व्हाट्सएप चैनल क्या हैं | व्हाट्सएप चैनल फीचर्स क्या हैं | व्हाट्सएप चैनल का इस्तेमाल कैसे करें | व्हाट्सएप चैनल कैसे काम करता हैं | व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाये | WhatsApp Channel vs Telegram Channels | How to create WhatsApp channel in Hindi
आज
आप इस लेख के माध्यम से WhatsApp
Channels release date, How to use WhatsApp Channel, WhatsApp Channel remove, WhatsApp
Channels link, WhatsApp Channel list, WhatsApp Channel download, WhatsApp
Channel kaise hataye के बारे में विस्तारपूर्वक
जानकारी प्राप्त करेंगे.
व्हाट्सएप चैनल हिंदी में -
WhatsApp Channel in Hindi
विश्व के सबसे पॉपुलर व्हाट्सएप
मैसेजिंग ऐप ने व्हाट्सएप चैनल के नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया हैं.
व्हाट्सएप मैसेंजर के ब्रॉडकास्ट
फीचर्स को आप भलीभांति जानते होंगे जिसके द्वारा एक साथ 256 व्हाट्सएप यूज़र्स को टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, ऑडियो, पीडीएफ फाइल भेज सकते हैं. वहीँ व्हाट्सएप चैनल में आप अनलिमिटेड व्हाट्सएप यूज़र्स को ज्वाइन करा सकते हैं.
क्या
है व्हाट्सएप चैनल और व्हाट्सएप चैनल का प्रयोग
कैसे करें एवं व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जाता हैं के बारें में इस लेख
के द्वारा विस्तार से जानते हैं.
व्हाट्सएप चैनल की जानकारी हिंदी में - Whatsapp
Channel information in Hindi
लेख का नाम |
व्हाट्सएप चैनल क्या हैं |
प्रोग्राम का नाम |
व्हाट्सएप चैनल |
ऐप का नाम |
व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन |
कब घोषणा हुई |
13 सितम्बर
2023 |
कब लॉन्च हुआ |
13 सितम्बर
2023 |
किसने लॉन्च किया |
मेटा |
घोषणा किसने की |
मेटा सीईओ द्वारा |
किसने विकसित किया |
व्हाट्सएप (मेटा) |
किस प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगा |
आईओएस, एंड्राइड, विंडोज |
प्रतिस्पर्धा / प्रतियोगी |
टेलीग्राम |
किस डिवाइस पर काम करेगा |
स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप |
श्रेणी |
|
व्हाट्सएप लिंक |
https://www.whatsapp.com/ |
आधिकारिक वेबसाइट |
https://www.meta.com/ |
व्हाट्सएप चैनल क्या हैं - What are Whatsapp Channels in Hindi
व्हाट्सएप चैनल एक प्रकार का वन वे ब्रॉडकास्ट टूल हैं
जिसका उपयोग करके व्हाट्सएप चैनल एडमिन अपने फ़ॉलोवर को टेक्स्ट मैसेज, पीडीएफ
फाइल, वीडियो, ऑडियो फाइल, फोटो, स्टीकर्स और पोल को भेज सकता हैं. व्हाट्सएप चैनल
को टेलीग्राम चैनल और इंस्टाग्राम चैनल की तरह बनाया गया हैं जिसमे सब्सक्राइबर्स
और फ़ालोवर आपके मैसेज या फाइल पर केवल स्टीकर्स और इमोजी से रीएक्ट कर सकते हैं
आपको मैसेज नहीं भेज सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल पूर्ण रूप से पब्लिक होता हैं, जिसमे
जुड़े हुए सभी सब्सक्राइबर्स और फ़ॉलोवर आपके व्हाट्सएप चैनल में पोस्ट किये गए
मैसेज, फाइल को देख सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल की सबसे बड़ी खासियत हैं
कि इसमें सब्सक्राइबर्स का मोबाइल नंबर दिखाई नहीं देगा.
व्हाट्सएप चैनल फीचर्स आपके व्हाट्सएप
मैसेंजर एकाउंट के एक नए सेक्शन अपडेट्स टैब में दिखाई देगा. पहले व्हाट्सएप
मैसेंजर में जहाँ Status टैब होता था उसे हटाते हुए वहां अब
अपडेट्स टैब आ गया हैं, इसी अपडेट्स टैब में व्हाट्सएप स्टेट्स फीचर और व्हाट्सएप
चैनल फीचर्स को ऐड कर दिया गया हैं.
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाये - How to create WhatsApp Channel in Hindi
एंड्राइड डिवाइस और आईओएस डिवाइस पर
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाते हैं, की प्रक्रिया एक समान हैं. आप नीचे बताये गए स्टेप
बाई स्टेप प्रक्रिया की सहायता से बहुत आसानी से व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर सकते
हैं.
1 - सर्वप्रथम आप अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम
के अनुसार प्ले स्टोर अथवा ऐप स्टोर से व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन को अपडेट कर
लीजिये.
2 - अब व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप को ओपन
कीजिये.
3 - पहले जहाँ स्टेटस टैब होता था अब वहां
अपडेट्स टैब प्रदर्शित होगा. आप अपडेट्स टैब पर क्लिक कीजिये.
4 - अपडेट्स टैब पर क्लिक करने के बाद आपके
सामने Status,
Channels और Find
Channels विकल्प प्रदर्शित होगा.
5 - अब चैनल्स विकल्प के सामने प्लस आइकॉन
पर क्लिक कीजिये.
6 - आपके सामने Create
Channel और Find
Channels विकल्प प्रदर्शित होगा. आप Create Channel विकल्प क्लिक कीजिये.
7 - अब आपके सामने पॉपअप विंडो ओपन हो
जायेगा जिसमे व्हाट्सएप चैनल से सम्बंधित निर्देश लिखा होगा. निर्देश को
ध्यानपूर्वक पढ़कर Continue
बटन को क्लिक कीजिये.
8 - अब व्हाट्सएप चैनल का नाम एवं
व्हाट्सएप चैनल का विवरण लिखकर और प्रोफाइल फोटो अपलोड करके Create
Channel बटन क्लिक कीजिये.
9 - अब सफलतापूर्वक आपका व्हाट्सएप चैनल
क्रिएट हो गया हैं.
0 Comments