गूगल बार्ड एआई क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें | What is Google Bard AI in Hindi | Google Bard AI Kya Hai in Hindi | Google Bard AI और Chat GPT में क्या अंतर हैं

गूगल एआई बार्ड क्या हैं और चैट जीपीटी से कैसे अलग हैं | गूगल बार्ड क्या हैं | गूगल एआई बार्ड कैसे काम करता हैं | What is Google AI Bard in Hindi | Google AI Bard Kya Hai in Hindi | Google Bard AI vs Chat GPT | Google Bard Kya Hai

आज आप इस लेख के माध्यम से Google Bard AI launch date, How to use Google Bard AI, Google Bard AI website, Google Bard AI link, Bard Google link, Google Bard AI chatbot, How to access Google Bard AI के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं

 

गूगल एआई बार्ड हिंदी में - Google AI Bard in Hindi

गूगल ने चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए अपनी आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी बार्ड का अनावरण कर दिया हैं. इसकी जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी हैं.

गूगल ने अभी एआई बार्ड बीटा वर्शन लॉन्च किया हैं अगर इसका प्रयोग सफल रहा तो बहुत जल्द मार्केट में पूर्ण रूप से लॉन्च कर दिया जायेगा.

जब से मार्केट में चैट जीपीटी लॉन्च हुआ हैं तब से गूगल भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस में पीछे नहीं रहना चाहता हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने AI Powered Google Search feature BARD AI को शुरू किया हैं.

क्या है गूगल बार्ड और गूगल बार्ड एआई की विशेषताएं क्या हैं एवं गूगल बार्ड एआई का उपयोग कैसे करें के बारें में इस लेख के द्वारा विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें - Blogger में Multiple Author कैसे Add करें

 

गूगल एआई बार्ड जानकारी हिंदी में - Google AI Bard information in Hindi

लेख का नाम

गूगल एआई बार्ड क्या हैं

प्रोग्राम का नाम

गूगल एआई बार्ड

कब घोषणा हुई

06 फरवरी 2023

कब लॉन्च हुआ

 10 मई 2023

किसने लॉन्च किया

गूगल

घोषणा किसने की

गूगल सीईओ द्वारा

किसने विकसित किया

गूगल अल्फाबेट

वर्किंग मॉडल

लैम्डा मॉडल, PaLM 2

प्रतिस्पर्धा / प्रतियोगी

चैट जीपीटी

लॉग इन विधि

जीमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर द्वारा

किस डिवाइस पर काम करेगा

स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप

श्रेणी

प्रौद्योगिकी

गूगल बार्ड लिंक

https://bard.google.com/

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.google.com/

यह भी पढ़ें - Blogger में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें

 

गूगल बार्ड एआई क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें | What is Google Bard AI in Hindi

गूगल एआई बार्ड क्या हैं - What is Google AI Bard in Hindi

गूगल ने Open AI के Chat GPT की तरह काम करने वाली एक ऑनलाइन चैटबॉट सर्विस लॉन्च की हैं जिसका नाम गूगल बार्ड रखा गया हैं.

गूगल एआई बार्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑनलाइन चैटबॉट सर्विस हैं जो कि डॉयलॉग एप्लीकेशन (संवाद अनुप्रयोगों) और प्राकृतिक भाषा मॉडल LaMDA Language Model के माध्यम से संचालित वार्तालाप क्षमताओं एवं अगली पीढ़ी की भाषा पर आधारित हैं.

गूगल एआई बार्ड एक Conversational AI चैटबॉट हैं जिसके माध्यम से आप के द्वारा पूछें गए प्रश्नों का उत्तर तुरंत पा सकते हैं. गूगल एआई चैटबॉट बार्ड को अन्य एआई चैटबॉट के विपरीत सीधे इन्टरनेट के साथ जोड़ दिया गया हैं जिससे यूजर को वेब से अपडेटेड सूचना मिलती रहें.

यह भी पढ़ें - मेटावर्स क्या हैं और कैसे काम करता हैं

 

गूगल बार्ड एआई की परिभाषा क्या हैं - What is the definition of Google Bard AI in Hindi

गूगल बार्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक ऑनलाइन Conversational AI चैटबॉट सर्विस हैं जो डॉयलॉग एप्लीकेशन और LaMDA Language Model के माध्यम से संचालित वार्तालाप क्षमताओं एवं अगली पीढ़ी की भाषा पर आधारित हैं.

यह भी पढ़ें - Twitter Video Download कैसे करें

 

गूगल बार्ड की घोषणा कब की गई - When was Google Bard AI announced

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल एआई बार्ड की घोषणा दिनांक 06 फरवरी 2023 दिन सोमवार को की थी. वैसे गूगल ने दो वर्ष पहले ही एआई चैटबॉट सर्विस का अनावरण कर दिया था उस समय यह सेवा एक नई अवधारणा थी.

यह भी पढ़ें - Signal Messenger Group क्या हैं

 

गूगल बार्ड एआई कब लॉन्च हुआ - Google Bard AI Launch Date

गूगल बार्ड को दिनांक 10 मई 2023 दिन बुधवार को गूगल के एक इवेंट में लॉन्च किया गया हैं. फिलहाल गूगल ने एआई बार्ड के बीटा वर्शन लॉन्च किया हैं अगर इसका प्रयोग सफल रहा तो बहुत जल्द मार्केट में पूर्ण रूप से गूगल बार्ड एआई लॉन्च कर दिया जायेगा.

ChatGPT गूगल बार्ड का प्रमुख प्रतिद्वंदी हैं इसलिए गूगल बहुत जल्द बार्ड एआई चैटबॉट सर्विस को पूर्ण रूप से जारी करेगा.

यह भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें

 

गूगल बार्ड एआई का मालिक कौन हैं - Google Bard AI Owner in Hindi

गूगल एआई बार्ड संयुक्त राज्य अमेरिक की प्रमुख टेक कंपनी गूगल द्वारा विकसित किया गया चैटबॉट हैं इसलिए गूगल बार्ड का स्वामित्व गूगल अल्फाबेट के पास हैं.

यह भी पढ़ें - IRCTC क्या हैं, IRCTC पर Account कैसे बनाये

 

गूगल बार्ड की विशेषताएं क्या हैं - Google Bard Features in Hindi

1 - गूगल बार्ड सर्च इंजन परिणामों के बजाय बहुत आसान तरीके से आपके द्वारा पूछें गए प्रश्नों का उत्तर प्रदान करेगा.

2 - गूगल का चैटबॉट बार्ड में उपयोगकर्ता को इंटेलिजेंस, रचनात्मकता और पावर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

3 - गूगल बार्ड पर पूछें गए प्रश्नों का उत्तर गूगल के डाटाबेस से जानकारी एकत्रित करके देता हैं.

4 - भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए उपयोगकर्ता के फीडबैक को एकत्रित करता हैं.

5 - गूगल बार्ड टेस्टिंग के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका एवं यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया था लेकिन अब गूगल बार्ड को कई नए फीचर्स के साथ भारत सहित 180 देशों में लॉन्च किया गया हैं.

6 - गूगल बार्ड अभी तक उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछें गए प्रश्नों का उत्तर गूगल टेक्स्ट के द्वारा दे रहा था लेकिन अब गूगल बार्ड एआई की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा विजुअल रिजल्ट देखने को मिलेंगे.

7 - गूगल बार्ड लैंग्वेज मॉडल लाम्डा पर आधारित था परन्तु अब से PaLM 2 मॉडल में स्विच कर दिया गया हैं, इससे गूगल बार्ड एआई की कोडिंग कैपेसिटी, एडवांस्ड मैथ्स और रीजनिंग स्किल पहले से बहुत अच्छी हो गई हैं.

8 - गूगल बार्ड पहले सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध था परन्तु अब यह हिंदी भाषा सहित 40 अन्य भाषाओँ में भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और Online Apply कैसे करें

 

गूगल बार्ड को इस्तेमाल कैसे करें - How to use Google Bard in Hindi

गूगल बार्ड का प्रयोग कैसे करें, की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. गूगल बार्ड को इस्तेमाल करने का तरीका बिल्कुल चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने के तरीके जैसा ही हैं.

1 - सबसे पहले गूगल बार्ड ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब Sign Up विकल्प क्लिक कीजिये.

3 - अब अपना जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर और नया गूगल बार्ड पासवर्ड दर्ज करके गूगल बार्ड पर अपना एकाउंट बनाइये.

4 - इसके बाद गूगल बार्ड लॉग इन विकल्प क्लिक करके अपना एकाउंट ओपन कीजिये.

5 - गूगल बार्ड होमपेज स्क्रीन पर चैट विंडो में अपना प्रश्न दर्ज करके एंटर विकल्प क्लिक कीजिये.

6 - गूगल बार्ड आपकी क्वेरी को संसाधित करके कुछ समय बाद आपको टेक्स्ट आधारित उत्तर प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें - रथयात्रा क्या है और क्यों मनाया जाता हैं

 

गूगल बार्ड का आधिकारिक लिंक क्या हैं - Google AI Bard Official Link

गूगल बार्ड एआई का उपयोग करने के लिए आप गूगल बार्ड लिंक पर क्लिक करके इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. गूगल बार्ड ऑफिसियल वेबसाइट से आप गूगल एकाउंट की सहायता से लॉग इन करके बार्ड को उपयोग कर सकते हैं.

Google Bard AI Link - Click

यह भी पढ़ें - कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर क्या हैं | Covid-19 Vaccine Helpline Number

 

गूगल बार्ड एआई लॉग इन कैसे करें - Google Bard AI Login

1 - सबसे पहले आप गूगल बार्ड आधिकारिक वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - इसके बाद लॉग इन विकल्प क्लिक कीजिये.

3 - अपना जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये.

4 - अब अपना गूगल बार्ड पासवर्ड दर्ज कीजिये.

5 - अब लॉग इन बटन क्लिक कीजिये.

यह भी पढ़ें - रक्षा बंधन कब है और क्यों मनाया जाता है

 

गूगल बार्ड और चैट जीपीटी में क्या अंतर हैं - What is the Difference between Google Bard and Chat GPT in Hindi

गूगल बार्ड एआई और चैट जीपीटी में अंतर (ChatGPT vs Google Bard AI) निम्नवत हैं.

यह भी पढ़ें - JioMart Distributor बनने के लिए Registration कैसे करे

 

गूगल एआई बार्ड

1 - गूगल बार्ड लेटेस्ट जानकारी के आधार पर आपके प्रश्नों का उत्तर देगा.

2 - गूगल बार्ड एआई LaMDA मॉडल पर आधारित हैं.

3 - गूगल एआई बार्ड अभी पूर्ण रूप से निःशुल्क हैं.

4 - गूगल बार्ड का अपना एआई टेक्स्ट क्लासिफायर (Plagiarism Detector) नहीं हैं.

5 - गूगल बार्ड में लैम्डा के Lighter Weight संस्करण का उपयोग किये जाने से प्रौद्योगिकी को संचालित करने की लागत बहुत कम पड़ती हैं.

6 - गूगल बार्ड चैटबॉट गूगल सर्च इंजन के साथ जुड़ा हुआ हैं इसलिए इसे ज्यादा एडवांटेज मिलेगा.

7 - गूगल बार्ड पर लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.

8 - गूगल बार्ड सभी वेबसाइटों से लेटेस्ट, विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करके उपयोगकर्ता को प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें - WhatsApp से JioMart पर आर्डर कैसे करें

 

चैट जीपीटी

1 - चैट जीपीटी वर्ष 2021 तक की उपलब्ध जानकारी के आधार पर आपके प्रश्नों का उत्तर देगा.

2 - चैट जीपीटी GPT मॉडल पर आधारित हैं.

3 - चैट जीपीटी का बेसिक संस्करण निःशुल्क तथा अन्य संस्करण जैसे - चैटजीपीटी 3 एवं चैटजीपीटी प्लस, निर्धारित सब्सक्रिप्शन शुल्क देकर प्रयोग किया जा सकता हैं.

4 - चैट जीपीटी का अपना एआई टेक्स्ट क्लासिफायर (Plagiarism Detector) भी हैं.

5 - चैट जीपीटी चैटबॉट अन्य सामान्य सॉफ्टवेयर की तुलना में प्रौद्योगिकी को संचालित करने की लागत बहुत अधिक महँगी पड़ती हैं.

6 - चैट जीपीटी को माइक्रोसॉफ्ट बिंग इंजन का सपोर्ट मिला हुआ हैं.

7 - चैट जीपीटी पर पुरानी जानकारी मिलेगी.

8 - चैट जीपीटी डाटाबेस में दर्ज सीमित जानकरी प्रदान करेगा.

उपरोक्त विशेषताओं से आप आसानी से समझ सकते हैं कि गूगल बार्ड चैट जीपीटी से कैसे अलग हैं.

यह भी पढ़ें - सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें

 

LaMDA क्या हैं - What are LaMDA in Hindi

लैम्डा एक प्रकार का भाषा मॉडल एप्लीकेशन हैं जो कि मानव की आवाज को सुनकर उसके अनुसार रिस्पांस करता हैं.

इसे आसान शब्दों में समझे तो जब कोई व्यक्ति लैम्डा लैंग्वेज एप्लीकेशन के सामने बात करता हैं अथवा कमांड देता हैं तब लैम्डा उस व्यक्ति की आवाज को सुनकर, समझकर उस व्यक्ति को जवाब देता हैं. इसी LaMDA Application का इस्तेमाल गूगल बार्ड एआई में किया गया हैं.

 यह भी पढ़ें - WhatsApp Delete Message Recovery कैसे करें

 

Google Bard AI FAQ - Google AI Bard frequently asked questions

प्रश्न - गूगल बार्ड क्या हैं?

उत्तर - गूगल बार्ड ओपन एआई के चैट जीपीटी की तरह डिज़ाइन किया गया एक एडवांस  Conversational AI चैटबॉट हैं.

प्रश्न - LaMDA Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - LaMDA फुल फॉर्म हिंदी में लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन हैं.

प्रश्न - LaMDA Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - Full Form of LaMDA in English Language Model for Dialogue Applications

प्रश्न - गूगल बार्ड किस Language मॉडल पर आधारित हैं?

उत्तर - गूगल बार्ड एआई LaMDA भाषा मॉडल पर आधारित हैं.

प्रश्न - क्या गूगल बार्ड एआई उपलब्ध हैं?

उत्तर - गूगल बार्ड एआई बीटा संस्करण लॉन्च कर दिया गया हैं.

प्रश्न - गूगल बार्ड कब लॉन्च होगा?

उत्तर - गूगल बार्ड एआई  के बीटा संस्करण को 10 मई 2023 को लॉन्च कर दिया गया हैं.

प्रश्न - गूगल बार्ड के लॉन्च की घोषणा किसने की?

उत्तर - गूगल बार्ड एआई के लॉन्च करने की घोषणा गूगल की सीईओ सुंदर पिचाई ने की हैं.

प्रश्न - क्या गूगल बार्ड के आने से गूगल सर्च इंजन बंद हो जायेगा?

उत्तर - गूगल बार्ड एआई के आने से गूगल सर्च इंजन बंद नहीं होगा.

प्रश्न - क्या गूगल बार्ड फ्री हैं?

उत्तर - गूगल बार्ड एआई के बीटा संस्करण को निःशुल्क मॉडल रूप में उपलब्ध करवाया गया हैं.

यह भी पढ़ें - Instagram Video Download कैसे करें

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article गूगल बार्ड एआई क्या हैं और कैसे उपयोग करें इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने  Google Bard AI Kya Hai in Hindi, Google Bard AI और Chat GPT में क्या अंतर हैं, गूगल एआई बार्ड क्या हैं और चैट जीपीटी से कैसे अलग हैं, गूगल एआई बार्ड कैसे काम करता हैं, Google Bard AI vs Chat GPT एवं Google Bard Kya Hai के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Google Bard AI in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article गूगल बार्ड क्या हैं इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - घर पर मात्र 5 मिनट में हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका

यह भी पढ़ें - तुलसी के फायदे एवं नुकसान, तुलसी के पत्तों द्वारा घरेलू उपचार और नुस्खे

यह भी पढ़ें - तरबूज के फायदे और नुकसान

Post a Comment

0 Comments