यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा

 

यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका  Smartphone तेज चलने लगेगा

यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका  Smartphone तेज चलने लगेगा 

आज के समय में अधिकांश लोगों के पास Smartphone हैं. जिसमे Smartphone Hang होने की समस्या सबसे ज्यादा होती हैं. जिसके कारण Smartphone Users Smartphone Hang होने से सबसे ज्यादा परेशान होते हैं.

कई Smartphone Users ऐसे हैं जिनके Smartphone में Apps (एप्लीकेशन) देर से खुलने की समस्या होती हैं.

अक्सर जब आप खाली समय में अपने Smartphone पर कोई Video देखते हैं अथवा कोई Game खेलते हैं तब आपका Smartphone Hang होने लगता हैं. जिसके कारण Smartphone Users को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ Best Trick बताएँगे, जिसको प्रयोग करके आप Smartphone Hang होने की समस्या से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) अब आपका Smartphone खुद नाम लेकर बताएगा कि किसका कॉल या मैसेज रहा हैं, Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) क्या हैं और इसे कैसे Use करें हिंदी में


1 - सर्वप्रथम आप अपने Smartphone के Setting Option पर tap करके Software Update Option पर जाइये.

फिर Software Update Option में ऑटो डाउनलोड ओवर वाई-फाई (Download over Wi-Fi) अथवा किसी अन्य तरह से भी होने वाले Auto Download Option को Off कर दीजिये.

2 - इसके बाद आप अपने Smartphone के Setting Option में Accounts and Backup Option पर tap कीजिये.

Accounts and Backup Option पर tap करने के बाद आपको अपने Smartphone की Screen पर एकदम नीचे की तरफ Auto Sync Data का Option दिखाई देगा.

इस Auto Sync Data Option को Off कर दीजिये.

Auto Sync Data Option को Off करने से आपके Smartphone में Instaal App (एप्लीकेशन) Sync होने हेतु Internet का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - इस ट्रिक की सहायता से आप WhatsApp (व्हाट्सएप्प) Messenger पर वर्षों पुराने भेजे गए मैसेजों को भी बहुत आसानी से सभी के लिए Delete (Delete For Everyone) कर सकते हैं


3 - फिर आप अपने Smartphone में Play Store पर tap करके Play Store के Setting Option पर tap कीजिये.

Play Store के Setting Option पर tap करने के बाद आपके सामने Auto-update Apps और Don't Auto-Update Apps का Option दिखाई देगा.

आप Don't Auto-Update Apps Option पर tap करके On कर दीजिये.

इससे आपके Smartphone में Install Apps (एप्लीकेशन) Auto Update नहीं हो पाएंगे.

4 – आप अपने Smartphone के Navigation Option में Reset बटन पर tap करके Smartphone के Background में चल रहे Apps (एप्लीकेशन) को Close All Option पर tap करके बंद कर दीजिये.

इससे आपके Smartphone में Instaal Apps (एप्लीकेशन) Background में चलना बंद हो जायेंगे और आपके Smartphone की RAM Free रहेगी.

यह भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं कि Facebook Messenger App (फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन) में एक Secret Inbox भी होता हैं


5 – यदि आपके Smartphone में कोई ऐसा Apps (एप्लीकेशन) Instaal हैं जिसका आप प्रयोग करते हो.

उस अनुपयोगी Apps (एप्लीकेशन) को Uninstaal कर दीजिये.

इससे आपके Smartphone की Memory Free हो जाएगी और आपका Smartphone तेज चलने लगेगा.

6 – आप अपने Smartphone के Home Screen अनावश्यक Icon को हटा दीजिये.

कैश Memory को भी थोड़ी थोड़ी देर में खाली कर दीजिये.

7 - आप अपने Smartphone में Store अनावश्यक फाइलों को भी Delete कर दीजिये.

यह भी पढ़ेंइस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपके स्मार्टफोन का लॉक खुला रहने के बाद भी कोई भी आपके स्मार्टफ़ोन को प्रयोग नहीं कर पायेगा


8 - आप अपने Smartphone के Setting Option में जाकर About Phone Option पर tap कीजिये.

इसके बाद आप Software Information Option पर tap कीजिये.

Software Information Option पर tap करने के बाद आपके सामने Build Number Option दिखाई देगा.

आप इस Build Number Option को 7 – 8 बार tap कीजिये.

इसके बाद आपके सामने Smartphone का Developer Option Open हो जायेगा.

Developer Option Open हो जाने के बाद आप Background Process Limit Search Option पर tap कीजिये.

Background Process Limit का अर्थ हैं कि आपके Smartphone के Background में जो Process चल रही होती हैं, आप उसकी कितनी  Limit Fix करना चाहते हैं.

Background Process Limit Search Option पर tap करने के बाद आप No Background Process Limit Option पर tap करके On कर दीजिये.

यह भी पढ़ें  यदि आप पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या स्मार्टफोन को बेच चुके हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आप अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं


9 - आपके Smartphone के Developer Option में ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल एवं विंडो एनिमेशन स्केल Option होता हैं.

आप इन दोनों ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल एवं विंडो एनिमेशन स्केल Option पर tap करके Off कर दीजिये.

यह भी पढ़ें - भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India – SBI) Debit Card / ATM Card घर बैठे करे आसानी से Block,  Debit Card / ATM Card Block कैसे करे

Post a Comment

0 Comments