Microsoft Windows 11 क्या है हिंदी में | Microsoft Windows 11 Features क्या है हिंदी में

Microsoft Windows 11 क्या है हिंदी में | Microsoft Windows 11 Features क्या है हिंदी में


Microsoft Windows 11 क्या है हिंदी में | Microsoft Windows 11 Important Features हिंदी में | What is Microsoft Windows 11 in Hindi | What are Windows 11 Features in Hindi

आज हम इस लेख के माध्यम से Microsoft Windows 11 क्या है in Hindi, Microsoft Windows 11 Release Date in India in Hindi, Windows 11 Features in Hindi, New Microsoft Windows 11 Price in India in Hindi, Microsoft Windows 11 Download for PC in Hindi, Windows 11 Launch Date in India in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

विश्व की सबसे बड़ी Software Company Microsoft ने Windows OS के Next Version Windows 11 को Launch कर दिया हैं.

Windows 10 Launch Date जुलाई 2015 के 06 वर्षों के बाद जून 2021 में Microsoft ने Latest Windows Operating System Windows 11 को Launch किया हैं.

Microsoft ने Windows 11 को Next Generation Windows कहा हैं.

यह भी पढ़ें - JioMeet  क्या हैं , JioMeet को कैसे Use करें, JioMeet की पूरी जानकारी


Microsoft Windows 11 क्या है हिंदी में (What is Microsoft Windows 11 in Hindi)

अब हम Microsoft Windows 11 क्या है (Microsoft Windows 11 Kya Hai in Hindi, What is Microsoft Windows 11) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Windows 11 एक प्रकार का Operating System हैं. Windows 11 को Microsoft Company द्वारा विकसित किये जाने के कारण Windows 11 को Microsoft Windows 11 के नाम से भी जाना जाता हैं.

Microsoft Windows अथवा MS Windows आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला OS हैं, जिसे सभी प्रकार के Desktop Computers, Laptop, Smartphone, Tablet एवं PC’s में प्रयोग किया जाता हैं.

Windows के प्रथम संस्करण से लेकर अभी तक Windows के कई संस्करण आ चुके हैं. वर्तमान समय में Microsoft Company ने Windows New OS Version Windows 11 Launch किया हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Web क्या हैं हिंदी में और कंप्यूटर (डेस्कटॉप) पर कैसे काम करता हैं, WhatsApp Web Version का प्रयोग कैसे करें, WhatsApp Web (web.whatsapp.com) के बारे में जानकारी


Windows 11 Launch Date क्या हैं हिंदी में (What are Windows 11 Launch Dates, Microsoft Windows 11 Release Date in India in Hindi)

अब हम Microsoft Windows 11 Launch Date क्या हैं (What are Windows 11 Launch Dates, Microsoft Windows 11 Release Date in India) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Windows 10 Launch Date जुलाई 2015 के 06 वर्षों के बाद 24 जून 2021 में Microsoft ने Latest Windows Operating System Windows 11 को Launch किया हैं. अर्थात Microsoft Windows 11 Release Date in India 24 जून 2021 हैं.

यह भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे


Windows 11 Owner कौन हैं हिंदी में (Who are the Windows 11 Owners in Hindi)

अब हम Windows 11 Owner कौन हैं (Who are the Windows 11 Owner) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Windows एक प्रकार का Operating System हैं, जिसे अमेरिका देश की Technology Company Microsoft Corporation ने बनाया हैं इसलिए Windows 11 Owner Microsoft Company ही हैं.

यह भी पढ़ें - Google Meet क्या हैं? Google Meet  App & Gmail को कैसे इस्तेमाल करें ? Google Meet के फायदे


Windows 11 कौन कौन से Device को Support करेगा हिंदी में (Which devices will Windows 11 work on, Which devices will Windows 11 support in Hindi)

अब हम Windows 11 कौन कौन से Device पर काम करेगा (Which devices will Windows 11 work on, Which devices will Windows 11 support) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Windows 11 सभी तरह की Device के लिए Develop किया गया हैं. Windows 11 सभी प्रकार की Device Desktop Computers, Laptop, Smartphone, Tablet एवं PC’s में प्रयोग किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - Breadcrumbs Error / Issue कैसे Fix करें, Breadcrumbs data - vocabulary.org Schema Deprecated Error कोकैसे Resolve करें, Blogger और Wordpress पर Breadcrumbs Error कैसे सही करें


Windows 11 Features क्या हैं हिंदी में (What are Windows 11 Features in Hindi)

अब हम Windows 11 Features क्या हैं (What are Windows 11 Features) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Technology Company Microsoft Corporation ने New Windows OS में कई नए Important Features Add किये हैं.

Microsoft Corporation ने macOS एवं Chrome OS से Compitition के लिए Latest Windows OS Windows 11 में Design, Interface एवं Start Menu में बदलाव किया गया हैं.

इससे Windows Users का Device अधिक Speed, Smooth अनुभव प्रदान करेगा. New Windows 11 अब Android OS पर चलने वाले Apps को भी Support करेगा.

अब हम क्रमवार Windows 11 Specification in Hindi के बारें में जानते हैं.

यह भी पढ़ें - High Security Registration Plate – HSRP / High Security Number Plate क्या हैं और Online Apply / Registration / Booking  कैसे करें हिंदी में, Home Delivery, Price, Fees एवं फायदे, Full Form Hindi में


Windows 11 New Start Menu Feature

Windows 11 New Start Menu Feature Windows 10 Start Menu से अलग Develop किया गया हैं.

Windows 11 में Tiles को हटा दिया गया हैं, जिसके कारण अब आप Live Tiles को भी नहीं देख पायेंगे.

Windows 11 में एक नया Recommended Section Add किया गया हैं. Windows 11 में Apps की Placement macOS एवं Chrome OS की तरह दी गई हैं, जिसे आप अपने अनुसार Change भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में


New Windows 11 Wallpaper

New Windows 11 Home Screen पर New Windows 11 Wallpaper दिखाई देगा.

Windows 11 User New Windows 11 Wallpaper को Dark Mood Version में Change कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें  यदि आप पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या स्मार्टफोन को बेच चुके हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आप अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं


Windows 11 Phone Connectivity Feature

Windows 11 Phone Connectivity Feature की सहायता से आप अपना Smartphone को Device से बहुत आसानी से Connect कर सकते हैं.

बेहतर Phone Connectivity के कारण Users अपने Smartphone द्वारा किये जाने वाले कार्य को बहुत आसानी से Desktop Computers, Laptop, Tablet एवं PC’s में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंइस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपके स्मार्टफोन का लॉक खुला रहने के बाद भी कोई भी आपके स्मार्टफ़ोन को प्रयोग नहीं कर पायेगा


Windows 11 Snap Group Feature

Windows 11 Snap Group Feature की सहायता से आप बहुत आसानी से Task Switching कर पाएंगे.

यहाँ Users को बहुत सारे Apps का Collection मिलेगा, जिसे Taskbar से Direct Acces कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं कि Facebook Messenger App (फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन) में एक Secret Inbox भी होता हैं


Windows 11 Multitasking Experience Feature

Windows 11 Multitasking Experience Feature की सहायता से Users Maximize बटन द्वारा एक साथ 4 Screen को Activate करके प्रयोग कर सकते हैं. जिसे Microsoft ने Snap Layouts का नाम दिया हैं.

Windows 11 Snap Layouts Feature किसी अन्य Operating System OS में नहीं होता हैं. यह Windows 11 Snap Layouts Feature Multitasking Experience को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया हैं.

यह भी पढ़ें - इस ट्रिक की सहायता से आप WhatsApp (व्हाट्सएप्प) Messenger पर वर्षों पुराने भेजे गए मैसेजों को भी बहुत आसानी से सभी के लिए Delete (Delete For Everyone) कर सकते हैं


Windows 11 PC To PC Connect Feature

Windows 11 PC To PC Connect Feature की सहयता से Windows 11 Users किसी Desktop Computer / Laptop / Tablet / Pc’s को किसी अन्य Desktop Computer /  Laptop / Tablet / Pc’s से बहुत आसानी से Connect कर सकते हैं.

Windows 11 Pro Users को Dock & Undock Feature से High Quality Experience प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें - Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) अब आपका Smartphone खुद नाम लेकर बताएगा कि किसका कॉल या मैसेज रहा हैं, Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) क्या हैं और इसे कैसे Use करें हिंदी में


Windows 11 Android Apps Support Feature

Windows 11 Android Apps Support Feature की सहायता से आप Android Smartphones के Apps अपने Desktop Computer / Laptop / Pc’s में Download कर सकेंगे.

Latest Windows 11 OS में Android Apps का Support दिया गया हैं. New Windows 11 OS में Amazon Store Option दिया गया हैं, जिसकी सहायता से Users Android Apps Download कर सकते हैं.

Windows 11 Android Apps Support Feature की एक और सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि आप इस Feature की सहयता से 4K TV को Wireless Connect करके Disney Hot Star जैसे Live Stream Media को अपने Device में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा


Microsoft Teams Integration Feature

New Windows 11 OS में Microsoft Teams Integration Feature Add किया गया हैं.

Windows 11 Microsoft Teams Integration Feature की सहायता से आप बहुत आसानी से Microsoft Teams के साथ Connect हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें - JioMart क्या है (JioMart Kya Hai) - JioMart से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे


Windows 11 Widgets Feature

New Windows 11 OS में Windows 11 Widgets Feature Add किया गया हैं.

Microsoft ने Widgets Feature में AI Technology का प्रयोग किया हैं. Windows 11 Widgets Feature में Users को Weather, Location, Time, News सहित अन्य आवश्यक Widgets Show होंगे.

यह भी पढ़ें - Google Keen क्या है हिंदी में, Google Keen को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Google Keen और Pinterest में क्या अंतर हैं हिंदी में


Windows 11 New Gaming Feature

Microsoft ने Windows 11 को Gaming के लिए विशेष तरीके से Design किया हैं.

Windows 11 New Gaming Feature के कारण Gamers को High Quality Experience मिलेगा.

New Gaming Feature में Auto HDR Feature Add किया गया हैं, जिससे बेहतर Visibility हेतु Game Auto Light Update करता रहेगा. साथ ही Load Time कम होने के कारण Game बहुत तेजी से Load हो सकेगा.

यह भी पढ़ें - Instagram Reels क्या है और इसे Free में कैसे Download करें, Instagram Reels को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Instagram Reels कैसे Create करें पूरी जानकारी


Windows 11 Pass Subscription Feature / Windows 11 Xbox Feature

New Windows 11 OS में Xbox App तकनीक Add की गई हैं.

विंडोज 11 Xbox Console तकनीक के द्वारा Users को Game Pass Subscription मिलेगा. इसमें विंडोज 11 Users को Game Pass Library से ढेर सारी Varity देखने को मिलेगी. जहाँ से वह बहुत कम पैसों में Games Buy करके Direct Storage कर सकते हैं.

Game Pass Library में हर महीने नए नए Games Add भी होते रहेंगे.

यह भी पढ़ें - Diksha App क्या है Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form


Windows 11 Voice Typing Feature

New Windows 11 OS में Windows 11 Voice Typing Feature Add किया गया हैं.

Typing को आसान बनाने के लिए विंडोज 11 में एक नया Touch Keyboard Add किया गया हैं. जिसकी सहायता से आप Android की तरह Voice Typing कर सकते हैं.

Windows 11 Voice Typing Feature में Voice की पहचान हेतु Voice Recognition दिया गया हैं.

Windows 11 Voice Typing Feature की सहायता से User जो भी बोलकर Type करेगा हुबहू वही Type होगा, साथ ही यह Feature Auto Correction भी करेगा.

यह भी पढ़ें - Nishtha App क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं


Fast Speed

New Windows 11 OS बहुत Fast Speed से काम करेगा.

अन्य विंडोज OS की अपेक्षा विंडोज 11 का Size लगभग 40 प्रतिशत कम बनाया गया हैं साथ ही Games को Direct Storage Feature से Direct Graphics Card में Upload कर सकते हैं. इससे Graphics को Rendering करने में कम समय लगता हैं.

यह भी पढ़ें - Telegram (App, Web Version) क्या हैं हिंदी में, Telegram App को Free में कैसे Download करें और Account कैसे बनाये, Telegram Group, Telegram Channel, Telegram Stickers, Telegram Bots, Security Features


शानदार Touch, Pen एवं Voice Support Feature

New Windows 11 OS में Icons के बीच में बहुत Space दिया गया हैं, जिससे User बहुत आसानी से सही Icon को Click कर पायेगा.

विंडोज User बहुत आसानी से विंडोज को Move एवं Resize भी कर सकता हैं.

विंडोज User अपनी सुविधानुसार On Screen Keyboard को Customize एवं Redesign भी कर सकता हैं.

New Windows 11 OS में दी गई Pen से विंडोज Features को Operate भी किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - CoWIN App क्या हैं हिन्दी में, CoWIN Web Portal क्या हैं हिंदी में, CoWIN App Free में कैसे Download करें हिंदी में, CoWIN App Full Form, CoWIN App Module,  CoWIN App Important Features


Windows 11 OS के लिए Minimum System Requirements क्या है हिंदी में (What are the Minimum System Requirements for Windows 11 OS in Hindi)

अब हम Microsoft Windows 11 System Requirements क्या है (What are the System Requirements for Windows 11 OS, What are the Hardware Requirements for Windows 11) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Microsoft Windows 11 Minimum Hardware Requirements निम्नलिखित हैं.

Processor - 1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more Cores on a compatible 64-bit Processor or ARM Processor or System on a Chip (SoC)

Memory - 4 GB RAM

Storage – Minimum 64 GB

System Firmware UEFI, Secure Boot Capable

Trusted Platform Module - TPM Version 2.0

Graphics Cards - DirectX 12 compatible Graphics / WDDM 2.x

Display - > 9” with HD Resolution (720p)

Internet Connection - Microsoft account and internet connectivity required for setup for Windows 11 Home

यह भी पढ़ें - Signal Private Messenger App क्या हैं हिन्दी में, Signal Private Messenger App Free में कैसे Download करे और कैसे Use करें हिंदी में, Features, Policy


Windows 11 के कितने Version हैं हिंदी में (How many Versions of Windows 11 in Hindi)

अब हम Microsoft Windows 11 OS Version कितने प्रकार के हैं (Windows 11 Versions)  in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

वर्तमान समय में Microsoft Corporation ने Windows 11 के 6 Version Release किये हैं. जो कि निम्न हैं.

1 - Microsoft Windows 11 Home Version

2 - Microsoft Windows 11 Pro Version

3 - Microsoft Windows 11 Education Version

4 - Microsoft Windows 11 Enterprise Version

5 - Microsoft Windows 11 Mobile Version

6 - Microsoft Windows 11 Mobile Enterprise Version

यह भी पढ़ें - WhatsApp Chat को Telegram App पर कैसे Transfer करें हिंदी में, WhatsApp Data Telegram App पर कैसे Transfer करें हिंदी में, Best WhatsApp Secret Tips & Tricks


Windows 11 Update को कैसे Download करें हिंदी में (How to Download Windows 11 Update in Hindi)

अब हम Microsoft Windows 11 OS Update को कैसे Download करें (How to Download Windows 11 Update) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

How to Download Windows 11 की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

Windows 11 OS Update Download करने के लिए आप अपने Device की Settings Option Open कीजिये.

फिर आप Update & Securites Option में जाकर Windows Update Process Follow कीजिये और Windows 11 Download करके Windows 11 Installation कर लीजिये. इस प्रकार How to Install Windows 11 की समस्या Solve हो जाएगी.

यह भी पढ़ें – WhatsApp Calling से Mobile Data कैसे बचाये हिंदी में, WhatsApp Calling से Mobile Internet Data कैसे Save करें हिंदी में, Best WhatsApp Secret Tips & Tricks


Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article Microsoft Windows 11 क्या है in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने Microsoft Windows 11 Release Date in India क्या है in Hindi, Windows 11 Features in Hindi, New Microsoft Windows 11 Price in India in Hindi, Microsoft Windows 11 Download for PC in Hindi, Windows 11 Configuration in Hindi, Windows 11 Launch Date in India in Hindi, Windows 11 Specification in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What are Windows 11 Features Full Information in Hindi  के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article Windows 11 क्या है in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.


यह भी पढ़ें – CoWIN App 2.0 क्या हैं हिंदी में, CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए कैसे Registration करें in Hindi

यह भी पढ़ें – Aarogya Setu App से COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Online Registration कैसे करें हिंदी में

 यह भी पढ़ें – Airplane Mode / Flight Mode अथवा Phone Switch Off किये बिना Smartphone पर Incoming Calls कैसे रोकें हिंदी में

 


Post a Comment

0 Comments