घर पर मात्र 5 मिनट में हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका – Ghar Par Matra 5 minute Mein Hand Sanitizer Banane ka Tarika


घर पर मात्र 5 मिनट में  हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका – Ghar Par Matra 5 minute Mein Hand Sanitizer Banane ka Tarika




घर पर मात्र 5 मिनट में  हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका – Ghar Par Matra 5 minute Mein Hand Sanitizer Banane ka Tarika

भारतदेश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से अधिकांश क्षेत्र में इस समय कोविड-19 (कोरोना वायरस) नामक एक संक्रामक महामारी फैली हुई हैं.  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने सभी नागरिकों को कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रामक महामारी से बचाव के लिए अतिआवश्यक सुझाव प्रदान किये हैं.

1 – कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रामक महामारी से बचाव हेतु प्रतिदिन आप अपने दोनों हाथों को लगभग 20 सेकंड तक नियमित रूप से साबुन अथवा हैण्डवाश से रगड़ रगड़ कर अवश्य धोएं.

2 – यदि साबुन अथवा हैण्डवाश से रगड़ रगड़ कर हाथ धोने में असुविधा हो तो एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य  करें।

3 - कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रामक महामारी से बचाव हेतु अपने चेहरे विशेषकर नाक मुंह, आंख को बार-बार गंदे हाथों से स्पर्श न करें ।

4 - कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रामक महामारी से बचाव हेतु अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों  पर यथा संभव न जाएँ ।

5 - कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रामक महामारी से बचाव हेतु बीमार व्यक्तियों से यथा संभव  दूरी बनाये रखें।

6 – यदि आप स्वयं में फ्लू जैसे यथा- सर्दी, जुखाम, खाँसी लक्षण प्रदर्शित हो रहे हो तो मास्क का प्रयोग करें।

7 – यदि आपको संदेह है कि आप कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित हैं तो स्वयं को अन्य लोगो से दूर रहते हुए सेल्फ-क्वॉरेन्टाइन कर लें।

8- अपने आस पास कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित व्यक्तियों कि जानकारी हेतु आप Arogyasetu App भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.

9- अन्य किसी सहायता हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.

कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रामक महामारी से बचाव हेतु प्रतिदिन आप अपने दोनों हाथों को लगभग 20 सेकंड तक नियमित रूप से साबुन अथवा हैण्डवाश से रगड़ रगड़ कर अवश्य धोएं. यदि साबुन अथवा हैण्डवाश से रगड़ रगड़ कर हाथ धोने में असुविधा हो तो एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य  करें।

क्योंकि SARS-CoV-2 नामक इस वायरस के वाह्य भाग की ओर एक पतली सी लेयर है जो कि लिपिड अर्थात् फैट एवं प्रोटीन द्वारा निर्मित होती है अतः 20 सेकंड तक नियमित रूप से साबुन अथवा हैण्डवाश से रगड़ रगड़ कर हाथों धुलते  हैं तो यह कोविड-19 (कोरोना वायरस)  समाप्त हो जाता है।

(नोट –अपनी उंगलियों के मध्य में एवं नाखूनों को भी अच्छी तरह से साफ़ करना लाभदायक है)

यदि आप ऐसे स्थान पर हैं जहाँ पर आपको साबुन, हैण्डवाश उपलब्ध नही हो पा रहा हैं तो वह पर अपने हाथों कि स्वच्छता एवं वायरस को समाप्त करने के लिए एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर की आवश्यकता पड़ेगी.

कोविड-19 (कोरोना वायरस)  को समाप्त करने के लिए  सामान्य हैण्ड सैनिटाइजर के स्थान पर Minimum 60 Percent एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाइजर होना अतिआवश्यक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 13 मार्च 2020 को इसेंशल कमॉडिटीज ऑर्डर 2020 को जारी कर दिया  हैजिसके अनुसार बाज़ार में विक्रय हेतु उपलब्ध एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर उच्च गुणवत्ता वाला हो.  इस स्थिति में यदि आपको बाज़ार में उच्च गुणवत्ता वाला एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है तो इसे आप अपने घर पर ही कम खर्च पर बना सकते हैं


एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर पर ही कम खर्च में बनाने कि सरलतम विधि

एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर पर बनाने हेतु आवश्यक सामग्री –

एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर पर बनाने हेतु मुख्यतः 3 विशेष सामग्री कि आवश्यकता होती है.

1. आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल- जिसे अस्पतालों में आपने अवश्य देखा होगा. आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल वह है, जिसे चिकित्सकों द्वारा  किसी व्यक्ति को इंजेक्शन लगाने से पूर्व चिकित्सकों द्वारा आपकी त्वचा को स्वच्छ करने हेतु कॉटन से जो तरल लगाते  हैं वही आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल है।  जिसे सामान्य भाषा में स्प्रिट भी कहते हैं. 

यह नीले रंग का तरल दवा की दुकानों में सामान्यतः उपलब्ध हो जाता है. आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल को क्रय करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल में  मात्रानुसार 99 परसेंट एल्कोहल होना चाहिए। एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर में ही निर्मित करने के लिए 3/4  मात्रा आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल की होनी चाहिए।


2. एलोवेरा जेल-एलोवेरा जेल एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर में नमी लाने के प्रयोग में आता है. अर्थात यह एलोवेरा जेल त्वचा से एल्कोहल को तत्काल सूखने से बचाव करता है। एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर में ही निर्मित करने के लिए 1/4  मात्रा एलोवेरा जेल की होनी चाहिए। यदि आप अपने घर में लगे एलोवेरा के पौधे से शुद्ध  जेल निकालकर उसका प्रयोग करना चाहे तो कर सकते हैं अथवा  बाज़ार में उपलब्ध एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं।




घर पर मात्र 5 मिनट में  हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका – Ghar Par Matra 5 minute Mein Hand Sanitizer Banane ka Tarika


3. एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर में खुसबू हेतु आप नींबू का रस अथवा लैवेंडर का तेल जैसा अन्य और कोई भी सुगंधित तेल प्रयोग में ला सकते हैं. जिसकी सहायता से एल्कोहल की गंध को कम किया जा सकता हैं। एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर में ही निर्मित करने के लिए 8 से 12 बूंद नींबू का रस, लैवेंडर का तेल जैसा अन्य और कोई भी सुगंधित तेल की आवश्यकता होगी।


घर पर मात्र 5 मिनट में  हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका – Ghar Par Matra 5 minute Mein Hand Sanitizer Banane ka Tarika


एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर में कैसे निर्मित करें 

एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर में निर्मित करते समय यह ध्यान रखें कि आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल एवं एलोवेरा जेल का अनुपात 2:1 हो, अर्थात  एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर में  3/4  मात्रा आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल एवं 1/4  मात्रा एलोवेरा जेल की मात्र हो। यह इसलिए आवश्यक हैजिससे एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर में कोविड-19 (कोरोना वायरस) को समाप्त करने हेतु आवश्यक minimum 66 percent आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल उपस्थित रहे.


एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर को घर में निर्मित करने का तरीका

किसी पात्र ( बर्तन ) में 3/4  मात्रा आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल एवं 1/4  मात्रा एलोवेरा जेल लें। तत्पश्चात 8 से 12 बूंद नींबू का रस अथवा लैवेंडर का तेल जैसा अन्य और कोई भी सुगंधित तेल मिलाएं।

इस मिश्रण को तब तक किसी स्पैचुला की सहायता से मिलाते रहे जब तक आईसोप्रॉपिल एल्कोहल अथवा रबिंग एल्कोहल एवं एलोवेरा जेल एक समान रूप से मिल न जाएं।

अब आपका एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं ,इसे आप किसी साफ़ बोतल में भर कर इस्तेमाल कर सकते हैं .


एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का अनुप्रयोग

यदि आप कभी भी किसी ऐसे स्थान जैसे - दरवाजे की सिटकनी, बस या ट्रेन या किसी भी वाहन का हैंडलस्विच अथवा लिफ्ट का बटन जिसे बहुत लोग स्पर्श करते हो के प्रयोग के बाद आप अपने दोनों हाथों को एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ़ कर लें.


एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर उपयोग के बाद सावधानी

एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद हाथों के अच्छी तरह सूखने तक किचन में अथवा किसी अन्य जगह पर आग से दूर रहे .




How to make Alcohol-Based Hand Sanitizer at home in just 5 minutes

In most of the states and union territories of India, a contagious epidemic called Covid-19 (Coronavirus) is spread at this time. The Union Ministry of Health and Family Welfare and the World Health Organization (WHO) have provided essential suggestions to all citizens for the prevention of the Covid-19 (Coronavirus) contagious epidemic.

1 - Covid-19 (Corona Virus) To prevent a contagious epidemic, you must wash both your hands every day for about 20 seconds by regularly rubbing with soap or handwash.

2- If there is discomfort in washing hands by rubbing with soap or handwash, then use alcohol-based hand sanitizer.

3 - Covid-19 (Coronavirus) To prevent a contagious epidemic, do not touch your face especially noses mouth, eyes with dirty hands repeatedly.

4 - Covid-19 (Coronavirus) Avoid extremely crowded places as much as possible to prevent contagious epidemics.

5 - Covid-19 (Coronavirus) Keep as far as possible from sick persons to prevent a contagious epidemic.

6 - If you are showing symptoms of flu-like cold, cold, cough, then use a mask.

7 - If you suspect that you are infected with Covid-19 (Coronavirus), then self-quarantine yourself while staying away from other people.

8- For the information of people infected with Covid-19 (Coronavirus) near you, you can also download the Arogyasetu App on your mobile.

9. For any other assistance, you can also contact the Helpline Numbers issued by the Government of India.

Covid-19 (Corona Virus) To prevent a contagious epidemic, you must wash both your hands every day for about 20 seconds by regularly rubbing with soap or handwash. If there is discomfort in washing hands by rubbing with soap or handwash, alcohol-based hand sanitizer must be used.

Because there is a thin layer on the outer side of this virus called SARS-CoV-2, which is produced by lipids, ie fat, and protein, so it rubs the hands by rubbing it regularly with soap or handwash for 20 seconds. -19 (coronavirus) is eliminated.

(Note - It is beneficial to clean the middle of your fingers and nails as well)

If you are in a place where you are not able to get soap, handwash then alcohol-based hand sanitizer will be required to clean your hands and eliminate the virus.

In order to eliminate Covid-19 (Coronavirus), it is essential to have a Minimum 60Percent of alcohol-based hand sanitizer in place of a normal hand sanitizer. The Union Ministry of Health and Family Welfare has issued the Essential Commodities Order 2020 on 13 March 2020, according to which alcohol-based hand sanitizer available for sale in the market should be of high quality. In this situation, if you cannot find a high-quality alcohol-based hand sanitizer in the market then you can make it at your home at a low cost.


The simplest method to make alcohol-based hand sanitizer at home for less cost

Ingredients required to make alcohol-based hand sanitizer at home

To make an alcohol-based hand sanitizer at home, mainly 3 special ingredients are required.

1. Isopropyl alcohol or rubbing alcohol - which you must have seen in hospitals. Isopropyl alcohol or rubbing alcohol is that which isopropyl alcohol or rubbing alcohol, which is the liquid that doctors use to cleanse your skin before doctors inject a person. Which is also called spirit in common language. This blue colored liquid is commonly available in chemists. While purchasing isopropyl alcohol or rubbing alcohol, make sure that the isopropyl alcohol or rubbing alcohol should contain only 99% alcohol. To manufacture alcohol-based hand sanitizer at home, a 3/4 quantity of isopropyl alcohol or rubbing alcohol should be used.


2. Aloe vera gel- Aloe vera gel is used to bring moisture in an alcohol-based hand sanitizer. That is, this aloe vera gel protects the skin from the immediate drying of alcohol. To manufacture alcohol-based hand sanitizer indoors, 1/4volume should be of aloe vera gel. If you want to remove the pure gel from the aloe vera plant in your home and use it, you can also use aloe vera gel available in the market.


3. You can use any other fragrant oil like lemon juice or lavender oil for fragrance in an alcohol-based hand sanitizer. With the help of which the smell of alcohol can be reduced. To make alcohol-based hand sanitizer at home, to 12 drops of lemon juice, lavender oil, and any other aromatic oil will be required.


Step by step instructions to make alcohol-based hand sanitizer at home

When manufacturing alcohol-based hand sanitizer in house, keep in mind that the ratio of isopropyl alcohol or rubbing alcohol and aloe vera gel is 2: 1, ie an alcohol-based hand sanitizer, 3/4 volume isopropyl alcohol or rubbing alcohol and 1/4 quantity of aloe vera. Should be of jail only. This is necessary so that alcohol-based hand sanitizers contain a minimum of 66 percent isopropyl alcohol or rubbing alcohol required for the elimination of Covid-19 (Coronavirus).


Step by step instructions to make alcohol-based hand sanitizer at home

Take 3/4 quantity of isopropyl alcohol or rubbing alcohol and 1/4 quantity of aloe vera gel in a vessel. Then add 8 to 12 drops of lemon juice or any other aromatic oil like lavender oil.

Continue mixing this mixture with the help of a spatula until the isopropyl alcohol or rubbing alcohol and aloe vera gel are mixed uniformly.

Now your alcohol-based hand sanitizer is ready to be used, you can fill it in a clean bottle.


Application of alcohol-based hand sanitizer

If you ever use a place like - door latch, bus or train or any vehicle handle, switch or lift button which many people touch, then you can use both your hands well with alcohol-based hand sanitizer. Clear with


Caution after alcohol-based hand sanitizer use

After using alcohol-based hand sanitizer, keep away from the fire in the kitchen or anywhere else until the hands dry well.


Post a Comment

0 Comments