यदि आप पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या स्मार्टफोन को बेच चुके हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आप अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं

 

यदि आप पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या स्मार्टफोन को बेच चुके हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आप अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं

यदि आप पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या स्मार्टफोन को बेच चुके हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आप अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं

यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर रहे हैं या आप अपने पुराने स्मार्टफोन को बेचने जा रहे हैं तो आप अपने स्मार्टफोन का डेटा Delete जरुर कर दीजिये.

यह भी पढ़ें - JioMeet (जियो मीट) क्या हैं , JioMeet (जियो मीट) को कैसे Use करें, JioMeet (जियो मीट) की पूरी जानकारी


यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन से Exchange कर चुके हैं या आप अपने पुराने स्मार्टफोन को बेच चुके हैं और आपने अपने स्मार्टफोन का डेटा Delete नहीं किया हैं तो घबराने की जरुरत नहीं हैं. अब आप इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करके अपने पुराने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं.

आप अपने स्मार्टफोन का डेटा Offline और Online दोनों तरीकों से Delete कर सकते हैं. Online तरीका उस समय सबसे ज्यादा काम आता हैं जब आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Web क्या हैं हिंदी में और कंप्यूटर (डेस्कटॉप) पर कैसे काम करता हैं, WhatsApp Web Version का प्रयोग कैसे करें, WhatsApp Web (web.whatsapp.com) के बारे में जानकारी


स्मार्टफोन का डेटा Offline तरीके से Delete करने की प्रक्रिया  

स्मार्टफोन का डेटा Offline तरीके से Delete करने की प्रक्रिया में आपका स्मार्टफोन आपके पास होना चाहिये. 

इस प्रक्रिया में आप अपने अपने स्मार्टफोन के डेटा का Backup ले लीजिये. 

यदि आपके स्मार्टफोन में Photo, Vedio, Song, PDF Files हैं तो इन सभी Files को आप किसी अन्य Device में Save कर लीजिये. 

यह भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे


आपके स्मार्टफोन में Store Contact Number को आप अपनी Email से Sink कर लीजिये. अब आप अपने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं. 

आप अपने स्मार्टफोन को निम्न प्रक्रियाओं का पालन करते हुए Format कर सकते हैं.

सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन के Settings Option को tap करके ओपन कीजिये.

अब आप Security Option को tap करके Backup & Reset ऑप्शन को tap कीजिये.

यह भी पढ़ें - Google Meet (गूगल मीट) क्या हैं? Google Meet (गूगल मीट) App & Gmail को कैसे इस्तेमाल करें ? Google Meet (गूगल मीट) के फायदे


इसके बाद आप Erase All Data Or Factory Reset Option को tap कीजिये.

Erase All Data Or Factory Reset Option को tap करते ही आपसे स्मार्टफोन का Password पूछेगा.

इसके बाद आप जैसे ही Password डालकर Ok करेंगे आपके स्मार्टफोन का डाटा Delete होना शुरू हो जायेगा.

थोड़े समय के बाद आपके स्मार्टफोन का डाटा Delete होने के बाद आपका स्मार्टफोन Automatic Switch Off होकर Automatic Switch On हो जायेगा.अब आपका स्मार्टफोन Format हो चुका हैं और आपके स्मार्टफोन का डेटा पूर्ण रूप से Delete हो चुका हैं.

यह भी पढ़ेंइस स्मार्ट ट्रिक काप्रयोग करने से आपके स्मार्टफोन का लॉक खुला रहने के बाद भी कोई भी आपकेस्मार्टफ़ोन को प्रयोग नहीं कर पायेगा


स्मार्टफोन का डेटा Online तरीके से Delete करने की प्रक्रिया 

स्मार्टफोन का डेटा Online तरीके से Delete करने की प्रक्रिया में आपका स्मार्टफोन आपके पास होना अनिवार्य नहीं हैं. यदि आपका स्मार्टफोन आपके पास नहीं हैं तब भी आप Online तरीकें से अपने स्मार्टफोन का डेटा Delete कर सकते हैं.

Online तरीका उस समय सबसे ज्यादा काम आता हैं जब आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता हैं.

आप अपने स्मार्टफोन को निम्न प्रक्रियाओं का पालन करते हुए Format कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं कि Facebook Messenger App (फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन) में एक Secret Inbox भी होता हैं


सर्वप्रथम आप किसी अन्य स्मार्टफोन, लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप पर Browser को Open कर लीजिये.

फिर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप के Browser पर https://www.google.com/android/find Address को टाइप करके Enter बटन दबाकर Open कर लीजिये.

फिर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप के Browser के दूसरे Tab में आप अपनी वही Gmail Id को Login कर लीजिये जो आपके स्मार्टफोन में Login थी.

अब आपको Play Sound, Secure Device एवं Erase Device का Option दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें - JioMart (जियो मार्ट) क्या है (JioMart Kya Hai) - JioMart (जियो मार्ट) से सामान ऑनलाइन आर्डर कैसे करे


आपको स्मार्टफोन का डेटा Delete करने के लिए Erase Device के Option पर tap करना होगा.

Erase Device के Option पर tap करने के बाद पुनः आपको एक बार और Erase Device पर tap करना पड़ेगा.

अब आपको अपनी Gmail Id का Password डालकर Enter बटन tap कर होगा.

कुछ समय की प्रक्रिया के बाद आपके स्मार्टफोन का डेटा Delete हो जायेगा.

यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह हैं कि यह प्रक्रिया तभी काम करेगी जब आपके स्मार्टफोन का भी Internet On होगा.

यह भी पढ़ें WhatsApp App से JioMart  (जियो मार्ट) पर आर्डर कैसे करें,  WhatsApp App से Smartphone द्वारा JioMart  (जियो मार्ट) पर आर्डर Book करने  की सुविधा


Post a Comment

0 Comments