफोन, टैबलेट

श्रेणी

प्रौद्योगिकी

इंस्टाग्राम थ्रेड्स लिंक

https://www.threads.net

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.meta.com/

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या हैं

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप एक सोशल मीडिया मोबाइल एप्लीकेशन हैं, जिसे फेसबुक, व्हाट्सऐप एवं इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने डेवलप किया हैं. थ्रेड्स ऐप को बिल्कुल ट्विटर की तरह बनाया गया हैं जिसमे शार्ट टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, ऑडियो, Gif फाइल, फोटो और लिंक शेयर किया जा सकता हैं. थ्रेड्स ऐप में आप रियल टाइम अपडेट और सार्वजनिक चैट के साथ किसी अन्य यूजर के मैसेज पर अपने विचार दे सकते हैं और मैसेज को रीशेयर भी कर सकते हैं. थ्रेड्स ऐप इंस्टाग्राम एकाउंट से कनेक्ट होता हैं जिससे थ्रेड्स उपयोगकर्ता अपने इंस्टाग्राम फालोवर के साथ भी कनेक्ट हो जाते हैं और अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किये गए वीडियो, फ़ोटो और रील्स को थ्रेड्स एकाउंट पर शेयर कर सकते हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या हैं और इस्तेमाल कैसे करें | Instagram Threads Kya Hai in Hindi | What is Instagram Threads in Hindi

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप की घोषणा कब की गई

इंस्टाग्राम और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप की घोषणा दिनांक 06 जुलाई 2023 दिन गुरूवार को की थी. वैसे ट्विटर की सफलता को देखते हुए मेटा थ्रेड्स ऐप विकसित करने पर बहुत पहले से ही काम करना शुरू करदिया था.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप कब लॉन्च हुआ

थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप को दिनांक 06 जुलाई 2023 दिन गुरूवार को सुबह 10:00 बजे मेटा के एक इवेंट में लॉन्च किया गया हैं. थ्रेड्स ऐप को एंड्राइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए 100 से भी अधिक देशों में लॉन्च किया गया हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स का अर्थ क्या हैं - Instagram Threads meaning in Hindi

थ्रेड्स शब्द का हिंदी में अर्थ धागा अथवा सूत्र होता हैं. थ्रेड्स शब्द एक प्रकार के धागे अथवा सूत्र को प्रदर्शित करता है जो किसी विषय पर सन्देश, कहानी, विचार या बातचीत को संगठित करके एक सूत्र में बांधने में प्रयोग किया जाता हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप का मालिक कौन हैं

थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप को संयुक्त राज्य अमेरिका की टेक कंपनी मेटा द्वारा विकसित किया गया हैं इसलिए थ्रेड्स ऐप का मालिक मेटा हैं. मेटा इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक की पैरेंट कंपनी हैं जिसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप डाउनलोड कैसे करें

आपके स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप्लीकेशन उपलब्ध हैं. यदि आपके स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड हैं तो आप थ्रेड्स ऐप गूगल प्ले स्टोर से तथा यदि आपके स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस हैं तो आप थ्रेड्स ऐप एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं .

थ्रेड्स ऐप एंड्राइड डाउनलोड

थ्रेड्स ऐप आईओएस डाउनलोड

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप पर एकाउंट कैसे बनायें

थ्रेड्स ऐप पर एकाउंट बनाने के दो तरीके हैं. पहला तरीका इंस्टाग्राम ऐप द्वारा और दूसरा तरीका थ्रेड्स ऐप द्वारा एकाउंट बनाया जा सकता हैं.

 

इंस्टाग्राम ऐप द्वारा थ्रेड्स एकाउंट कैसे बनाये

1 - सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके लॉग इन कर लीजिये.

2 - अब इंस्टाग्राम प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करके दायी तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन सिम्बल को क्लिक कीजिये.

3 - अब आपके सामने कई सारे विकल्प खुल जायेंगे, यहाँ आप Threads विकल्प क्लिक कीजिये. इंस्टाग्राम लाइट ऐप में थ्रेड्स का विकल्प नहीं दिया गया हैं.

4 - अब एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा जहाँ Get Threads विकल्प को क्लिक कीजिये.

5 - अब आपके सामने दो विकल्प Download from V-Appstore और Download from other Channels दिखाई देंगे. आप Download from V-Appstore विकल्प क्लिक कीजिये.

6 - अब आप ऐप स्टोर पर री डायरेक्ट हो जायेंगे और आपके सामने थ्रेड्स ऐप इंस्टाल का विकल्प आ जायेगा. यहाँ आप इंस्टाल विकल्प को क्लिक कीजिये.

7 - अब आप थ्रेड्स ऐप को ओपन कीजिये, आपके सामने Log In With Instagram और Switch Accounts विकल्प दिखाई देगा. आप Log In With Instagram विकल्प क्लिक कीजिये.

8 - अब आपके सामने Login request sent दिखाई देगा. इसका मतलब हैं कि आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक लॉग इन रिक्वेस्ट गई हैं.

9 - अब अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के नोटिफिकेशन सेक्शन में लॉग इन रिक्वेस्ट मैसेज को क्लिक कर दीजिये. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ दो विकल्प Approve और Deny दिखाई देंगे.

10 - अब Approve विकल्प क्लिक करने के बाद Approve request विकल्प क्लिक कीजिये.

11 - इसके बाद आप थ्रेड्स ऐप ओपन कीजिये यहाँ आपके सामने प्रोफाइल विकल्प ओपन हो जायेगा. यहाँ आप नया प्रोफाइल भी बना सकते हैं और Import from Instagram विकल्प पर क्लिक करके इंस्टाग्राम एकाउंट की प्रोफाइल को भी सेट कर सकते हैं, Continue विकल्प क्लिक कीजिये.

12 - अब प्राइवेसी सेक्शन में पब्लिक प्रोफाइल और प्राइवेट प्रोफाइल में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करके Continue विकल्प क्लिक कीजिये.

13 - अब आपके सामने How Threads Work सेक्शन खुल जायेगा. जहाँ थ्रेड्स ऐप से सम्बंधित जानकारी दी गई हैं, जिसे आप पढ़कर Join Threads विकल्प क्लिक कीजिये.

अब सफलतापूर्वक आपका थ्रेड्स एकाउंट बन गया हैं.

 

थ्रेड्स ऐप द्वारा थ्रेड्स एकाउंट कैसे बनाये

1 - सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार ऐप स्टोर ओपन कीजिये.

2 - अब सर्च बॉक्स में Threads an Instagram टाइप करके सर्च कीजिये.

3 - अब आपके सामने थ्रेड्स ऐप आ जायेगा. अब इंस्टाल विकल्प को क्लिक करके थ्रेड्स ऐप इंस्टाल कर लीजिये.

4 - अब आप थ्रेड्स ऐप को ओपन कीजिये, आपके सामने Log In With Instagram और Switch Accounts विकल्प दिखाई देगा. आप Log In With Instagram विकल्प क्लिक कीजिये.

5 - अब आपके सामने Login request sent दिखाई देगा. इसका मतलब हैं कि आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक लॉग इन रिक्वेस्ट गई हैं.

6 - अब अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के नोटिफिकेशन सेक्शन में लॉग इन रिक्वेस्ट मैसेज को क्लिक कर दीजिये. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ दो विकल्प Approve और Deny दिखाई देंगे.

7 - अब Approve विकल्प क्लिक करने के बाद Approve request विकल्प क्लिक कीजिये.

8 - इसके बाद आप थ्रेड्स ऐप ओपन कीजिये यहाँ आपके सामने प्रोफाइल विकल्प ओपन हो जायेगा. यहाँ आप नया प्रोफाइल भी बना सकते हैं और Import from Instagram विकल्प पर क्लिक करके इंस्टाग्राम एकाउंट की प्रोफाइल को भी सेट कर सकते हैं, Continue विकल्प क्लिक कीजिये.

9 - अब प्राइवेसी सेक्शन में पब्लिक प्रोफाइल और प्राइवेट प्रोफाइल में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करके Continue विकल्प क्लिक कीजिये.

10 - अब आपके सामने How Threads Work सेक्शन खुल जायेगा. जहाँ थ्रेड्स ऐप से सम्बंधित जानकारी दी गई हैं, जिसे आप पढ़कर Join Threads विकल्प क्लिक कीजिये.

अब सफलतापूर्वक आपका थ्रेड्स एकाउंट बन गया हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स और ट्विटर में क्या अंतर हैं - What is the Difference between Instagram Threads and Twitter in Hindi

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप और ट्विटर में अंतर (Twitter vs Instagram Threads App) निम्नवत हैं.

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप विशेषताएं

1 - थ्रेड्स ऐप में आप अधिकतम 500 शब्दों की पोस्ट कर सकते हैं.

2 - थ्रेड्स में कोई भी हैशटैग लगाने की आवश्यकता नहीं होती हैं.

3 - थ्रेड्स ऐप की पोस्ट को थ्रेड्स कहा जाता हैं.

4 - थ्रेड्स पर आप अधिकतम 05 मिनट तक के Youtube वीडियो शेयर कर सकते हैं.

5 - थ्रेड्स ऐप इंस्टाग्राम एकाउंट से कनेक्ट होने के कारण यूज़र इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों पर साथ में काम कर सकते हैं.

6 - थ्रेड्स ऐप पर अधिकतम 05 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं.

 

ट्विटर विशेषताएं

1 - ट्विटर में आप अधिकतम 280 शब्दों की पोस्ट कर सकते हैं.

2 - ट्विटर में हैशटैग लगाने की आवश्यकता होती हैं.

3 - ट्विटर की पोस्ट को ट्वीट कहा जाता हैं.

4 - ट्विटर पर आप छोटे Youtube वीडियो शेयर कर सकते हैं.

5 - ट्विटर का कोई अन्य प्लेटफ़ॉर्म नहीं होने के कारण यह अकेले काम करता हैं.

6 - ट्विटर पर सिर्फ छोटे वीडियो पोस्ट किये जा सकते हैं.

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप पर ब्लू टिक कैसे मिलेगा

वर्तमान समय में थ्रेड्स ऐप पर ब्लू टिक के लिए कोई विकल्प नहीं हैं. भविष्य में मेटा कंपनी बहुत जल्द ब्लू टिक का विकल्प शुरू करेगी. वैसे ऐसे इंस्टाग्राम यूजर्स जिन्हें ब्लू टिक मिला हुआ हैं उनकी थ्रेड्स प्रोफाइल पर भी ब्लू टिक दिखाई दे रहा हैं.

 

Threads App FAQ - Instagram Threads App frequently asked questions

प्रश्न - इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप किस देश का हैं?

उत्तर - थ्रेड्स ऐप अमेरिका देश का हैं.

प्रश्न - इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप बनाने वाली कंपनी का क्या नाम हैं?

उत्तर - थ्रेड्स एप्लीकेशन को फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बनाया हैं.

प्रश्न - न्यू थ्रेड्स ऐप क्या है?

उत्तर - थ्रेड्स ऐप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर की तरह डिज़ाइन किया गया एक नया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म हैं.

प्रश्न - थ्रेड्स ऐप किसने बनाया हैं?

उत्तर - थ्रेड्स इंस्टाग्राम ऐप को मेटा कंपनी के उत्पाद इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया हैं.


Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या हैं और कैसे उपयोग करें इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने Instagram Threads App Kya Hai in Hindi, Threads App और Twitter में क्या अंतर हैं, इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या हैं और ट्विटर से कैसे अलग हैं, इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप कैसे काम करता हैं, Threads App vs Twitter एवं Threads App Kya Hai के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Threads App in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article थ्रेड्स ऐप क्या हैं इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये. 

Post a Comment

0 Comments