Hacked
Facebook Account Recovery कैसे करें | Hack Facebook Account Recover कैसे करें | How To Recover Hack Facebook Account in
Hindi | Best Facebook Secret Tips & Tricks 2021
आज हम इस लेख के माध्यम से Hack
Facebook Account क्या हैं हिंदी में,
Hacked Facebook Account कैसे Recover करें हिंदी में, Hack
FB Account कैसे Recover
करें हिंदी में, Hacked
Facebook Account Recover करने का तरीका in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त
करेंगे.
विश्व के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया
प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक का प्रयोग करोड़ों लोग करते हैं. फेसबुक पर यूजर्स वीडियो, फोटो एवं gif शेयर करते हैं.
फेसबुक यूजर्स के Data का गलत प्रयोग करने के उद्देश्य से
गलत मानसिकता एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेते हैं.
Hacked
Facebook Account क्या हैं (What
are Hacked Facebook Accounts in Hindi)
किसी व्यक्ति, संस्था को बिना बताये उसका Data चोरी करने की प्रक्रिया को हैकिंग कहते
हैं.
आजकल फेसबुक यूजर्स के Data का गलत प्रयोग करने के उद्देश्य से गलत
मानसिकता एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेते हैं.
इसमें किसी व्यक्ति के फेसबुक एकाउंट
को कोई व्यक्ति हैक करके उसके data
को चुरा लेता हैं और उस data का गलत ढंग से उपयोग करता हैं.
उदाहरण के तौर पर कोई व्यक्ति किसी का
फेसबुक एकाउंट हैक कर लेता है और उसकी id से उस व्यक्ति के जान पहचान वालों से
किसी मुसीबत का बहाना बना कर धन की मांग करता हैं और लोग जान पहचान का होने के
नाते उस व्यक्ति को धन भेज देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.
Facebook
Account Hack होने का कारण क्या हैं (What
are the reasons for Facebook Account Hacking in Hindi)
फेसबुक एकाउंट हैक होने के प्रमुख कारण निम्नलिखित
हैं.
1 - आपने किसी मित्र, पारिवारिक सदस्य, रिश्तेदार अथवा किसी बाहरी व्यक्ति के
सामने username
एवं पासवर्ड की सहायता से अपना फेसबुक
एकाउंट लॉग इन किया हो और उसने आपका Facebook username और Facebook Password देख लिया हों.
2 - कोई व्यक्ति आपको किसी फेक फेसबुक पेज
का लिंक भेजता हैं और आप उस लिंक को click करके लॉग इन करते हैं. जिससे आपका Facebook
username और Facebook
Password उस व्यक्ति को पता चल जाता हैं.
3 - कोई प्रोफेशनल हैकर कोडिंग की सहायता
से आपका फेसबुक id हैक कर सकता हैं.
Facebook
Account Hacked हो गया हैं, कैसे पता करें (Facebook Account Has Been Hacked, How
To Know in Hindi)
आपका फेसबुक एकाउंट हैक हुआ है अथवा
नहीं यह बहुत आसानी से पता कर सकते हैं. आप Facebook Login Status Check करके यह पता कर सकते हैं की Facebook
Account Hack हुआ हैं कि नहीं?
Facebook
Login Status Check कैसे करें (How
To Check Facebook Login Status in Hindi)
1 - सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन अथवा
कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के ब्राउज़र में https://www.facebook.com टाइप करके open कीजिये. यदि आप फेसबुक ऐप प्रयोग करते
हैं तब आप फेसबुक ऐप open
कीजिये.
2 - आप अपना फेसबुक id और फेसबुक पासवर्ड enter
करके Facebook Login कीजिये.
3 - अब आप सेटिंग option
open कीजिये.
4 - फिर आप My Security and Login
option click कीजिये.
5 - अब आपके सामने Facebook
Login Status open हो जायेगा. आप अपने फेसबुक लॉग इन status में फेसबुक लॉग इन डिवाइस एवं फेसबुक
लॉग इन टाइम में किसी भी प्रकार की गलत एंट्री को चेक कीजिये. यदि किसी भी प्रकार
की गलत एंट्री हैं तो आप तत्काल अपना फेसबुक पासवर्ड change
कर लीजिये.
Facebook
Account Hack होने से कैसे बचाएं (How
To Prevent Facebook Account From Being Hacked in Hindi)
Facebook
Id Hacked होने पर क्या करें,
से बचाव के लिए आप निम्न तरीकों का
प्रयोग कर सकते हैं.
1 - कुछ समय अंतराल पर आप अपने फेसबुक
एकाउंट का Facebook
Password change कर दिया कीजिये.
2 - आप अपने स्मार्टफोन से Suspicious
App को uninstall
कर दीजिये. यदि आपके स्मार्टफोन में
कोई थर्ड पार्टी ऐप इनस्टॉल हैं तो आप उसे रिमूव कर दीजिये.
3 - किसी भी अन्य व्यक्ति से अपना फेसबुक id एवं फेसबुक पासवर्ड शेयर मत कीजिये.
4 - किसी भी Suspicious
Facebook Page Link को click
मत कीजिये.
5 - अपने फेसबुक एकाउंट में फेसबुक हाई
सिक्यूरिटी एक्टिव करके रखिये.
Hack FB
Account कैसे Recover
करें (How To Recover Hack FB
Account in Hindi)
Problem
- 1 -
यदि आपका Facebook
Account Hack हो गया हैं और हैकर ने आपका ई मेल id एवं फेसबुक पासवर्ड change नहीं किया हैं तब आप निम्न 2 तरीके से Recover
hacked Facebook Account कर सकते हैं.
Method
– 1 फेसबुक
एकाउंट रिकवरी ट्रिक हिंदी में (Facebook
account Recover trick in hindi)
1 - सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन अथवा
कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के ब्राउज़र में https://www.facebook.com/hacked टाइप करके open कीजिये.
2 - अब आप My Account Is Compromised
option click कीजिये.
3 - आप अपना फेसबुक id और फेसबुक पासवर्ड enter
करके Facebook Login कीजिये.
4 - अब आपके सामने निम्न 5 प्रकार के option
show होंगे.
A - I’ve
Found A Post, Message Or Event That I Didn’t Create
आपने अपने फेसबुक एकाउंट में कोई ऐसा
मैसेज, पोस्ट अथवा इवेंट देखा जिसे आपने अपडेट नहीं किया हैं.
B - Someone
Else Got Into My Account Without My Permission
कोई अन्य व्यक्ति बिना आपकी परमिशन के
आपका फेसबुक id इस्तेमाल कर रहा हैं.
C - I
Found An Account Which Uses My Name Or Photos
आपने कोई ऐसा फेसबुक एकाउंट देखा हैं
जो की आपका नाम एवं व्यक्तिगत data का प्रयोग कर रहा हैं.
D - People
Can See Things That l Thought Were Private
अन्य व्यक्ति आपकी प्राइवेट डिटेल को
देख पा रहे हैं.
E - I
Can’t See The Right Option In This List
आपको इन options
में कोई सही option
नहीं मिला इसलिए आप हेल्प के लिए इस option
को select कर सकते हैं.
5 - यहाँ आप अपनी condition
के अनुसार option
को select कर लीजिये. fb एकाउंट हैक होने की स्थिति में आप Someone
Else Got Into My Account Without My Permission option select करके continue बटन click कर दीजिये.
6 - अब आपके सामने एक नया पेज open होगा. जिसपर Get
Started लिखा होगा जिसे आप click
कीजिये.
7 - अब आपके सामने आपके फेसबुक एकाउंट की recent
activities दिखाई देगी. यहाँ आप अपने फेसबुक एकाउंट में कुछ दिनों पूर्व की गयी
सभी activities
को देख एवं correction
भी कर सकते हैं. Friends
List Followers, Posts, Comment एवं Profile Detail को चेक कर लीजिये यदि आपके द्वारा कोई unknown
activities हैं तो उसे आप डिलीट अथवा correction कर सकते हैं.
8 - अब आप Finish बटन click कीजिये.
9 - इसके बाद आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में redirect
हो जायेंगे.
10 - अब आप अपना फेसबुक पासवर्ड change
कर दीजिये.
Method
– 2 हैक
फेसबुक आईडी रिकवरी ट्रिक हिंदी में (Hack Facebook id recovery trick in
hindi)
1 - सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन अथवा
कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के ब्राउज़र में https://www.facebook.com टाइप करके open कीजिये. यदि आप फेसबुक ऐप प्रयोग करते
हैं तब आप फेसबुक ऐप open
कीजिये.
2 - आप अपना फेसबुक id और फेसबुक पासवर्ड enter
करके Facebook Login कीजिये.
3 - अब सेटिंग option
open कीजिये.
4 - अब आप change password option click कीजिये.
5 - फिर आप नया पासवर्ड create
कीजिये और कन्फर्म पासवर्ड बॉक्स में
पुनः नया पासवर्ड enter
करके कन्फर्म कीजिये.
6 - अब आपका फेसबुक एकाउंट का नया पासवर्ड create
हो गया हैं.
Problem
- 2 -
यदि आपका Facebook
Account Hack हो गया हैं और हैकर ने आपका ई मेल id एवं फेसबुक पासवर्ड change
कर दिया हैं अथवा फेसबुक पासवर्ड भूल
गएँ हैं तब FB
Id Recover कैसे करें अथवा I
Don’t Know My Facebook Password How To Recover की स्थिति में आप निम्न तरीके से Recover
Facebook Account कर सकते हैं.
1 - सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन अथवा
कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के ब्राउज़र में https://www.facebook.com/hacked टाइप करके open कीजिये.
2 - अब आप My Account Is Compromised
option click कीजिये.
3 - अब आपके सामने फेसबुक लॉग इन option
open हो
जायेगा. वहीँ नीचे Forgotten
Password option होगा. Forgotten
Password option click कीजिये.
4 - अब आप फेसबुक में दर्ज अपना नाम अथवा
फेसबुक रजिस्टर्ड ई मेल id
अथवा फेसबुक में दर्ज मोबाइल नंबर enter
करके सर्च कीजिये.
5 - अब आपकी प्रोफाइल show होगी. प्रोफाइल के सामने This
Is Me option show हो रहा होगा. इसे आप click कर दीजिये.
6 - अब आपके सामने OTP प्राप्त करने के लिए ई मेल id एवं मोबाइल नंबर के दो option
दिखाई देंगे. आप जिस option
से OTP चाहते हैं उस option
को select करके continue कर दीजिये.
7 - यदि आप किसी कारण वश ई मेल id अथवा मोबाइल नंबर द्वारा OTP नहीं प्राप्त कर सकते हैं तो आप No
Longer Have Access To These option click कीजिये. इस option से आप Security Questions अथवा अन्य verification
method द्वारा फेसबुक एकाउंट रिकवर कर पाएंगे. यदि आपका कोई भी method
काम नहीं कर रहा हैं तब आपको फेसबुक
टीम के पास एक Idendity
Document - ID Upload (पहचान पत्र) करके Send करना पड़ेगा. Facebook
Account Recovery Request send करने के 24 घंटे बाद आपकी ई मेल id पर फेसबुक द्वारा एक ई मेल आएगा. यदि
आपके द्वारा अपलोड किये गए पहचान पत्र से आपकी जानकारी match
होती हैं तो आपका फेसबुक एकाउंट reactivate
हो जायेगा.
8 - अब आपको प्राप्त 6
digit के OTP को निर्धारित स्थान पर enter
करके continue बटन click कीजिये.
9 - अब आपके सामने Create
New Password option प्रदर्शित होगा. यहाँ आप नया पासवर्ड enter करने के बाद continue
बटन click कीजिये.
10 - अब Your Password Has Been
Changed लिखा हुआ प्रदर्शित होगा. इसका अर्थ है की आपका फेसबुक पासवर्ड change
हो गया हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
Hacked Facebook Account Recovery कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने Hacked
Facebook Account क्या हैं
in
Hindi, Recover hacked Facebook Account in Hindi, Facebook Account Hack होने का कारण क्या हैं in
Hindi, Facebook Account Hacked हो गया हैं कैसे पता करें in
Hindi, Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं in
Hindi, Hacked FB Id Recover कैसे करें in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको Hack
Facebook Account Recover Full Information in Hindi के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं Article
How To Recover Hack Facebook Account in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
0 Comments