Microsoft Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें हिंदी में | How to Windows 10 update disable | Best Windows 10 Tips & Tricks 2021

Microsoft Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें हिंदी में | How to Windows 10 update disable


How to disable Auto Update in Windows 10 | Microsoft Windows 10 में Permanently auto Update disable कैसे करें हिंदी में | How to disable Windows 10 update permanently | How to disable Windows update

आज हम इस लेख के माध्यम से Microsoft Windows 10 में Auto Update कैसे बंद करें in Hindi,  Windows 10 Auto Update off  कैसे करें in Hindi, Windows 10 Auto Update Permanently कैसे off करें in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

विश्व में अधिकांश कंप्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होता हैं. MS विंडोज अपडेट भी हमारे कंप्यूटर के हेल्थ एवं सिक्योरिटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं.

विंडोज अपडेट होने से विंडोज OS में नई नई files ऐड होती रहती हैं जिससे हमारा कंप्यूटर fast और बेहतर performance देता हैं.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 क्या है, Microsoft Windows 11 Important Features

 

विंडोज 10 ऑटो अपडेट क्या हैं (What are Windows 10 Auto Updates in Hindi)

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को समय समय पर अपडेट करती रहती हैं.

विंडोज OS के अपडेट होने से हमारे कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में सिक्योरिटी अपडेट, performance एवं speed अच्छी हो जाती हैं.

यह विंडोज अपडेट ऑटोमैटिक होता हैं. विंडोज यूजर्स को अपना विंडोज डिवाइस अपडेट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं.

नया विंडोज अपडेट आने पर आप जब भी अपने विंडोज डिवाइस को इन्टरनेट से कनेक्ट करते हैं तब यह विंडोज अपडेट ऑटोमैटिक डाउनलोड होकर install हो जाता हैं.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 में Screenshot कैसे लें

 

विंडोज 10 ऑटो अपडेट क्यों disable करें (Why Disable Windows 10 Auto Update in Hindi)

विंडोज 10 ऑटो अपडेट आपके कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के बैकग्राउंड में होता रहता हैं जिससे आपके डिवाइस की speed एवं performance डाउन हो जाती हैं साथ ही आपके इन्टरनेट की speed भी बहुत slow हो जाती हैं.

Latest Windows update file size बहुत बड़ी होती हैं जिसके कारण आपका इन्टरनेट data विंडोज अपडेट करने में ही समाप्त हो जाता हैं.

विंडोज अपडेट होने से हमारे कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में कुछ ऐसी files अपडेट हो जाती हैं जिसके कारण डिवाइस के कुछ सॉफ्टवेयर सही प्रकार से कार्य नहीं करते अथवा कार्य करना बंद कर देते हैं.

यह भी पढ़ें - Google Meet क्या हैं, Google Meet को कैसे इस्तेमाल करें, Google Meet के फायदे

 

विंडोज 10 में ऑटो अपडेट कैसे ऑफ करें (How to turn off Auto Update in Windows 10)

MS Windows 10 Auto Update disable करने के निम्न तरीके हैं.

1 - Control Panel से Windows 10 Permanently Auto Update बंद करना.

2 - Settings Option से Window 10 Automatic update off करना.

3 - Registry Option द्वारा Window 10 update Disable करना.

यह भी पढ़ें - Caller Name Announcer Pro App अब आपका Smartphone खुद नाम लेकर बताएगा कि किसका कॉल या मैसेज रहा हैं, Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) क्या हैं और इसे कैसे Use करें

 

Control Panel से Windows 10 Permanently Auto Update कैसे बंद करें (How to turn off Windows 10 Permanently Auto Update from Control Panel in Hindi)

1 - सबसे पहले अपना कंप्यूटर अथवा लैपटॉप Open कीजिये.

2 - इसके बाद आप Search Option में Control Panel टाइप करके Search कीजिये.

3 - अब आप Control Panel Option Click कीजिये.

4 - इसके बाद आप Administrative Tools Option Click कीजिये.

5 - इसके बाद Services Option Click कीजिये.

6 - अब आप Scrol Down कीजिये और सबसे आखिर में Windows Update Option double Click कीजिये.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Calling से Mobile Data कैसे बचाये, WhatsApp Calling से Mobile Internet Data कैसे Save करें

 

7 - अब आपके सामने Windows Update Properties (Local Computer) Popup Window Open हो जाएगी.

8 - इस Popup Window में आपको Startup Type option दिखाई देगा. इस Startup Type option को Click कीजिये.

9 - यहाँ आपको Automatic (Delayed Start), Automatic, Manual एवं Disabled 4 प्रकार के option दिखाई देंगे. आप Disabled option को Click कीजिये.

10 - इसके बाद आप Apply option को Click करके OK बटन Click कर दीजिये.

11 - अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को restart कर दीजिये.

अब सफलतापूर्वक Control Panel द्वारा Windows 10 Permanently Auto Update off हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - Diksha App क्या है Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, Full Form

 

Settings Option से Window 10 Automatic update off कैसे करें (How to turn off Windows 10 Automatic Updates from Settings Option in Hindi)

1 - सबसे पहले अपना कंप्यूटर अथवा लैपटॉप Open कीजिये.

2 - इसके बाद आप Search Option में View local Services टाइप करके Search कीजिये.

3 - अब आप Scrol Down कीजिये और सबसे आखिर में Windows Update Option double Click कीजिये.

4 - अब आपके सामने Windows Update Properties (Local Computer) Popup Window Open हो जाएगी.

5 - इस Popup Window में आपको Startup Type option दिखाई देगा. इस Startup Type option को Click कीजिये.

6 - यहाँ आपको Automatic (Delayed Start), Automatic, Manual एवं Disabled 4 प्रकार के option दिखाई देंगे. आप Disabled option को Click कीजिये.

7 - इसके बाद आप Apply option को Click करके OK बटन Click कर दीजिये.

8 - अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को restart कर दीजिये.

अब सफलतापूर्वक Window 10 में Automatic update off हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें

 

Registry का प्रयोग करके Window 10 update Disable कैसे करें (How to Disable Windows 10 Update Using Registry in Hindi)

आप बहुत आसानी से Registry Modify करके disable Windows 10 update कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले अपना कंप्यूटर अथवा लैपटॉप Open कीजिये.

2 - इसके बाद आप Search Option में Run टाइप करके Search कीजिये और Run Desktop App Option Open कीजिये.

3 - अब आप open option में regedit टाइप करके Search कीजिये और Yes Option Click कीजिये.

4 - अब आपके सामने Registry Editor Page open हो जायेगा.

5- अब आप HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Policies\Microsoft\Windows Path Open कीजिये.

6 - इसके बाद आप Windows >> New >> key option को Right Click कीजिये.

यह भी पढ़ें - Instagram Reels क्या है और इसे Free में कैसे Download करें, Instagram Reels को कैसे Use करे, Instagram Reels कैसे Create करें

 

7 - अब आप key का नाम WindowsUpdate लिखकर Enter बटन Click कीजिये.

8 - अब आप WindowsUpdate के नाम से नई बनाई गई key को Right Click कीजिये और New >> key option Select कीजिये.

9 - अब आप key का नाम AU लिखकर Enter बटन Click कीजिये.

10 - अब आप AU के नाम से नई बनाई गई key को Right Click कीजिये और New option Select कीजिये.

11 - अब आप DWORD (32-bit) Value option Click कीजिये और New DWORD का नाम NoAutoUpdate लिखकर Enter बटन Click कीजिये.

12 - इसके बाद NoAutoUpdate को डबल क्लिक कीजिये और इसकी वैल्यू 0 को डिलीट करके 1 टाइप करके OK बटन Click कर दीजिये.

13 - इसके बाद Registry Editor बंद कर दीजिये और अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को restart कर दीजिये.

अब सफलतापूर्वक disable windows 10 update permanently हो गया हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Delete Message Recovery कैसे करें

 

विंडोज 10 ऑटो अपडेट ऑफ करने के फायदे क्या हैं (What are the Benefits or Advantages of Turning Off Windows 10 Auto Update)

1 - विंडोज 10 ऑटो अपडेट ऑफ करने से हमारा इन्टरनेट Data की बचत होती हैं.

2 - विंडोज 10 अपडेट बंद करने से कोई भी OS से सम्बंधित कोई भी नई files अपने आप डाउनलोड नहीं हो पायेगी.

3 - विंडोज 10 ऑटो अपडेट आपके कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के बैकग्राउंड में होता रहता हैं जिससे आपके डिवाइस की speed एवं performance डाउन हो जाती हैं. विंडोज अपडेट बंद करने से यह समस्या नहीं होती हैं.

4 - Latest Windows update file size बहुत बड़ी होती हैं जिसके कारण आपका इन्टरनेट data विंडोज अपडेट करने में ही समाप्त हो जाता हैं. विंडोज 10 ऑटोमैटिक अपडेट disable करने से यह समस्या भी समाप्त हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें - Instagram Video Download कैसे करें

 

विंडोज 10 ऑटो अपडेट ऑफ करने के नुकसान क्या हैं (What are the disadvantages of turning off Windows 10 auto update)

1 - हमारे कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें समय समय पर अपडेट नहीं किया जाए तो यह सही प्रकार से कार्य नहीं करते हैं इसलिए इन Programs को अपडेट करना अतिआवश्यक होता हैं.

2 - विंडोज 10 अपडेट न करने से हमारे कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं हो पाता हैं. जो कि PC Security की दृष्टि से बहुत हानिकारक हो सकता हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Call Record कैसे करें

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article Microsoft Windows 10 में Auto Update कैसे बंद करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Best Windows Tips & Tricks 2021 Article में आपने Microsoft Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें in Hindi, Windows 10 Auto Update Permanently कैसे off करें in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to disable Auto Update in Windows 10 Full Information in Hindi के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article Microsoft Windows 10 में Permanently auto Update disable कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - Telegram में अपना Mobile Number कैसे Hide करें हिंदी में (How to Hide Phone Number in Telegram in Hindi)

यह भी पढ़ें - Airplane Mode / Flight Mode अथवा Phone Switch Off किये बिना Smartphone पर Incoming Calls कैसे रोकें

यह भी पढ़ें - Signal Private Messenger App क्या हैं, Signal Private Messenger App Free में कैसे Download करे और कैसे Use करें


Post a Comment

0 Comments