टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं | टेलीग्राम प्रीमियम फ़ीचर्स क्या हैं | टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कैसे लें | Telegram Premium vs WhatsApp Business Premium

Telegram Premium Kya Hai | टेलीग्राम प्रीमियम एकाउंट कैसे बनाये | टेलीग्राम प्रीमियम और व्हाट्सएप बिजनेस प्रीमियम में क्या अंतर हैं | Telegram Premium Download in Hindi

आज आप इस लेख के माध्यम से Telegram Premium Accounts, Telegram Premium Free, Telegram Premium APK Download, Telegram Premium Cost एवं Telegram Premium Launch Date के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - टेलीग्राम क्या हैं और एकाउंट कैसे बनाये

 

टेलीग्राम प्रीमियम हिंदी में - Telegram Premium in Hindi

टेलीग्राम मैसेंजर ने अपने यूज़र्स के लिए प्रीमियम सर्विस लॉन्च कर दिया हैं. टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

टेलीग्राम सीईओ Pavel Durov ने जानकारी दी हैं कि टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में यूज़र्स को एडवांस फ़ीचर्स, रिसोर्स एवं स्पीड मिलेगा तो क्या हैं टेलीग्राम प्रीमियम प्लान और टेलीग्राम प्रीमियम प्लान फ़ीचर्स क्या हैं के बारें में जानते हैं.

यह भी पढ़ें - Signal Private Messenger App क्या हैं और कैसे Use करें

 

टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं - What is Telegram Premium in Hindi

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म टेलीग्राम मैसेंजेर ने अपनी प्रीमियम सर्विस लॉन्च कर दिया हैं जिसका नाम टेलीग्राम प्रीमियम रखा गया हैं.

टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस में यूज़र्स को एडवांस फ़ीचर्स और स्पीड देखने को मिलेगी. टेलीग्राम प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को 4GB फाइल अपलोड करना, डबल यूसेज लिमिट, प्रीमियम आइकॉन, आइकॉन बैज, वायस टू टेक्स्ट कन्वर्शन तथा एडवांस्ड चैट मैनेजमेंट जैसे कई ढेर सारे एडवांस्ड फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.

इसके लिए टेलीग्राम उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

यह भी पढ़ें - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें

 

टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं | टेलीग्राम प्रीमियम फ़ीचर्स क्या हैं | टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कैसे लें

टेलीग्राम प्रीमियम लॉन्च कब हुआ हैं - When is Telegram Premium launched

टेलीग्राम प्रीमियम को मई 2022 में लॉन्च किया गया हैं.

यह भी पढ़ें - HSRP क्या हैं और Online Apply कैसे करें

 

टेलीग्राम प्रीमियम डाउनलोड कैसे करें - How to Download Telegram Premium in Hindi

टेलीग्राम मैसेंजर ने कोई अलग से टेलीग्राम प्रीमियम ऐप नहीं लॉन्च किया हैं. टेलीग्राम ने अपने सामान्य एप्लीकेशन में टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस सब्सक्रिप्शन का विकल्प दिया हैं जिसपर क्लिक करके आप टेलीग्राम प्रीमियम मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करके टेलीग्राम प्रीमियम सेवा का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - JioMart क्या है, JioMart से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे

 

टेलीग्राम प्रीमियम की विशेषताएं क्या हैं - What are the features of Telegram Premium in Hindi

टेलीग्राम प्रीमियम की महत्वपूर्ण विशेषताएं (Telegram Premium Features in Hindi) निम्नलिखित हैं.

यह भी पढ़ें - एक गिलास गुनगुना पानी के 15 रामबाण फायदे गैस, कब्ज एवं पीरियड के दर्द से हमेशा के लिए मुक्ति

 

डबल लिमिट्स फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस में फ्री उपयोगकर्ताओं की लिमिट से दोगुनी बढ़ोत्तरी की गई हैं अर्थात् टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर टेलीग्राम के फ़ीचर्स का दोगुना उपयोग कर सकते हैं.

Service Name

Free Service

Premium Service

Groups & Channels

500

1000

Pinned Chats

05

10

Public Links

10

20

Saved GIFs

200

400

Favorite Stickers

05

10

Bio

70

140

Captions

1024

2048

Folders

10

20

Chats Per Folders

100

200

Connected Accounts

03

04

 

यह भी पढ़ें - चाय, बेड टी के फायदे और नुकसान

 

4 जीबी अपलोड साइज़ फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सेवा में 4GB साइज़ तक की फाइल्स को अपलोड एवं डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर नहीं हैं तो आप 4GB साइज़ तक की फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं परन्तु अपलोड नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - तुलसी के फायदे एवं नुकसान, तुलसी के पत्तों द्वारा घरेलू उपचार और नुस्खे

 

फास्टर डाउनलोड स्पीड फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस में यूज़र्स किसी भी फाइल्स को हाईस्पीड से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रीमियम सर्विस की डाउनलोड स्पीड फ्री सर्विस की डाउनलोड स्पीड से बहुत ज्यादा होगी.

यह भी पढ़ें - तरबूज के फायदे और नुकसान

 

वायस टू टेक्स्ट कन्वर्शन फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम यूज़र्स किसी भी भेजी गई अथवा प्राप्त की गई वॉयस को आटोमेटिक टेक्स्ट में बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Windows 10 में Permanently Auto Update कैसे disable करें

 

नो ऐड्स फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस पूर्ण रूप से विज्ञापन मुक्त सेवा प्रदान करेगी. प्रीमियम सब्सक्राइबर को किसी भी प्रकार का ऐड नहीं दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें - सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप लॉक कैसे लगायें

 

यूनिक रिएक्शन फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सेवा में यूज़र्स संदेशों पर विशेष एनिमेटेड रिएक्शन दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Instagram Video Download कैसे करें

 

एनिमेटेड इमोजी फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बहुत सारे प्रीमियम एनिमेटेड इमोजी देखने को मिलेंगे जो कि फ्री सर्विस यूज़र्स को नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 में Screenshot कैसे लें

 

प्रीमियम स्टीकर फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बहुत सारे प्रीमियम स्टीकर देखने को मिलेंगे जो कि फ्री सर्विस यूज़र्स को नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें - Microsoft Windows 11 क्या है, Microsoft Windows 11 Important Features

 

एडवांस्ड चैट मैनेजमेंट फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम यूज़र्स एडवांस्ड चैट मैनेजमेंट फ़ीचर्स द्वारा चैट और ऑटो आर्काइव चैट के लिए एक डिफाल्ट फोल्डर सेट कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त संपर्क सूची में न होने वाले यूज़र्स द्वारा भेजे गए मैसेज को हाईड करने का भी विकल्प होगा.

यह भी पढ़ें - Telegram Theme कैसे Change करें

 

प्रोफाइल बैज फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर को चैट विंडो में स्टार आइकॉन बैज मिलेगा, यह प्रोफाइल आइकॉन बैज सभी के लिए दृश्यमान होगा.

यह भी पढ़ें - CoWIN App क्या हैं, CoWIN Web Portal क्या हैं

 

एनिमेटेड प्रोफाइल पिक्चर फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम ग्राहकों को एनिमेटेड प्रोफाइल फोटो सेट करने का विकल्प मिलेगा. इस फ़ीचर्स के द्वारा टेलीग्राम प्रीमियम उपयोगकर्ता अपना विडियो अवतार भी सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Diksha App क्या है और कैसे Use करे

 

प्रीमियम ऐप आइकॉन फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ उपयोगकर्ता को नया प्रीमियम ऐप आइकॉन सेट करने का विकल्प भी मिलेगा. इस फीचर्स में प्रीमियम उपभोक्ताओं को तीन आइकॉन दिए जायेंगे जिसकी संख्या निकट भविष्य में बढ़ाई भी जाएगी.

यह भी पढ़ें - Instagram Reels क्या है, Instagram Reels कैसे Create करें

 

टेलीग्राम प्रीमियम प्राइस क्या हैं - What are Telegram Premium prices in Hindi

भारत में टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चार्ज 179.00 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया हैं.

यह भी पढ़ें - Google Keen क्या है, Google Keen को कैसे Use करे

 

टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कैसे लें - How to get Telegram Premium subscription in Hindi

टेलीग्राम प्रीमियम कैसे सब्सक्राइब करें (How to subscribe Telegram Premium in Hindi) की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. टेलीग्राम प्रीमियम एकाउंट बनाने के लिए टेलीग्राम मैसेंजर ने कोई अलग से टेलीग्राम प्रीमियम ऐप लॉन्च नहीं किया हैं.

टेलीग्राम ने अपने सामान्य एप्लीकेशन में टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस सब्सक्रिप्शन का विकल्प दिया हैं जिसपर क्लिक करके आप टेलीग्राम प्रीमियम मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करके टेलीग्राम प्रीमियम सेवा का उपयोग कर सकते हैं.

इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल टेलीग्राम ऐप को ओपन कीजिये.

अब आप लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर तीन लाइन देखेंगे, उसे क्लिक कीजिये.

अब सेटिंग्स विकल्प का चयन कीजिये.

सेटिंग्स विकल्प में सबसे नीचे टेलीग्राम प्रीमियम का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक कीजिये.

अब टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सबसे आखिरी में दिए गए Subscribe for 179.00 per month विकल्प को क्लिक करके Continue विकल्प को क्लिक कीजिये.

इसके बाद Payment Methods का पेज ओपन होगा. यहाँ आप Google Play Balance, Add credit or Debit Card अथवा Redeem Code विकल्प का चयन करके भुगतान कीजिये.

इसके बाद सफलतापूर्वक आपका टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा और आप टेलीग्राम प्रीमियम सेवा का एक महीने तक उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Google Meet क्या हैं, Google Meet को कैसे इस्तेमाल करें

 

टेलीग्राम प्रीमियम और व्हाट्सएप बिजनेस प्रीमियम में क्या अंतर हैं - What is the difference between Telegram Premium and WhatsApp Business Premium in Hindi

टेलीग्राम प्रीमियम और व्हाट्सएप बिजनेस प्रीमियम में निम्नलिखित अंतर हैं.

यह भी पढ़ें - Aarogya Setu App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

 

टेलीग्राम प्रीमियम फ़ीचर्स

टेलीग्राम प्रीमियम में डबल लिमिट्स फ़ीचर्स के अंतर्गत् ग्रुप्स, चैनल्स, चैट पिन, पब्लिक लिंक, जीआईएफ, स्टीकर, बायो, कैप्शन, फ़ोल्डर्स, चैट फ़ोल्डर्स आर कनेक्टेड एकाउंट्स की संख्या फ्री टेलीग्राम सर्विस से दुगुना प्रयोग कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त विशेष फ़ीचर्स में 4 जीबी अपलोड साइज़, फास्टर डाउनलोड स्पीड, वायस टू टेक्स्ट कन्वर्शन, नो ऐड्स, यूनिक रिएक्शन, एनिमेटेड इमोजी, प्रीमियम स्टीकर, एडवांस्ड चैट मैनेजमेंट, प्रोफाइल बैज, एनिमेटेड प्रोफाइल पिक्चर, प्रीमियम ऐप आइकॉन जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं. टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्राइस 179.00 रुपये प्रतिमाह हैं.

यह भी पढ़ें - JioMeet क्या हैं, JioMeet को कैसे Use करें

 

व्हाट्सएप बिजनेस प्रीमियम फ़ीचर्स

व्हाट्सएप बिजनेस प्रीमियम सर्विस में मल्टी डिवाइस यूज़र, कस्टम यूआरएल, क्लाउड एपीआई एवं कवर फोटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. व्हाट्सएप बिजनेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चार्ज 300.00 प्रतिमाह हैं.

 

Telegram Premium FAQ - Telegram Premium Service Frequently Asked Questions

प्रश्न - टेलीग्राम प्रीमियम की कीमत कितनी हैं?

उत्तर - टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चार्ज आपके देश के अनुसार £4.99, $4.99, €5.49 और 179.00 रुपये प्रतिमाह हैं.

प्रश्न - टेलीग्राम प्रीमियम में कितने जीबी की फाइल अपलोड कर सकते हैं?

उत्तर - टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस उपयोगकर्ता 4 जीबी तक की फाइल अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न - भारत में टेलीग्राम प्रीमियम की प्राइस क्या हैं?

उत्तर - भारत में टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्राइस 179.00 रुपये प्रतिमाह हैं.

यह भी पढ़ें - Blogger में Multiple Author कैसे Add करें

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article टेलीग्राम प्रीमियम क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने टेलीग्राम प्रीमियम फ़ीचर्स क्या हैं in Hindi, टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कैसे लें in Hindi, Telegram Premium v/s WhatsApp Business Premium in Hindi, Telegram Premium Channels in Hindi, Telegram Premium Mod APK in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Telegram Premium in Hindi Full Information 2022 के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस क्या हैं in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - Twitter Video Download कैसे करें

यह भी पढ़ें - मेटावर्स क्या हैं और कैसे काम करता हैं

यह भी पढ़ें - Blogger में Old Post को Present Date में कैसे Republish करें

Post a Comment

0 Comments