चाय, बेड टी ( चाय ) के फायदे और नुकसान, Advantages and Disadvantages of Tea, Bed Tea

चाय, बेड टी ( चाय ) के फायदे और नुकसान,  Chai,Bed Tea Ke Fayde Aur Nuksaan, Advantages and Disadvantages of Tea, Bed Tea



चाय, बेड टी ( चाय ) के फायदे और नुकसान Chai,Bed Tea Ke Fayde Aur Nuksaan

मनुष्य के स्वस्थ शरीर का सम्बन्ध उसके पेट से होता है जिसका पेट स्वस्थ होता हैं उसका शरीर भी स्वस्थ रहता हैं.यह बाते वैद्य, चिकित्सक, हकीम भी बताते आये हैं कि स्वस्थ पेट ही स्वस्थ शरीर का राज हैं .आज के आधुनिक युग में चाय को हर मनुष्य पसंद करता हैं .बेड टी ,प्रातः काल की चाय , कार्यालय की चाय मनुष्य कि थकावट को दूर कर उसे फ्रेश कर देती हैं.

वर्तमान में उच्च पदों पर आसीन व्यक्ति यथा – राजनेता ,इंजीनियर , डाक्टर , बड़े बिजनेसमैन, अधिकारी तथा अन्य जनसामान्य के लिए बेड टी का प्रयोग करना एक फैशन की तरह हो गया हैं. 

बहुतायत लोगों को चाय अथवा बेड टी के नुकसान को जानते हुए भी चाय अथवा बेड टीका प्रयोग करते हैं . अधिकांश व्यक्तियो को चाय अथवा बेड टी की ऐसी लत लग गई हैं कि वह इसे छोड़ भी नही पा रहे हैं . आजकल वैवाहिक कार्यक्रम, अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में मेहमान को चाय अथवा बेड टी देना अनिवार्य सा हो गया हैं .

आज के आधुनिक समय में प्रातःकाल नींद से जागते ही हमें चाय अथवा बेड टी की आवश्यकता होती हैं .यह चाय अथवा बेड टी हमारी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा हो गया हैं . चाय अथवा बेड टी के सेवन के उपरांत हमारे शरीर में नई ऊर्जा, स्फूर्ति, फ्रेशनेस का संचार होता हैं .

हम जिस चाय अथवा बेड टी का सेवन कर रहे क्या उससे हमें लाभ मिलता हैं या हानि होती हैं यह सोचनीय विषय हैं.

चाय अथवा बेड टी का अर्थ ही हैं बेड ( बिस्तर ) की चाय. चाय अथवा बेड टी का प्रयोग करने में महिलाएं , बच्चे , वृद्ध , युवा भी पीछे नहीं हैं .इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं .

आज के समय में बहुत सारे व्यक्ति प्रातःकाल उठकर बेड ( बिस्तर ) पर बैठे बैठे ही चाय अथवा बेड टी  पीते हैं और कुछ व्यक्ति प्रातःकाल उठकर टूथपेस्ट (मंजन, ब्रश,कुल्ला)  का प्रयोग करने के बाद ही चाय अथवा बेड टी का प्रयोग करते हैं ,प्रातः काल उठकर टूथपेस्ट (मंजन, ब्रश, कुल्ला)  का प्रयोग आदि किये बिना चाय अथवा बेड टी का प्रयोग करना हानिकारक होता हैं क्योंकि उस व्यक्ति के मुख कि सारी गंदगी रात्रि काल में उसके मुख में जमा हो जाती हैं, सांसो में दुर्गन्ध आ जाती हैं ,मुख में तथा दांत में बैक्टीरिया जमा हो जाता हैं यह सब गन्दगी , बैक्टीरिया आदि चाय अथवा बेड टी पीने से उस व्यक्ति के पेट में चली जाती हैं जो कि पेट और स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता हैं.  

इसी के विपरीत वह व्यक्ति जो प्रातः काल उठकर टूथपेस्ट (मंजन, ब्रश, कुल्ला) आदि का प्रयोग करने के उपरांत जल , चाय अथवा बेड टी का सेवन करता हैं वह व्यक्ति हमेशा रोगमुक्त रहता हैं. उस व्यक्ति का पेट साफ़ रहता हैं उसे कभी कब्ज अथवा अन्य पेट की बीमारी नही होती हैं. जिसके कारण वह व्यक्ति सदा रोगमुक्त रहता हैं और वह हमेशा खुश प्रसन्न तनावमुक्त रहता हैं .

आजके आधुनिक समय में वह व्यक्ति बुद्धिमान हैं जो प्रातःकाल उठकर टूथपेस्ट (मंजन, ब्रश, कुल्ला), स्नान , पूजा आदि से निवृत होकर चाय, नाश्ता करता हैं. 

एक संस्था के सर्वे में यह बात सामने आई है कि बहुत सारे व्यक्तियों की एक आदत बन गई हैं कि वह प्रातःकाल उठकर सर्वप्रथम चाय अथवा बेड टी, बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट आदि का सेवन करने के उपरांत ही दैनिक नित्यकर्म कर पाते हैं. यह आदत अब उनकी कमजोरी बन गई हैं. इसी आदत के कारण लम्बे समय के उपरांत ऐसे व्यक्तियों को अनेकों प्रकार का रोग हो जाता हैं और बहुत दवा के प्रयोग के बाद भी नही सही हो पता हैं. 

ऐसा व्यक्ति जिसे मधुमेह रोग हैं उसके लिए चाय अथवा बेड टी का प्रयोग बहुत ही ज्यादा हानिकारक हैं.

क्या आप लोग जानते हैं कि चाय के बहुत सारे फायदे भी होते हैं और चाय के बहुत सारे नुकसान भी होते हैं .

चाय अथवा बेड टी के फायदे

चाय में कैफीन तथा टैनिन नामक पदार्थ की मात्रा पाई जाती हैं. जिससे सेवन से मानव के शरीर में चुस्ती फुर्ती भर जाती हैं.

चाय में अमीनो-एसिड नामक पदार्थ पाया जाता हैं जो कि मस्तिष्क को शांत और एक्टिव रखता हैं.

चाय में एंटीजेन नामक पदार्थ पाया जाता हैं .जिसके कारण शरीर में एंटी-बैक्टीरियल क्षमता बढ़ती हैं.

चाय में पाए जाने वाला एंटी-ऑक्सीडेंट्स पदार्थ मनुष्य के शरीर के इम्यून सिस्टम को सही रखने में मदद करता हैं जिसके कारण शरीर की  बिमारियों से रक्षा होती हैं.

चाय के सेवन से मनुष्य के बुढ़ापे की गति कम हो जाती हैं और यह मनुष्य के शरीर को होने वाले नुकसान से भी बचाता हैं.

चाय में फ्लोराइड नामक पदार्थ भी पाया जाता हैं. जिसके कारण आपके शरीर की हड्डियाँ मजबूत होजाती हैं. फ्लोराइड आपके दांतों में कीड़ा लगने से रोकने में भी सहायता करता हैं.

कई संस्थाओं द्वारा हुए रिसर्च में यह पता चला हैं कि कि चाय के सेवन के द्वारा कैंसरहाई कॉलेस्ट्रॉलएलर्जीगुर्दा तथा ह्रदय की बीमारियों में फायदा पहुँचता हैं.

चाय अथवा बेड टी के नुकसान 

यदि आप प्रतिदिन 3 - 4 कप चाय का सेवन करते हैं तो आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती हैं.

चाय में कैफीन नामक पदार्थ पाया जाता हैं जो कि ब्लड प्रेशरके लिए हानिकारक होता हैं. कैफीन आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता हैं और यह आपको चाय की लत भी लगा देता हैं.

चाय का सेवन अधिक मात्रा में करने से ह्रदय रोग ,मधुमेह (डायबिटीज) जैसी बीमारियाँ हो जाती हैं तथा शरीर का  वजन भी बढ़ जाता हैं.

चाय के अधिक सेवन से मनुष्य की पाचन क्रिया कमजोर हो जाती हैं , जिसके कारण उसे अनेकों प्रकार के रोग हो जाते हैं.

चाय के अत्यधिक सेवन से आपके दांतों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं. चाय आपके दांतों को कमजोर भी कर देती हैं.


Advantages and Disadvantages of Tea, Bed Tea

Man's healthy body is related to his stomach, whose stomach is healthy, his body is also healthy. These things have also been said by Physicians, Doctors, Hakim that a healthy stomach is the secret of a healthy body. Tea in modern age today Every person likes. Bed tea, morning tea, office tea, remove the tiredness of man and freshens it up.

At present, the use of bed tea has become a fashion for people in high positions, such as politicians, engineers, doctors, big businessmen, officers, and other general people. Knowing the loss of Tea or Bed Tea to the majority of people, they use tea or bed vaccine. Most of the people have become addicted to Tea or Bed Tea that they are not able to quit it. 

Nowadays it has become mandatory to give Tea or Bed Tea to the guest in matrimonial programs, other manglic programs.

In today's modern times, we need Tea or Bed Tea as soon as we wake up from sleep in the morning. This Tea or Bed Tea has become an integral part of our daily routine. After the consumption of Tea or Bed Tea, there is new energy, energy, freshness in our body.

The Tea or Bed Tea we are consuming, whether we get benefit or loss from it is a matter of concern.

Tea or Bed Tea means bed tea. Women, children, old and young are not far behind in using Tea or Bed Tea. Their numbers are increasing very fast.

In today's time, many people wake up in the morning and drink Tea or Bed Tea while sitting on the bed (bed) and some people wake up in the morning and use Tea or Bed Tea only after using toothpaste (brush, brush, rinse). , Waking up in the morning without using toothpaste (brush, brush, rinse), etc. It is harmful to use Tea or Bed Tea because all the dirt in the face of that person is nocturnal. L gets stored in his mouth, smells bad breath, bacteria gets deposited in the mouth and teeth, all this dirt, bacteria, etc. goes into the stomach of the person by drinking Tea or Bed Tea. And are very harmful to health. 

In contrast, the person who wakes up in the morning and after consuming toothpaste (brush, brush, rinse), etc., consumes water, Tea, or Bed Tea, that person is always disease-free. That person's stomach is clean, he never gets constipation or another stomach disease. Due to which that person is always disease-free and he is always happy, happy, stress-free.

In today's modern times, a person who is intelligent gets up early in the morning and takes tea, snacks, after removing them from toothpaste (brush, brush, rinse), bath, worship, etc. 

It has been revealed in the survey of an organization that it has become a habit of many people that they get up early in the morning and are able to do daily routine only after consuming Tea or Bed Tea, bidi, tobacco, cigarette, etc. This habit has now become his weakness. Due to this habit, such people get many types of diseases after a long time, and even after using a lot of medicine, they are not right. 

The use of Tea or Bed Tea is very harmful to a person who has diabetes.

Do you know that tea also has many benefits and tea also has many disadvantages?

Benefits of Tea or Bed Tea

Tea contains caffeine and tannin. Due to which intake, agility in the human body gets filled up quickly.

Tea contains substances called amino acids that keep the brain calm and active.

Tea contains a substance called an antigen. Due to which the anti-bacterial capacity in the body increases.

The anti-oxidants found in tea help in keeping the immune system of the human body perfectly, which protects the body from diseases.

Consumption of tea reduces the speed of aging of human beings and it also prevents damage to the human body.

A substance called fluoride is also found in tea. Due to which the bones of your body become strong. Fluoride also helps prevent worms in your teeth.

In research conducted by many institutions, it has been found that the consumption of tea benefits in cancer, high cholesterol, allergies, kidney, and heart diseases.

Loss of Tea or Bed Tea

If you consume 3-4 cups of tea every day, then you may have acidity problems.

Tea contains substances called caffeine which is harmful to blood pressure. Caffeine increases your blood pressure and also makes you addicted to tea.

Consumption of tea in excess causes diseases like heart disease, diabetes, and increases body weight.

Due to the excessive consumption of tea, human digestion becomes weak, due to which he gets many types of diseases.

Excessive intake of tea has a very bad effect on your teeth. Tea also weakens your teeth.


Post a Comment

0 Comments