Aarogya Setu App से Covid - 19 Vaccine Registration कैसे करें | बच्चों का Covid - 19 Vaccine Registration कैसे करें

Aarogya Setu App से Covid - 19 Vaccine Registration कैसे करें | बच्चों का Covid - 19 Vaccine Registration कैसे करें

Aarogya Setu App से Covid - 19 Vaccine Certificate Download कैसे करें | Aarogya Setu पर Corona Vaccine लगवाने के लिए Online Registration कैसे करें | छोटे बच्चों का Corona Vaccine Registration कैसे करें

आज हम इस लेख के माध्यम से Aarogya Setu App से Covid - 19 Vaccine Registration कैसे करें, How to do online registration to get Covid - 19 / Corona Vaccine from Aarogya Setu App in Hindi, Covid - 19 / Corona Vaccine के लिए Aarogya Setu App के जरिये कैसे Registration करें एवं Aarogya Setu App UPSC के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - मेटावर्स क्या हैं और कैसे काम करता हैं

 

आरोग्य सेतु कोविड वैक्सीन पंजीकरण - Aarogya Setu Covid Vaccine Registration

Prime Minister श्री नरेन्द्र मोदी ने AIIMS, New Delhi में कोविड - 19 / कोरोना वैक्सीन दिनांक 01-03-2021 को लगवाकर प्रथम व्यक्ति बन गए हैं, और इसी के साथ चरण बद्ध तरीके से देश के नागरिकों हेतु Covid - 19 / Corona Vaccination की प्रक्रिया शुरु कर दी गई हैं.

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के आधार पर कोविड - 19 वैक्सीन लगवाने हेतु आने वाले व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन CoWIN Web Portal Official Website URL https://www.cowin.gov.in अथवा CoWIN Web Portal के Covid - 19 Vaccine Registration Official URL https://selfregistration.cowin.gov.in तथा Aarogya Setu App पर निःशुल्क करने की व्यवस्था की हैं.

Aarogya Setu App के जरिये कोविड - 19 वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें in Hindi के बारें में जानने से पहले आप सबसे पहले Aarogya Setu App कैसे Download करें in Hindi के बारें में विस्तार से जानिए.

यह भी पढ़ें - CoWIN App क्या हैं, CoWIN Web Portal क्या हैं

 

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कैसे करें - How to download Aarogya Setu App in Hindi

Aarogya Setu App Download For Android के लिए Google Play Store से, Aarogya Setu App Download For IOS के लिए Apple App Store से Aarogya Setu App Download For KaiOS के लिए KaiOS Store से Free में Download कर सकते हैं. 

Aarogya Setu KaiOS App Free Download Link – Download

Aarogya Setu Android App Free Download Link – Download

Aarogya Setu IOS App Free Download Link – Download

यह भी पढ़ें - CoWIN App 2.0 क्या हैं, CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए कैसे Registration करें

 

आरोग्य सेतु ऐप पर एकाउंट कैसे बनाये - How to create account on Aarogya Setu App in Hindi

Aarogya Setu App में Register कैसे करें in Hindi की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

आप अपने Mobile Number, Name, Age, Occupation की Details Enter करके Aarogya Setu App पर Account बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें - IRCTC क्या हैं, IRCTC पर Account कैसे बनाये

 

आरोग्य सेतु ऐप के द्वारा कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें - How to register Corona Vaccine through Aarogya Setu App in Hindi

आरोग्य सेतु एप्लीकेशन से कोविड वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें की प्रक्रिया कोविन वेब पोर्टल के जरिये COVID-19 Vaccine Registration Process के जैसी ही बहुत आसान हैं.

आइये Registration Process For COVID - 19 / Corona  Vaccination in Hindi के बारें में जानते हैं.

1 - सबसे पहले आप How to Register Online on Aarogya Setu App के लिए अपने Smartphone में Aarogya Setu App Download करके Install करके Account Create कर लीजिये.

यदि आपके Smartphone में पहले से Aarogya Setu App Install हैं तो आप उसे Update कर लीजिये.

2 - इसके बाद आप Aarogya Setu App में CoWIN Tab Option Click कीजिये.

यहाँ आपके सामने Vaccination Information (टीकाकरण की जानकारी), Vaccination (टीकाकरण), Vaccination (टीकाकरण) Dashboard एवं Vaccination Certificate (टीकाकरण प्रमाणपत्र) के 4 Option दिखाई देंगे.

3 - अब आप Vaccination Option Click कीजिये.

4 - फिर आप Register Now Option Click कीजिये.

5 - इसके बाद अपना Mobile Number Enter कीजिये.

आप Covid - 19 / Corona  Vaccination Registration हेतु एक Mobile Number से कुल 4 व्यक्तियों को ही Register कर सकते हैं.

6 - आपके द्वारा Enter किये गए Mobile Number पर SMS द्वारा एक OTP आएगा, जिसे आप निर्धारित स्थान पर Enter करके Mobile Number Verify करने के लिए Next Option Click कीजिये.

आप अपने अन्य Family Members को कोविड - 19 वैक्सीनेशन के लिए Register करने के लिए Add More Option Click कीजिये और उनका Name, Gender, Date of Birth, Address जैसी Basic Detail Enter कीजिये.

7 - अब Vaccination Registration Page Open हो जायेगा.

8 - अब आप Central Government द्वारा निर्धारित 12 प्रकार के फोटो पहचान पत्रों, Photo Identification Documents – ID में से किसी एक फोटो पहचान पत्र, Photo Identification Documents – ID को Select कीजिये.

9 - फिर अपना Name, Gender, Date of Birth, Address जैसी Basic Detail Enter कीजिये.

10 - अब यदि COVID - 19 / Corona Vaccine के लिए Register करने वाले व्यक्ति की Minimum Age 12 वर्ष हैं तो वह Register बटन Click करें.

यह भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें

 

11 - इसके बाद Registration बटन Click कीजिये.

12 - आपके सामने आपके द्वारा Enter की गई पूरी Detail Show होगी.

13 - इसके बाद आपके सामने Option आएगा कि आप कोविड - 19 वैक्सीन Government Hospitals (Government Vaccination Centre) में अथवा Private Hospitals (Private Vaccination Centre) में लगवाना चाहते हैं, अपनी सुविधानुसार Select कीजिये.

14 - फिर आपके सामने कोरोना वैक्सीन के प्रकार एवं Fee / Rate / Charge का Option आएगा. आप अपनी सुविधानुसार Select कीजिये.

15 - फिर आप कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए Appointment कैसे Book करे in Hindi के लिए Schedule Appointment Option Click कीजिये.

16 - Schedule Appointment Option में अपने State, District, Block एवं PIN Code की सहायता से नजदीकी कोविड - 19 वैक्सीनेशन सेण्टर (COVID - 19 / Corona Vaccination Center- CVC Near Me) पता करके Select कर लीजिये.

17 - फिर आप Schedule Appointment Option में Date एवं उपलब्धता Show होगी. अपनी सुविधानुसार Date Select करके Book Appointment for Vaccination बटन Click कर दीजिये.

यहाँ ध्यान दीजियेगा कि आप Corona  Vaccination Schedule Appointment Date को Vaccination के एक दिवस पहले तक कभी भी बदल सकते हैं.

18 - इसके बाद आपके Register Mobile Number पर Vaccination Appointment का मैसेज आ जायेगा.

19 - Aarogya Setu App पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Registration in Hindi Process पूरा होने के बाद आपको एक New Unik Health ID / Reference ID मिलेगी.

20 - फिर आखिरी में आपके सामने Appointment Successfull का Page Open हो जायेगा.

यदि आप चाहें तो कोविड - 19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आपका Aarogya Setu App द्वारा सफलतापूर्वक COVID - 19 / Corona  Vaccine के लिए Registration in Hindi हो चुका हैं.

CoWIN App / CoWIN Website पर कोरोना टीकाकरण से सम्बन्धी दी गई Guideline का एक बार अध्ययन अवश्य कर लीजिये.

यह भी पढ़ें - Aarogya Setu App क्या है, Aarogya Setu App पर कैसे Account Create करें

 

Aarogya Setu App से Book Schedule Appointment को Change / Reschedule कैसे करें - How to Change / Reschedule Book Schedule Appointment from Aarogya Setu App in Hindi

Covid - 19/Corona Vaccination Schedule Appointment को Change/Reschedule की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

1 - Aarogya Setu App में CoWIN Tab Option Click कीजिये.

2 - फिर आप अपना Registerd Mobile Number Enter कीजिये.

3 - आपके Registerd Mobile Number पर SMS के द्वारा OTP आएगा.

4 - OTP को निर्धारित स्थान पर Enter करके Aarogya Setu App Login कीजिये.

5 - इसके बाद आप जिस व्यक्ति का Corona Vaccination Schedule Appointment को Change / Reschedule करना चाहते हैं उस Registerd व्यक्ति के नाम के सामने Action Option को Click कीजिये.

6 - अब आप Covid - 19 Vaccination Schedule Appointment को Change / Reschedule करके Save कर दीजिये.

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय

 

Covid - 19 Vaccinated Certificate Download कैसे करे - How to Download Corona Vaccinated Certificate in Hindi

कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ लग जाने के बाद आप कोविड - 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट Digi Locker अथवा Aarogya Setu App अथवा CoWIN App से Health ID / Reference ID की सहायता से free Download कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - तरबूज का ज्यादा सेवन शरीर के लिए हानिकारक हो सकता हैं

 

Aarogya Setu Covid Vaccine Registration FAQ – Covid-19 Registration frequently asked questions

प्रश्न 1 - 12-15 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर - ऊपर बताये गए तरीके से आरोग्य सेतु ऐप से छोटे बच्चों का कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

प्रश्न 2 - 12-14 वर्ष के बच्चों को लगाने वाली वैक्सीन का क्या नाम हैं?

उत्तर - Corbevax

प्रश्न 3 - क्या कोविड वैक्सीन सुरक्षित हैं?

उत्तर - हाँ विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.

प्रश्न 4 - कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र कहाँ से डाउनलोड करें?

उत्तर - कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप एवं उमंग ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न 5 - कोविड वैक्सीन हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

उत्तर - कोरोना वैक्सीन हेल्पलाइन नंबर 1075 हैं.

प्रश्न 6 - क्या कोविड वैक्सीन स्वदेशी हैं?

उत्तर - हाँ कोरोना वैक्सीन भारत में निर्मित हैं.

प्रश्न 7 - कोविड वैक्सीन कितने वर्ष के लोगों को लगाई जा सकती हैं?

उत्तर - कोरोना वैक्सीन Minimum 12 वर्ष तक के बच्चों को लगाई जा सकती हैं, अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं हैं.

प्रश्न 8 - क्या कोविड वैक्सीन मुफ्त में लगेगी?

उत्तर - सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन निःशुल्क लगेगी.

यह भी पढ़ें - तुलसी के फायदे एवं नुकसान, तुलसी के पत्तों द्वारा घरेलू उपचार और नुस्खे

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article Aarogya Setu App से Covid - 19 Vaccine लगवाने के लिए Registration कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने Aarogya Setu App Download कैसे करें in Hindi, Aarogya Setu App Smartphone में कैसे Setup करें in Hindi, Corona Vaccine Certificate Download कैसे करें in Hindi, Aarogya Setu App से Book Schedule Appointment को Change / Reschedule कैसे करें in Hindi बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको Aarogya Setu App से COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Online Registration कैसे करें in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article छोटे बच्चों का Corona Vaccine Registration कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - चाय, बेड टी के फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें - घर पर मात्र 5 मिनट में हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका

यह भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और Online Apply Booking  कैसे करें


Post a Comment

0 Comments