Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें)

 

Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें)

Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhaar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें)

आज हम इस लेख के माध्यम से Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) Account से Aadhaar Card / Aadhaar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें) के बारें में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Rail यात्री Train द्वारा यात्रा करने के लिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की Website अथवा App (एप्लीकेशन)  द्वारा Online Train Ticket Book कर सकते हैं. IRCTC Portal की सहायता से आप घर से ही Online Train Ticket Book कर सकते हैं.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की Website अथवा App (एप्लीकेशन)  द्वारा Online Train Ticket Book करवाने से PNR Number, Ticket का Status एवं Fair Detail आपके Mobile Number पर SMS द्वारा जाता हैं.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की Website अथवा App (एप्लीकेशन) द्वारा आप एक महीने में अधिकतम 6 Online Train Ticket Book कर सकते हैं. परन्तु Indian Railway ने Online Train Ticket Booking Service के नियमों में कुछ संशोधन किया हैं.

नए नियमों के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति का Aadhaar Card / Aadhaar Number IRCTC Account से Link हैं तो वह व्यक्ति एक माह में अधिकतम 12 Online Train Ticket Book कर सकेगा.

यदि आपका Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) Account  Aadhaar Card / Aadhaar Number से Link नहीं हैं तो आप एक महीने में अधिकतम 6 Online Train Ticket Book कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - JioMeet (जियो मीट) क्या हैं , JioMeet (जियो मीट) को कैसे Use करें, JioMeet (जियो मीट) की पूरी जानकारी


Aadhaar Card / Aadhaar Number  को IRCTC Account से Link करने के फायदे हिंदी में

Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से Link करने से Train में Seat Reservation करवाने के लिए Online Train Ticket Booking में बहुत आसानी होती हैं.

Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से Link करने के बाद आप Train में Seat Reservation हेतु एक महीने में अधिकतम 12 E-Ticket Book कर सकते हैं.

यदि आपका IRCTC Account Aadhaar से Link नहीं हैं तो आप Train में Seat Reservation हेतु एक महीने में अधिकतम 6 E-Ticket Book कर पाएंगे.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) Account  Aadhaar Card / Aadhaar Number से Link होने के बाद आपका IRCTC Account Verified हो जाता हैं. जिससे आप बहुत आसानी से  E-Ticket की Booking कर सकते हैं.

Indian Railway ने Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) Account से Aadhaar Card / Aadhaar Number को Link करने की प्रक्रिया को अनिवार्य नहीं किया हैं.

यदि आप IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhaar Number को Link कर लेंगे तो आप की Train Ticket Booking की Limit बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Web क्या हैं हिंदी में और कंप्यूटर (डेस्कटॉप) पर कैसे काम करता हैं, WhatsApp Web Version का प्रयोग कैसे करें, WhatsApp Web (web.whatsapp.com) के बारे में जानकारी


Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें (How to Link Aadhaar Card / Aadhaar Number in IRCTC) हिंदी में

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) Account से Aadhaar Card / Aadhaar Number कैसे Link करें, Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें (How to Add Aadhaar Card / Aadhaar Number in IRCTC) in Hindi के बारें में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की Official Website www.irctc.co.in को Open कीजिये.

2 - अब आप IRCTC Login Option पर tap कीजिये.

3 - इसके बाद आप User ID एवं Password की सहायता से IRCTC Account में Login (IRCTC Login) कीजिये.

4 - फिर My Account Option में Link Your Aadhaar (Aadhaar KYC) Option पर tap कीजिये.

5 - इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपना 12 Digit का Aadhaar Number Enter करके Disclaimer पर Tick करके Send OTP Option पर tap कीजिये.

6 - अब Mobile Number (Aadhaar में Registerd) पर एक SMS द्वारा OTP आएगा.इस Aadhaar KYC OTP  को निर्धारित स्थान में Enter करें.

7 - अब आपकी पूरी जानकारी (Aadhaar KYC Details) Screen पर दिखाई देगी.

8 - इसके बाद आप Disclaimer पर Tick करके Update बटन को tap कर दीजिये.

अब आपका Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) Account Aadhaar Card / Aadhaar Number से सफलतापूर्वक Link (Link Aadhaar With IRCTC) हो जायेगा.

यह भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे


किसी अन्य यात्री के Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account में कैसे Link (Add) करें हिंदी में

अब हम किसी अन्य यात्री के Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account में कैसे Link (Add) करें in Hindi के बारें में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की Official Website www.irctc.co.in को Open कीजिये.

2 - अब आप IRCTC Login Option पर tap कीजिये.

3 - इसके बाद आप User ID एवं Password की सहायता से IRCTC Account में Login (IRCTC Login) कीजिये.

4 - फिर My Profile Option में Master List Option पर tap कीजिये.

5 - इसके बाद आप नए यात्रियों की जानकारी जैसेनाम, जन्म तिथि, लिंग, बर्थ की वरीयता, भोजन वरीयता, वरिष्ठ नागरिक छूट को दर्ज करके Enter कीजिये.

6 - फिर ID प्रकार के Option में Aadhaar Card को Select करके सम्बंधित व्यक्ति का 12 Digit का Aadhaar Number Enter करके Submit बटन को tap कर दीजिये.

7 - अब यात्री की जानकारी को Master List में जोड़ दिया जायेगा. उस समय Status Pending Show करेगा लेकिन कुछ समय के बाद Aadhaar Verification की प्रक्रियापूर्ण होने के बाद Status में Verified Show होने लगेगा.

यह भी पढ़ें - आरोग्य सेतु ऐप क्या है कैसे रोकेगा कोविड-19 (कोरोना वायरस) का संक्रमण [Download Link] आरोग्य सेतु ऐप Google Play Store/Apple लिंक Available Here


Aadhaar Card / Aadhaar Number से Verified Master List से Online E- Ticket कैसे Book करें हिंदी में

अब हम Aadhaar Card / Aadhaar Number से Verified Master List से Online E- Ticket कैसे Book करें in Hindi के बारें में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की Official Website www.irctc.co.in को Open कीजिये.

2 - अब आप IRCTC Login Option पर tap कीजिये.

3 - इसके बाद आप User ID एवं Password की सहायता से IRCTC Account में Login (IRCTC Login) कीजिये.

4 - इसके बाद आप Search Train Option पर tap कीजिये.

5 - इसके बाद आप निर्धारित स्थान पर अपनी यात्रा से सम्बंधित जानकारी को दर्ज करके Search Train Option को tap कीजिये.

6 - फिर Select की हुई Train के Class को Select करके Book Now Option पर tap कीजिये.

7 - फिर आप Select Passenger from the Master List Option पर tap कीजिये.

8 - Master List में Save यात्री की जानकारी पर Tick करके Select Passengers Option पर tap कीजिये.

9 -अब आपका यात्री Detail Booking Window में जुड़ जायेगा.

10 - इसके बाद आप Online E- Ticket Book करने हेतु Payment Option को Select करके अपना Online Train Ticket Book कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - Punjab National Bank- PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (What is PNB One App), PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे

 

Post a Comment

0 Comments