Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में

 

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में

आज आप इस लेख के माध्यम से Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं?, IRCTC का Full Form Hindi में क्या हैं? एवं IRCTC  पर Account (खाता) कैसे बनाये? के बारे में विस्तार से जानेंगे.

आज के समय में यात्रा करने के लिए Train सबसे सस्ता एवं सुलभ साधन हैं परन्तु बढती जनसँख्या के कारण यात्रा करने के लिए Train में भी बहुत भीड़ होने लगी हैं. इसी भीड़ से बचने के लिए Train में Seat Reservation हेतु Ticket Booking करवानी पड़ती हैं.

पूर्व में Train में Seat Reservation करवाने हेतु Ticket Booking के लिए Railway Station के Reservation Counter पर घंटों लाइन लगानी पड़ती थी.

वर्तमान समय में Technology के कारण अब आप घर बैठे Train में Seat Reservation हेतु Online Ticket Booking कर सकते हैं.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) ने Online Train Ticket Book करने के लिए IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) बनाया हैं.

अब आपके मन में IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) से सम्बंधित निम्न प्रश्न आता होगा कि

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं?

IRCTC का Full Form Hindi में क्या हैं?

IRCTC Full Form क्या हैं?

IRCTC User ID कैसे बनाये? 

IRCTC Registration Process क्या हैं?

IRCTC  पर Account (खाता) कैसे बनाये?( How to create an Account in IRCTC / How to make IRCTC Account?)

IRCTC पर Registration (पंजीकरण) कैसे करें?

IRCTC के Agent कैसे बने?

IRCTC की ID कैसे बनाये?

IRCTC पर Sign Up कैसे करें?

IRCTC का Head Office (मुख्यालय) कहाँ हैं?

IRCTC का Maintainence (देखरेख) कौन करता है?

IRCTC का Owner (मालिक) कौन है?

IRCTC New Website क्या है?

IRCTC के फायदे क्या हैं? (Benefits Of IRCTC)

IRCTC को कौन Maintain करता है?

IRCTC Customer Care Number अथवा Helpline Number अथवा Toll Free Number (IVRS) क्या है?

आज हम इस लेख के माध्यम से IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) से सम्बंधित सभी प्रश्नों का उत्तर एवं IRCTC के बारें में जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में (What are Indian Railway Catering and Tourism Corporation -  IRCTC in Hindi)

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC Kya Hai in Hindi, (What are Indian Railway Catering and Tourism Corporation -  IRCTC in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

वर्तमान समय में Technology के कारण अब आप घर बैठे Train में Seat Reservation हेतु Online Ticket Booking कर सकते हैं.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) ने Online Train Ticket Book करने के लिए IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) बनाया हैं.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) ने Rail यात्रियों को Catering (खान पान), Tourism, Seat Reservation के लिए Online Ticket Booking, Hotel, Darmetry, वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों के लिए Platform पर चलने के लिए Battery Operated Car, IRCTC Tourism Package हेतु अपनी एक अलग Branch Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के नाम से बनाई हैं.

IRCTC की शुरुआत 27 September 1999 को की गयी थी. IRCTC का Head Office (मुख्यालय) New Delhi में हैं. IRCTC की Official Website www.irctc.co.in हैं.

IRCTC Online Portal की सहायता से आप घर बैठे बहुत आसानी से Online Train Ticket Book कर सकते हैं. इसके लिए IRCTC की Official Website पर आपका IRCTC Account अथवा Registration होना चाहिये.

IRCTC की Official Website पर आप IRCTC Account अथवा IRCTC Registration अथवा IRCTC User ID निःशुल्क बना सकते हैं.

IRCTC की Official Website की सहायता से आप Train Enquiry, Seat Availability, Train Status, Train Between Station Status एवं Train Running Status के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

IRCTC Full Form क्या हैं हिंदी में (What is IRCTC Full Form in Hindi)

अब हम IRCTC Full Form क्या हैं (What is IRCTC Full Form in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) ने Rail यात्रियों को Catering (खान पान), Tourism, Seat Reservation के लिए Online Ticket Booking, Hotel, Darmetry, वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों के लिए Platform पर चलने के लिए Battery Operated Car, IRCTC Tourism Package हेतु अपनी एक अलग Branch Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के नाम से बनाई हैं.

IRCTC का Full-Form Indian Railway Catering and Tourism Corporation हैं.

IRCTC का Full Form हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम हैं.

IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में ( How to Create an Account in IRCTC / How to make IRCTC Account?)

अब हम IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये ( How to Create an Account in IRCTC / How to make IRCTC Account?), IRCTC User ID कैसे बनाये, IRCTC पर Registration (पंजीकरण) कैसे करें, IRCTC की ID कैसे बनाये, IRCTC पर Sign Up कैसे करें in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

IRCTC पर Account (खाता) बनाने के लिए आपकी आयु Minimum 18 वर्ष, Mobile Number, EMail ID एवं Aadhaar Card (वैकल्पिक) होना चाहिये.

IRCTC Registration Process क्या हैं हिंदी में (What are IRCTC Registration Process in Hindi)

अब हम IRCTC Registration Process क्या हैं (What are IRCTC Registration Process in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की Official Website www.irctc.co.in  को Open कीजिये.

2 - अब आपके सामने IRCTC Portal का Home Page Open हो जायेगा. Home Page में ऊपर की तरफ Login एवं Sign Up का Option होगा. आप Sign Up के Option पर Click कर दीजिये.

3 - IRCTC के Sign Up Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा. इस Page पर आपको अपनी Basic Details, Mobile Number, EMail ID आदि निम्न जानकारियाँ भरनी होगी.

User Name

User Name Option में आप अपनी पसंद का कोई Unik User Name दर्ज कीजिये. आप अपनी पसंद का Unik User Name Available हैं कि नहीं Check करने के लिए Validate Username Option पर Click करके Check कर सकते हैं. यह User Name आपका IRCTC User ID होगा. इस User Name की सहायता से आप IRCTC Account में Login (IRCTC Login) कर पाएंगे.

Password

Password Option में आप अपना एक नया Password दर्ज कीजिये. IRCTC Password बनाने के लिए एक Capital Letter एवं एक Number का भी प्रयोग करना होता हैं. इस  Password की सहायता से आप IRCTC Account में Login (IRCTC Login) कर पाएंगे.

Security Question

Security Question Option में कई सारे Question होते हैं.आप अपनी पसंद के अनुसार किसी Question को Select कर लीजिये.

Security Answer

Security Answer Option में आप Security Question Option में जो Question Select किया हैं उसका Answer दर्ज कर दीजिये.

Preferred Language

Preferred Language Option में हिंदी एवं English भाषा होती हैं. आप इन दोनों भाषाओँ में से किसी एक को Select कर लीजिये.

First Name

First Name Option में आपको अपने नाम का प्रथम भाग दर्ज करना हैं. जैसे किसी व्यक्ति का नाम xxxx Kumar yyyy हैं तो आप यहाँ सिर्फ xxxx ही दर्ज करेंगे.

Middle Name

Middle Name Option में आपको अपने नाम का मध्य भाग अथवा द्वितीय भाग दर्ज करना हैं. जैसे किसी व्यक्ति का नाम xxxx Kumar yyyy हैं तो आप यहाँ सिर्फ Kumar ही दर्ज करेंगे. यदि आप अपने नाम में मध्य भाग अथवा द्वितीय भाग का प्रयोग नहीं करते हैं तो आप इस Option को खाली छोड़ दीजिये.

Last Name

Last Name Option में आपको अपने नाम का आखिरी भाग दर्ज करना हैं. जैसे किसी व्यक्ति का नाम xxxx Kumar yyyy हैं तो आप यहाँ सिर्फ yyyy ही दर्ज करेंगे.

Gender

Gender Option में यदि आप पुरुष हैं तो Male अथवा यदि आप स्त्री हैं तो Female Option को Select कर लीजिये.

Married Status

Married Status Option में यदि आप विवाहित हैं तो Married अथवा यदि आप अविवाहित हैं तो Unmarried Option को Select कर लीजिये.

Date Of Birth

Date Of Birth Option में आप अपनी जन्मतिथि दर्ज कर दीजिये.

Occupation (पेशा)

Occupation (पेशा) Option में आप अपने पेशे से सम्बंधित Option को Select कर लीजिये.

Aadhaar Card / Aadhaar Number

Aadhaar Card / Aadhaar Number Option में आप अपना Aadhaar Number दर्ज कर दीजिये. वैसे यह Option वैकल्पिक हैं लेकिन यदि आप अपने Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से Link करते है तो आपको Online Train Ticket Book करने में फायदा मिलेगा.

Aadhaar Card / Aadhaar Number को IRCTC Account से Link करने के बाद आप Train में Seat Reservation हेतु एक महीने में अधिकतम 12 E-Ticket Book कर सकते हैं.

यदि आपका IRCTC Account Aadhaar से Link नहीं होगा तो आप Train में Seat Reservation हेतु एक महीने में अधिकतम 6 E-Ticket Book कर पाएंगे.

PAN Card / PAN Number

PAN Card / PAN Number Option में आप अपना PAN Number दर्ज कर दीजिये. वैसे यह Option वैकल्पिक हैं.

Country (देश)

Country (देश) Option में आप जिस Country (देश) के निवासी हैं उसका नाम दर्ज कर दीजिये.

EMail ID

EMail ID Option में आप उसी EMail ID को दर्ज कीजिये जिसका आप हमेशा प्रयोग करते हो. यह इसलिए क्योंकि New IRCTC Account (खाता) अथवा IRCTC पर Registration (पंजीकरण) करते समय आपकी EMail ID पर Account Verification के लिए OTP Code जायेगा. इसी OTP Code की सहायता से आप अपना IRCTC Account (खाता) Verify कर पाएंगे.

इसके अतिरिक्त IRCTC Account (खाता) द्वारा आप जो भी Online Train E-Ticket Book करेंगे उसकी एक प्रति, PNR Number, Coach Number एवं Seat Number आपकी EMail ID पर आ जाएगी.

Mobile Number

Mobile Number Option में आप उसी Mobile Number को दर्ज कीजिये जिसका आप हमेशा प्रयोग करते हो. यह इसलिए क्योंकि New IRCTC Account (खाता) अथवा IRCTC पर Registration (पंजीकरण) करते समय आपके Mobile Number पर Account Verification के लिए OTP Code जायेगा. इसी OTP Code की सहायता से आप अपना IRCTC Account (खाता) Verify कर पाएंगे.

इसके अतिरिक्त IRCTC Account (खाता) द्वारा आप जो भी Online Train E-Ticket Book करेंगे उसका PNR Number, Coach Number एवं Seat Number आपके Mobile Number पर SMS द्वारा आ जायेगा.

Nationality

Nationality Option में आप में आप जिस Country (देश) के निवासी हैं उसका नाम दर्ज कर दीजिये.

Residential Address (आवासीय पता)

Address (पता) Option में आप जिस स्थान पर रहते हैं वहां का पूरा Residential Address (आवासीय पता) दर्ज कीजिये.

यहाँ आप जान लीजिये कि आप जब भी  Online Train E-Ticket Book करते हैं तो आपके सामने e Ticket एवं i Ticket का Option आता हैं. e Ticket का अर्थ हैं कि आप जब Online Train E-Ticket Book करते समय e Ticket Option को Select करते हैं तो E-Ticket की Detail जैसे - PNR Number, Coach Number एवं Seat Number आपके Mobile Number पर SMS द्वारा एवं E-Ticket Book की एक प्रति, PNR Number, Coach Number एवं Seat Number आपकी EMail ID पर आ जाएगी.

वही जब आप Online Train E-Ticket Book करते समय i Ticket Option को Select करते हैं तो Indian Railways (भारतीय रेलवे) E-Ticket की प्रति को आपके Residential Address (आवासीय पता) पर भेज देती हैं.

4 - अब सबसे आखिरी में Captcha Code का Option दिया होगा. आप दिए गए निर्धारित स्थान पर दिए गए Captcha Code को Enter करके Click कर दीजिये.

5 - अब आपके सामने Term & Condition का Option आएगा. आप निर्धारित स्थान पर Tick करके Submit बटन को Click कर दीजिये.

6 - फिर आपके सामने Please Click Here Log in and Active Account लिखा हुआ मैसेज आएगा. आप निर्धारित स्थान पर Tick करके Submit बटन पर Click कर दीजिये.

7 - अब आपकी EMail ID एवं Mobile Number पर एक OTP Code आएगा.

8 - अब आप दिए गए निर्धारित स्थान पर दोनों OTP Code को दर्ज करके Submit बटन को Click कर दीजिये.

अब आपक सफलतापूर्वक IRCTC पर Account (खाता) अथवा IRCTC User ID अथवा IRCTC पर Registration (पंजीकरण) हो गया हैं. अब आप IRCTC Account में Login (IRCTC Login) करके Online Train E - Ticket Book कर सकते हैं.

IRCTC का अधिकृत Agent कैसे बने हिंदी में (How to become an Authorized Agent of IRCTC in Hindi)

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) का अधिकृत Agent कैसे बने (How to become an Authorized Agent of IRCTC in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

यदि आप Indian Railways (भारतीय रेलवे) के साथ जुड़कर व्यावसायिक रूप से काम करना चाहते हैं तो आप IRCTC के साथ अधिकृत Agent के रूप में जुड़कर Online Train E - Ticket Booking का काम कर सकते हैं.

IRCTC अधिकृत Agent बनने के लिए आप Registration (पंजीकरण) Form को लेकर उसमे Name, Mobile Number, Email ID, PAN Number, Aadhaar Number, Shop अथवा Business Name, Shop अथवा Business Address, City, Pincode, State भरकर जमा कर दीजिये.

IRCTC अधिकृत Agent बनने के लिए Registration (पंजीकरण) Form के साथ 30000/- रुपये Security Money भी जमा कर दीजिये. यह Security Money की धनराशि बाद में वापस कर दी जाती हैं.

आपका Registration (पंजीकरण) होने के बाद आपको IRCTC की तरफ से एक User ID दी जाती हैं, जिसकी सहायता से आप Online Train E - Ticket Book कर सकते हैं.

IRCTC का Head Office (मुख्यालय) कहाँ हैं हिंदी में (Where is the Head Office / Headquarters of IRCTC in Hindi)

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम)  का Head Office (मुख्यालय) कहाँ हैं (Where is the Head Office / Headquarters of IRCTC in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की शुरुआत 27 September 1999 को की गयी थी. IRCTC का Head Office (मुख्यालय) New Delhi में हैं.

IRCTC का Maintainence (देखरेख) कौन करता है हिंदी में

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम)  का Maintainence (देखरेख) कौन करता है in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

पूर्व में Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के Maintainence (देखरेख) का काम Broad Vision करती थी.

Broad Vision द्वारा Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के Maintainence (देखरेख) का काम सही तरह से नहीं करने के कारण Indian Railways (भारतीय रेलवे) की Subsidiary Company Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) ने New Website IRCTC Next Generation e-Ticketing – NGeT को Develop किया हैं.

IRCTC की New Website IRCTC Next Generation e-Ticketing – NGeT के Maintainence (देखरेख) का काम अब Center for Railway Information Systems – CRIS करती हैं.

IRCTC का Owner (मालिक) कौन है हिंदी में (Who is the Owner of IRCTC in Hindi)

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) का Owner (मालिक) कौन है (Who is the Owner of IRCTC in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) ने Rail यात्रियों को Catering (खान पान), Tourism, Seat Reservation के लिए Online Ticket Booking, Hotel, Darmetry, वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों के लिए Platform पर चलने के लिए Battery Operated Car, IRCTC Tourism Package हेतु अपनी एक अलग Branch Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के नाम से बनाई हैं.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) Central Government के अधीन कार्य करती हैं इसलिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) Indian Railways (भारतीय रेलवे) की Subsidiary Company होने के कारण IRCTC का Owner (मालिक) भी Central Government ही हैं.

Indian Railways (भारतीय रेलवे) में Railway Board Chairman और Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के CEO विनोद कुमार यादव हैं.

IRCTC की New Website क्या है हिंदी में (What is the New Website of IRCTC in Hindi)

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की New Website क्या है (What is the New Website of IRCTC in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) ने एक नई Website IRCTC Next Generation e-Ticketing – NGeT को Develop किया हैं.

IRCTC की New Website IRCTC Next Generation e-Ticketing – NgeT में आपको पुरानी Website की अपेक्षा कई नए Feature देखने को मिलेंगे.

IRCTC की New Website पुरानी Website की अपेक्षा अब अधिक Fast काम करती हैं. IRCTC की New Website पर IRCTC Next Generation Login करना बहुत ही आसान एवं सरल हो गया हैं.

IRCTC Customer Care Number अथवा Helpline Number अथवा Toll Free Number (IVRS) क्या है हिंदी में (What is IRCTC Customer Care Number or Helpline Number or Toll-Free Number {IVRS})

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) Customer Care Number अथवा Helpline Number अथवा Toll Free Number (IVRS) क्या है (What is IRCTC Customer Care Number or Helpline Number or Toll-Free Number {IVRS}) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) Customer Care Number अथवा Helpline Number 0755-6610661, 0755-4090600 हैं.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) Toll Free Number (IVRS) 1800-110-139 हैं.

IRCTC के फायदे क्या हैं हिंदी में (What are the benefits of IRCTC in Hindi, Benefits Of IRCTC in Hindi)

अब हम Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के फायदे क्या हैं  (What are the benefits of IRCTC in Hindi, Benefits Of IRCTC in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) की सहायता से आप घर बैठे Train में Seat Reservation हेतु Online E - Ticket Booking कर सकते हैं.

2 - IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) की सहायता से आप Hotel, Darmetry, वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों के लिए Platform पर Battery Operated Car, IRCTC Tourism Package की Online Booking कर सकते हैं.

3 - IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) की सहायता से आप घर बैठे Tatkaal Ticket की Booking कर सकते हैं.

4 - IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) की सहायता से आप घर बैठे ही बहुत आसानी से अपना Boarding Station Change भी कर सकते हैं.

5 - IRCTC Website (IRCTC Portal) एवं IRCTC App (IRCTC एप्लीकेशन) की सहायता से आप घर बैठे ही बहुत आसानी से E – Ticket की Booking को Cancil भी कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments