CoWIN App 2.0 क्या हैं हिंदी में, CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए कैसे Registration करें in Hindi
आज हम इस लेख के माध्यम से CoWIN App 2.0 क्या हैं हिंदी में, CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए Registration कैसे करें in Hindi (How to register
for COVID - 19 / Corona Vaccine on CoWIN
Web portal in Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.
Docters, Health Workers,
Police एवं सफाई कर्मचारियों के COVID - 19 / Corona
Vaccination के बाद दिनांक 01-03-2021 को Prime Minister श्री नरेन्द्र मोदी ने AIIMS, New Delhi में COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाकर प्रथम व्यक्ति बन गए हैं और इसी
के साथ चरण बद्ध तरीके से आम लोगों के लिए COVID - 19 / Corona Vaccination की शुरुआत कर दी हैं.
Central Government द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के आधार पर COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने हेतु आने वाले व्यक्तियों का Registration CoWIN Web Portal Official Website URL https://www.cowin.gov.in अथवा CoWIN Web Portal के COVID - 19 / Corona Vaccine Registration Official URL https://selfregistration.cowin.gov.in तथा Aarogya Setu App पर Free होगा, अर्थात् COVID - 19 / Corona
Vaccination (टीकाकरण) Registration हेतु नागरिकों को शुल्क नहीं देना होगा.
CoWIN App 2.0 क्या हैं हिंदी में (CoWIN Application 2.0 Kya
Hai in Hindi, What is CoWIN App 2.0 in Hindi)
अब हम CoWIN App 2.0 क्या हैं (CoWIN Application 2.0 Kya Hai in Hindi, What is CoWIN App
2.0) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
देश के Prime Minister श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के सबसे विशाल COVID - 19 / Corona Vaccination Program की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से कर दी हैं परन्तु CoWIN App Users को इसे Use करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
इन्ही दिक्कतों को दूर करके Ministry of Health &
Family Welfare - MoHFW (केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय) के National Health Portal ने CoWIN App का Latest Version CoWIN App
2.0
बनाया हैं.
CoWIN App 2.0 कब Launch किया गया हैं हिंदी में (When is CoWIN App 2.0 Launched
in Hindi)
अब हम CoWIN App 2.0 कब Launch किया गया हैं (When is CoWIN App
2.0 Launched, CoWIN App 2.0 Launch Date
in India) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
Central Government (भारत सरकार) ने CoWIN App का Latest Version CoWIN App 2.0 के नाम से 1 मार्च 2021 को प्रातः 09 बजे Launch किया हैं.
अर्थात् CoWIN App 2.0 Release Date in India 01- 03-2021 हैं.
यह
भी पढ़ें – Aarogya Setu App से COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Online Registration कैसे करें हिंदी में
COVID - 19 / Corona Vaccination
(टीकाकरण)
के लिए Age (उम्र) का निर्धारण किस तिथि से होगा
हिंदी में (From which date the age for
COVID - 19 / Corona Vaccination will be determined in Hindi)
अब हम COVID - 19 / Corona
Vaccination (टीकाकरण) के लिए Age (उम्र) का निर्धारण किस तिथि से होगा (From which date the age
for COVID - 19 / Corona Vaccination will
be determined) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
भारत सरकार ने COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Age (उम्र) के निर्धारण की तिथि 01-01-2021 तय की हैं.
आप अपनी Age (उम्र) की गणना 01-01-2021 से कीजियेगा.
यह
भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं
देखभाल करने के लिए आसान उपाय
COVID - 19 / Corona
Vaccination (टीकाकरण) के लिए कौन कौन सा पहचान पत्र / Documents चाहिये हिंदी में (Which Identity Card / Documents are required for COVID - 19
/ Corona Vaccination in Hindi)
अब हम COVID - 19 / Corona
Vaccination (टीकाकरण) के लिए कौन कौन सा पहचान
पत्र / Documents चाहिये (Which Identity Card / Documents are required for COVID
- 19 / Corona Vaccination) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
Central Government द्वारा निर्धारित Aadhaar Card, Driving
License, PAN Card, Voter Card, Passport, Health Insurance Smart Card, Bank Account / Post Office
Account Passbook, MGNREGA Job
Card, MP / MLA / MLC Identity Card, Government Employee Identity Card, National
Population Register – NPR Smart Card एवं Pension Order जैसे 12 फोटो पहचान पत्रों, Photo Identification Documents – ID में से किसी एक का प्रयोग COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए Register करने के लिए कर सकते हैं.
यह
भी पढ़ें - तरबूज का ज्यादा सेवन शरीर
के लिए हानिकारक हो सकता हैं
COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए कैसे Register करें हिंदी में (How to register for COVID
- 19 / Corona Vaccine in Hindi)
अब हम COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए कैसे Register करें (How to register for COVID - 19 / Corona Vaccine) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए कैसे Registration करें के लिए Central Government ने 3 तरीके बनाये हैं.
1 - Advance Self
Registration
2 – On-Site Registration
3 – Facilitated Registration
यह
भी पढ़ें - एक गिलास गुनगुना (गर्म) जल
(पानी) के 15 रामबाण फायदे गैस, कब्ज एवं पीरियड के दर्द से
हमेशा के लिए मुक्ति
Advance Self Registration
क्या हैं हिंदी में (What is Advance Self
Registration in Hindi)
अब हम Advance Self Registration क्या हैं (What is Advance Self
Registration) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
भारत सरकार ने Registration for Corona
Vaccination के लिए Advance Self Registration
की सुविधा प्रदान की हैं.
यदि आप Central Government द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) के लिए योग्य हैं तो आप CoWIN Web Portal Official
Website URL https://www.cowin.gov.in अथवा CoWIN Web Portal के COVID - 19 / Corona Vaccine Registration URL https://selfregistration.cowin.gov.in अथवा Aarogya Setu App की सहायता से Self Registration कर सकते हैं.
18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को CoWIN Web Portal Official
Website URL https://www.cowin.gov.in अथवा CoWIN Web Portal के COVID - 19 / Corona Vaccine
Registration URL https://selfregistration.cowin.gov.in अथवा Aarogya Setu App पर अनिवार्य
रूप से Registration करवाना होगा. वही 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को CoWIN
Web Portal अथवा Aarogya Setu App पर Online Registration करवाना अनिवार्य नहीं हैं.
On-Site Registration क्या हैं हिंदी में (What is On-Site
Registration in Hindi)
अब हम On-Site Registration क्या हैं (What is On-Site
Registration) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
भारत सरकार ने Registration for Corona
Vaccination के लिए On Site Registration की सुविधा प्रदान की हैं.
यदि आप Central Government द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति है और COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) के लिए योग्य हैं और आप CoWIN Web Portal Official
Website URL https://www.cowin.gov.in अथवा CoWIN Web Portal के COVID - 19 / Corona Vaccine Registration URL https://selfregistration.cowin.gov.in अथवा Aarogya Setu App की सहायता से Self Registration करने में असमर्थ हैं तो आप नजदीकी COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) Center - CVC
(COVID - 19 / Corona Vaccination
Center- CVC Near Me) पर जाकर Registration करवा सकते हैं.
इसके लिए आप भारत सरकार द्वारा निर्धारित
फोटो पहचान पत्रों, Photo Identification
Documents – ID में से किसी एक पहचान पत्र को ले जाना अनिवार्य हैं.
यह
भी पढ़ें - चाय, बेड टी ( चाय ) के फायदे और नुकसान
Facilitated Registration क्या हैं हिंदी में (What are Facilitated
Registration in Hindi)
अब हम Facilitated Registration क्या हैं (What are Facilitated
Registration) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
भारत सरकार ने Registration for Corona
Vaccination के लिए Facilitated Registration की सुविधा प्रदान की हैं.
इसमें ANM, ASHA, Health Workers, आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता एवं Self Help Groups की सहायता से एक निश्चित तिथि को Targeted Groups का Bulk Slot Registration करके COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) किया जायेगा.
यह
भी पढ़ें - घर पर मात्र 5 मिनट में हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका
CoWIN Web Portal 2.0 / Website पर COVID - 19 / Corona Vaccine के लिए कैसे Registration करें हिंदी में (How to register for COVID - 19 / Corona Vaccine on CoWIN Web Portal 2.0 / Website in Hindi)
अब हम CoWIN Web Portal 2.0 / Website पर COVID - 19 / Corona Vaccine के लिए कैसे Registration करें (How to register for COVID - 19 / Corona Vaccine on
CoWIN Web Portal 2.0 / Website) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
CoWIN Web Portal /
Website पर COVID - 19 / Corona Vaccine के लिए कैसे Register करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.
आइये Registration Process For COVID - 19 / Corona Vaccination in
Hindi के
बारें में जानते हैं.
1 - सबसे पहले आप How to Register Online on
CoWIN Web Portal के लिए अपने Smartphone / Desktop / PC
/ Laptop के Browser में CoWIN Web Portal Official Website URL https://www.cowin.gov.in को Open कीजिये.
2 - इसके बाद आप Register @ cowin.gov.in के लिए Register Yourself Option Click कीजिये.
आप CoWIN Web Portal के जरिये COVID - 19 / Corona Vaccine के लिए Register करने के लिए COVID - 19 / Corona Vaccine
Registration URL https://selfregistration.cowin.gov.in को भी Open कर सकते हैं.
3 - फिर आप अपना Mobile Number Enter कीजिये.
आप एक Mobile Number पर कुल 4 व्यक्तियों का COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) के लिए Registration करवा सकते हैं.
4 - इसके बाद आपके द्वारा Enter किये गए Mobile Number पर SMS द्वारा एक OTP आएगा, जिसे आप निर्धारित स्थान पर Enter करके Verify बटन Click कर दीजिये.
आप अपने किसी अन्य Family Member को COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) के लिए Register करने के लिए Add More Option Click कीजिये.
5 - इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आपके
सामने Vaccination (टीकाकरण) Registration Page Open हो जायेगा.
6 - अब आप Central Government द्वारा निर्धारित 12 प्रकार के फोटो पहचान पत्रों, Photo Identification
Documents – ID में से किसी एक को Select कीजिये.
7 - इसके बाद आप अपना Basic Detail जैसे Name, Gender, Date of Birth, Address Enter कीजिये.
यहाँ आप जो भी Basic Detail Enter कीजियेगा वह एकदम सही होना चाहियें, क्योंकि Registration प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप अपने Details को Edit / Change / Correction नहीं कर पाएंगे.
8 - फिर आपने जिस Photo पहचान पत्र को Select किया हैं, उसे Upload कीजिये.
9 - इसके बाद आपके सामने “क्या आपको पहले से कोई बीमारी हैं अथवा
नहीं?” लिखा आएगा. आप अपने अनुसार Option Select कर लीजिये.
वैसे Central Government ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को COVID - 19 / Corona Vaccination के लिए Permission दे दी हैं.
10 - फिर आप Registration बटन Click कीजिये. आपके सामने आपके द्वारा Enter की गई पूरी Detail Show होगी.
यह
भी पढ़ें - JioMart (जियो मार्ट) Distributor बनने के लिए Registration कैसे करे
11 - इसके बाद आपके सामने Option आएगा कि आप COVID - 19 / Corona Vaccine Government Hospitals
(Government Vaccination Centre) में अथवा Private Hospitals (Private Vaccination Centre) में लगवाना चाहते हैं. अपनी सुविधानुसार
Select कीजिये.
12 - फिर आपके सामने Anti
COVID - 19 / Corona Vaccine के प्रकार एवं Fee / Rate / Charge का Option आएगा. आप अपनी सुविधानुसार Select कीजिये.
13 - अब आप COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Appointment कैसे Book करे in Hindi के लिए Schedule Appointment Option Click कीजिये.
Schedule Appointment
Option में अपने State, District, Block एवं PIN Code की सहायता से नजदीकी COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) Center- CVC (COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) Center- CVC Near Me) पता करके Select कर लीजिये.
यह
भी पढ़ें - Covid – 19 ( Corona Virus ) Helpline Number
14 - इसके बाद आप Schedule Appointment
Option में Date एवं उपलब्धता Show होगी. आप अपनी सुविधानुसार Date Select करके Book बटन Click कर दीजिये.
यहाँ ध्यान दीजियेगा कि आप COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) Schedule Appointment को कभी भी Change कर सकते हैं.
15 - इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आपके
Register Mobile Number पर Vaccination Appointment का मैसेज आ जायेगा.
16 - CoWIN Web Portal / Website पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए Registration in Hindi Process पूरा होने के बाद आपको एक New Unik Health ID /
Reference ID मिलेगी.
अब आपका सफलतापूर्वक CoWIN Web Portal /
Website पर COVID - 19 / Corona Vaccine के लिए Registration in Hindi हो चुका हैं.
CoWIN App / CoWIN Website पर COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) से सम्बन्धी दी गई Guideline का एक बार अध्ययन अवश्य कर लीजिये.
CoWIN Web Portal / Website से Book Schedule Appointment को Change / Reschedule कैसे करें हिंदी में
अब हम CoWIN Web Portal / Website से Book Schedule Appointment को Change / Reschedule कैसे करें in
Hindi के
बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
COVID
- 19 / Corona Vaccination Schedule Appointment को Change / Reschedule की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.
1 – आप CoWIN Web Portal Official Website URL https://www.cowin.gov.in अथवा CoWIN Web Portal के COVID - 19 / Corona Vaccine
Registration URL https://selfregistration.cowin.gov.in Open कीजिये.
2 - फिर आप अपना Registerd
Mobile Number Enter कीजिये.
3 - आपके Registerd Mobile Number पर SMS के द्वारा OTP आएगा.
4 - OTP
को निर्धारित स्थान पर Enter
करके CoWIN Web Portal / Website Login कीजिये.
5 - इसके बाद आप जिस व्यक्ति का COVID
- 19 / Corona Vaccination Schedule
Appointment को Change
/ Reschedule करना चाहते हैं उस Registerd
व्यक्ति के नाम के सामने Action
Option को Click
कीजिये.
6 - अब आप COVID - 19 / Corona Vaccination Schedule Appointment को Change / Reschedule करके Save कर दीजिये.
यह भी पढ़ें – Airplane Mode / Flight Mode अथवा Phone Switch Off किये बिना Smartphone पर Incoming Calls कैसे रोकें हिंदी में
CoWIN Web Portal /
Website पर COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए Aadhaar Card के जरिये कैसे Registration करें हिंदी में (How to register for COVID
- 19 / Corona Vaccine through Aadhaar Card on CoWIN Web Portal / Website in
Hindi)
अब हम CoWIN Web Portal / Website पर COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए Aadhaar Card के जरिये कैसे Registration करें (How to register for COVID - 19 / Corona Vaccine through Aadhaar Card on CoWIN Web
Portal / Website) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
CoWIN Web Portal /
Website पर COVID - 19 / Corona
Vaccine के लिए कैसे Registration करें in Hindi भाग में बताई गए तरीके से आपको पूरी प्रक्रिया का पालन
करना हैं सिर्फ Government द्वारा निर्धारित किसी एक फोटो पहचान
पत्र, Photo Identification
Documents – ID Option में आप अपने Aadhaar Card / Aadhaar
Number का Detail Enter कर दीजियेगा.
इसके बाद की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताये गए
तरीके से होगी.
COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने के लिए Fees / Charge क्या हैं हिंदी में (What are the Fees / Charge
to get COVID - 19 / Corona Vaccine in Hindi)
अब हम COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने के लिए Fees / Charge क्या हैं (What are the Fees /
Charge to get COVID - 19 / Corona
Vaccine) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
Central Government ने COVID - 19 / Corona
Vaccination की प्रक्रिया को तेज गति से करने के लिए Government Hospitals (सरकारी अस्पताल) के साथ साथ Private Hospitals (निजी अस्पताल) को भी अनुमति प्रदान की
हैं.
जो व्यक्ति Government Hospitals
(Government Vaccination Centre) में COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाएगा उसे किसी भी प्रकार की Fees / Charge नहीं देनी होगी.
वहीँ जो व्यक्ति Private Hospitals
(Private Vaccination Centre) में COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाएगा उसे प्रति डोज़ Fees / Charge देनी होगी.
COVID - 19 / Corona Vaccine Rate in India
1 – सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड (Covishield
of Serum Institute of India Pvt. Ltd.)
राज्य सरकारों हेतु Corona
Vaccine Rate in India 300/- रुपये प्रति डोज़
निजी कोरोना वैक्सीन सेण्टर (Private
Corona Vaccine Center - CVC) हेतु Corona Vaccine Rate in India 600/- प्रति डोज़
2 – भारत बायोटेक की कोवाक्सिन (COVAXIN
of Bharat Biotech)
राज्य सरकारों हेतु Corona Vaccine Rate in
India 400/- रुपये प्रति डोज़
निजी कोरोना वैक्सीन सेण्टर (Private
Corona Vaccine Center - CVC) हेतु Corona Vaccine Rate in India 1200/- रुपये प्रति डोज़
COVID - 19 / Corona Vaccine Name in India
Serum
Institute of India Pvt. Ltd. COVID - 19 / Corona Vaccine Name - Covishield
Bharat
Biotech COVID - 19 / Corona Vaccine Name - COVAXIN
COVID - 19 / Corona
Vaccinated Certificate कैसे Download करे हिंदी में (How to download COVID -
19 / Corona Vaccinated Certificate in Hindi)
अब हम COVID - 19 / Corona
Vaccinated Certificate कैसे Download करे (How to download COVID - 19 / Corona Vaccinated
Certificate) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
COVID - 19 / Corona Vaccine
का दोनों डोज़ लग जाने के बाद आप COVID - 19 / Corona
Vaccinated Certificate Digi Locker अथवा Aarogya Setu App अथवा CoWIN App से Health ID / Reference ID की सहायता से free Download कर सकते हैं.
COVID - 19 / Corona
Vaccination से सम्बंधित Frequently Asked Question
(FAQ)
Question 1 – क्या COVID - 19 / Corona
Vaccination का Booking Slot Change कर सकते हैं?
Answer – आप COVID - 19 / Corona Vaccination (टीकाकरण) Booking Slot को कभी भी Change कर सकते हैं.
Question 2 – Android
Mobile से CoWIN Web Portal में पहचान पत्र कैसे जोड़ें?
Answer - आप Central Government द्वारा निर्धारित 12 फोटो पहचान पत्रों, Photo Identification
Documents – ID में से किसी एक का को Select कीजिये और आपने जिस Photo पहचान पत्र को Select किया हैं, उसे Upload कीजिये.
Question 3 - Corona
Vaccine के लिए Registration कैसे कराएं?
Answer - COVID – 19 Vaccine के लिए Registration कैसे करें के लिए ऊपर बताये गए तरीके का पालन कीजिये.
यह भी पढ़ें - Google Keen क्या है हिंदी में, Google Keen को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Google Keen और Pinterest में क्या अंतर हैं हिंदी में
Question 4 – CoWIN Web
Portal पर Personal Details कैसे Edit / Correct करें?
Answer - CoWIN Web Portal पर Personal Details Edit / Correct करने की सुविधा अभी नहीं हैं.
यह भी पढ़ें - यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा
Question 5 – Schedule
Appointment को कैसे Change करें?
Answer - COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने के लिए Schedule Appointment को Reschedule करने के लिए अपने Registerd Mobile Number एवं OTP द्वारा CoWIN Web Portal /
Website Login कीजिये और Covid-19 Vaccine के लिए Registerd व्यक्तियों के Name के सामने Action Option को Click कीजिये. अब आप यहाँ आवश्यक बदलाव कर सकते
हैं.
COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने के लिए Schedule Appointment को Reschedule आप सिर्फ 1 दिवस पहले तक ही करवा सकते हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने के लिए Registration कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.
आज के Article में आपने CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona Vaccine लगवाने के लिए कैसे Online
Registration करें in Hindi, CoWIN App 2.0 क्या हैं in Hindi, COVID - 19 /
Corona Vaccination (टीकाकरण) के लिए कौन कौन सा पहचान पत्र /
Documents चाहिये in Hindi, CoWIN Web Portal / Website से Book Schedule Appointment को Change / Reschedule कैसे करें in Hindi, How To Register For COVID-19 Vaccine in Hindi, How To Register On Co-WIN Portal in
Hindi
बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको CoWIN Web Portal पर COVID - 19 / Corona
Vaccine लगवाने के लिए Online
Registration कैसे करें in Hindi Full Information के
सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article CoWIN App 2.0 क्या हैं in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete