Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं

 

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं

सरकारी विद्यालयों की अस्थिर शिक्षा प्रणाली को सही करने के लिए केंद्र सरकार ने National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) प्रारंभ की हैं.

NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत लगभग 42 Lakh अध्यापकों को National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

अब आप NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) एवं Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) से सम्बंधित निम्न प्रश्नों के बारें में जानना चाहते होंगे कि

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) क्या हैं?

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Full Form क्या हैं?

Nishtha  का अर्थ क्या हैं? (What is Meaning of Nishtha)

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) के फायदे (Benefits of Nishtha  App) क्या हैं?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Free में कैसे Download करें?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Smartphone में कैसे Setup करें?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) में कैसे Registration करें?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Registration Process क्या हैं?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को कैसे Use (इस्तेमाल) करे?

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) के Features क्या हैं?

NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के Features क्या हैं (Features of NISHTHA Teacher Training Scheme) क्या हैं?

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) एवं Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) से सम्बंधित उपरोक्त सभी प्रश्नों का उत्तर आप इस लेख की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) क्या हैं (What is NISHTHA Teacher Training Scheme in Hindi)

अब हम NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) क्या हैं in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

सरकारी विद्यालयों की अस्थिर शिक्षा प्रणाली को सही करने के लिए केंद्र सरकार ने National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) प्रारंभ की हैं.

NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत लगभग 42 Lakh अध्यापकों को Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् दिए गए विशेष प्रशिक्षण में अध्यापक को स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, अध्यापक द्वारा बच्चों को रुचिकर तरीके से पढ़ाने का तरीका एवं अध्यापकों के द्वारा बच्चों में सीखने की ललक पैदा करना सिखाया जायेगा.

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के द्वारा अध्यापकों को बच्चों को प्रभावशाली तरीके से पढ़ाने, जिससे बच्चे अच्छी तरह से विषय को समझ सके एवं अध्यापक बच्चों का बेहतर ढंग से बौद्धिक विकास कर सकें का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् ब्लॉक स्तर पर सभी अध्यापकों का Registration कर लिया जायेगा. अध्यापकों को स्वयं NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) Online Registration नहीं करवाना होगा.

यह भी पढ़ें - Instagram Reels क्या है और इसे Free में कैसे Download करें, Instagram Reels को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Instagram Reels कैसे Create करें पूरी जानकारी


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (Nishtha  App Kya Hai in Hindi - What is Nishtha  App in Hindi)

अब हम National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या हैं (Nishtha  App Kya Hai in Hindi - What is Nishtha  App in Hindi) in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

National Council of Educational Research and Training  - NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने अध्यापकों को NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् विशेष प्रशिक्षण देने हेतु National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Launch किया हैं.

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु क्षमता निर्माण Program के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते  हैं.

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) प्रशिक्षण, समर्थन तंत्र एवं निगरानी हेतु एक बहुत ही मजबूत Management Information System – MIS Portal हैं.

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) के द्वारा अध्यापकों की प्रतिदिन की शैक्षणिक गतिविधियों के बारें में सूचना ली जाएगी एवं अध्यापकों को Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) के द्वारा नवीनतम सूचना भी प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें - Google Keen क्या है हिंदी में, Google Keen को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Google Keen और Pinterest में क्या अंतर हैं हिंदी में


Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Full Form क्या हैं

अब हम Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Full Form क्या हैं in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

National Council of Educational Research and Training  - NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने अध्यापकों को NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् विशेष प्रशिक्षण देने हेतु Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Launch किया हैं.

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) का Full Form National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement App हैं.

यह भी पढ़ें - यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Free में कैसे Download करें

अब हम National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Free में कैसे Download करें in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) का अभी सिर्फ Android Version ही Launch किया गया हैं. Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Service पूरी तरह से निःशुल्क हैं.

यदि आपके Smartphone का Operating System एंड्राइड (Android) हैं तो आप Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Google Play Store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं.

National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) एंड्राइड (Android) App (एप्लीकेशन) Free डाउनलोड Link – Download

यह भी पढ़ें - Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) अब आपका Smartphone खुद नाम लेकर बताएगा कि किसका कॉल या मैसेज रहा हैं, Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) क्या हैं और इसे कैसे Use करें हिंदी में


Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) में कैसे Registration करें, Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Smartphone में कैसे Setup करें, Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Registration Process क्या हैं

अब हम Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) में कैसे Registration करें, Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Smartphone में कैसे Setup करें, Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) Registration Process क्या हैं in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - सर्वप्रथम आप अपने Smartphone में Instaal Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Open कीजिये.

2 - अब Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) आपसे कुछ Permission मांगेगा. सभी Permission को Allow कर दीजिये.

3 - अब आपके सामने कुछ Icon Show होंगे. इन Icon में से Web Portal Icon को tap कर दीजिये.

4 - अब Web Portal के Page में Right Side में ऊपर की तरफ 3 क्षैतिज Line का Icon दिखाई देगा. इस Icon को tap कर दीजिये.

5 - Icon को tap करने के बाद आपके सामने Login का Option दिखाई देगा. इस Login Option को tap कर दीजिये.

6 - अब अपनी Email ID को दर्ज कीजिये.

7 - अब आपका Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) में Registration हो गया हैं.

8 - Registration प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको Email ID पर आपका User ID मिल जायेगा.

Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) पर Login करने के लिए आपका Password “Password@123” होगा. यह Password सभी अध्यापकों को मिलता हैं. इसे आप बाद में Change भी कर सके हैं.

यह भी पढ़ें - इस ट्रिक की सहायता से आप WhatsApp (व्हाट्सएप्प) Messenger पर वर्षों पुराने भेजे गए मैसेजों को भी बहुत आसानी से सभी के लिए Delete (Delete For Everyone) कर सकते हैं


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को कैसे Use (इस्तेमाल) करे

अब हम National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को कैसे Use (इस्तेमाल) करे in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) पर प्रशिक्षण हेतु Upload Free Module को पढ़ने के लिए आप Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) पर User ID एवं Password की सहायता से Login कर लीजिये.

2 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) पर Login करने के बाद आपके सामने Course Content का Option दिखाई देगा. इस Course Content के Option को tap कर दीजिये.

3 - अब आपके सामने प्रशिक्षण हेतु PDF Format में ढेर सारे Course Content दिखाई देंगे. आप हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में Upload Free Module को Select करके Course Content को पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं कि Facebook Messenger App (फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन) में एक Secret Inbox भी होता हैं


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के Features क्या हैं (Features of NISHTHA Teacher Training Scheme) क्या हैं हिंदी में

अब हम National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के Features क्या हैं (Features of NISHTHA Teacher Training Scheme) क्या हैं in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् सभी अध्यापकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.

2 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों के द्वारा विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उठाये जा रहे कदमों के बारें में बताया जायेगा.

3 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को Artificial Inteligence के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा.जिसका प्रयोग पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को बदलने में करेंगे.

4 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को योग का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

5 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को Library, Youth Club, Eco Club एवं Kitchen Garden के बारें में भी जानकारी दी जाएगी.

6 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को पर्यावरण से सम्बंधित जानकारियाँ दी जाएँगी.

7 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को हिंदी भाषा, English भाषा, सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

8 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को छात्रछात्राओं की परेशानी अथवा समस्या समझने का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

9 - National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) के अंतर्गत् अध्यापकों को यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी अथवा समस्या हैं तो उनकी परेशानी अथवा समस्या को दूर करने के लिए काउंसलिंग भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें)


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) के फायदे (Benefits of Nishtha App) क्या हैं हिंदी में

अब हम National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) के फायदे (Benefits of Nishtha App) क्या हैं in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से छात्रछात्राओं के सीखने के तरीके में सुधार होगा.

2 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से विद्यालय हेतु शैक्षिक एवं प्रशासनिक नेतृत्व प्रदान करने में अप्रत्याशित परिवर्तन दिखाई देगा.

3 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से विद्यालय का माहौल सक्षम एवं समृद्ध हो जायेगा.

4 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से विद्यालय का वातावरण सुरक्षित एवं स्वस्थ हो जायेगा.

5 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से अध्यापक प्रथम स्तरीय काउंसलर के रूप में छात्रछात्राओं के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक जरूरतों के प्रति अधिक उत्तरदायी एवं सतर्क हो जायेंगे.

6 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता अध्यापक शिक्षक गतिविधि आधारित अधिगम को अपनाएंगे.

7 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता अध्यापक प्रशिक्षित होकर कला का प्रयोग करने लगेंगे.

8 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से छात्रछात्राओं में नवीनता एवं रचनात्मकता की बढ़ोत्तरी होगी.

9 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से School Based Assessment (स्कूल आधारित मूल्यांकन) के द्वारा सीखने की क्षमता विकसित होगी.

10 - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) की सहायता से शिक्षण सीखने एवं मूल्यांकन करने में सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़ेंइस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपके स्मार्टफोन का लॉक खुला रहने के बाद भी कोई भी आपके स्मार्टफ़ोन को प्रयोग नहीं कर पायेगा


National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य क्या हैं

अब हम National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य क्या हैं in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

1 - शिक्षकों के द्वारा सभी परिस्थितियों में छात्रों को सफल होने एवं उनकी सहायता करना सिखाना NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य हैं.

2 - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक को प्रशिक्षित करना हैं.

3 - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य अध्यापक द्वारा विषयों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके से पढ़ाने का प्रशिक्षण देना हैं.

4 - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच में खेल खेल में पढाई कराना हैं.

5 - NISHTHA Teacher Training Scheme (निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण योजना) का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का वातावरण स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाना हैं.


यह भी पढ़ें  यदि आप पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या स्मार्टफोन को बेच चुके हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आप अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं

यह भी पढ़ें - Punjab National Bank- PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (What is PNB One App), PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे

 

 

Post a Comment

0 Comments